ड्वाइट डेविड आइज़नहावर

ड्वाइट डेविड आइज़नहावर (1890 - 1969) संयुक्त राज्य अमरीका के 34 वें राष्ट्रपति। इन्होंने 1911 में सेना में प्रवेश किया और निरन्तर उन्नति करते चले गए। पहले महयुद्ध में भी इन्होंने भाग लिया और दूसरे महायुद्ध के समय तो ये विख्यात जनरल ही हो गए थे। दूसरे महायुद्ध से पहले ही 1935 में जनरल मैक आर्थर ने आइज़नहावर को फिलिप्पाइंस में सेना का उपपरामर्शदाता नियुक्त कर दिया था। दूसरे महायुद्ध में जनरल आइज़नहावर ने ब्रिटिश और अमरीकी सेनाओं का उल्लेखनीय संचालन किया।

ड्वाइट डेविड आइज़नहावर

कार्य काल
१९५३ – १९६१

जन्म
राजनैतिक पार्टी रिपब्लिकन
धर्म ईसाई
ड्वाइट डेविड आइज़नहावर
ड्वाइट डेविड आइज़नहावर

युद्ध से लौटने के बाद आइज़हावर अमरीका में अत्यंत लोकप्रिय हो गए थे। और जब वे न्यूयार्क सिटी में पहुँचे तब करीब 40 लाख जनता ने उनका स्वागत किया। 1955 के चुनाव में आइज़नहावर रिपब्लिकन (प्रजातंत्रीय) दल की ओर से अमरीका के प्रेसिडेंट चुन लिए गए। दूसरी बार भी वे वहाँ के प्रेसिडेंट चुने गए। उनक विशेष प्रयास अधिक से अधिक पश्चिमी मित्रराष्ट्रों को रूस के मुकाबले प्रबल बनाना रहा है जिससे शक्ति के संतुलन के फलस्वरूप विश्व में शांति बनी रहे।

अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग में भी इन्होंने काफी काम किया। 1953 में पेश किए गए नर्श डे के प्रस्ताव को भी इन्होंने पास किया था। आइज़नहावर ने 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में घोषित किया।.

इन्हें भी देखें

Tags:

द्वितीय विश्वयुद्धपहला विश्व युद्धसंयुक्त राज्य अमेरिका

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनआतंकवादउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमकालीराजनाथ सिंहहिन्दू वर्ण व्यवस्थाक्रिकबज़उदारतावादज्योतिष एवं योनिफलमार्क्सवादहिन्दू विवाहविवाह (2006 फ़िल्म)किशोर कुमारक्रिया (व्याकरण)आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०हरित क्रांतिस्त्री जननांगहिन्दू पंचांगसंस्कृतिव्यंजन वर्णशिरडी साईं बाबाविज्ञापनये रिश्ता क्या कहलाता हैमहादेवी वर्माबुद्धिस्वर वर्णकाव्यशास्त्रसंज्ञा और उसके भेदपरशुरामबांके बिहारी जी मन्दिरआर्थिक विकासआरती सिंहदिनेश कार्तिकउपसर्गकिन्नरभारत की पंचवर्षीय योजनाएँराज्यशून्यकल्याण, महाराष्ट्रपानीपत का प्रथम युद्धचोल राजवंशनिकाह हलालालोकसभा अध्यक्षसोनिया गांधीछत्तीसगढ़असदुद्दीन ओवैसीद्विवेदी युगअर्थशास्त्र (ग्रन्थ)राम मंदिर, अयोध्यामध्यकालीन भारतअरस्तुसर्वाधिकारवादगुणसूत्रमहामन्दीबोइंग 747भारतीय राष्ट्रवादक़ुरआनध्रुव राठीमानव का विकासइंस्टाग्रामराजस्थानदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठनमहाजनपदसिख धर्मभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतनवरोहणशिक्षाजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रसंयुक्त राज्य के राष्ट्रपतियों की सूचीमनोविज्ञानउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरनीति आयोगकल्कि 2898 एडीकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहिंदी साहित्य🡆 More