टेलिविज़न और रेडियो धारावाहिक

टेलिविज़न धारावाहिक या रेडियो धारावाहिक ऐसी नाटकीय कथा को कहते हैं जिसे किश्तों में विभाजित कर के उन किश्तों को टेलिविज़न या रेडियो पर एक-एक करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक या किसी अन्य क्रम के अनुसार प्रस्तुत किया जाता है। इन्हें अंग्रेज़ी व कई अन्य भाषाओं में साबुन नाटक या सोप ऑपेरा (soap opera) कहा जाता है क्योंकि ऐसे रेडियो धारावाहिकों को शुरू में प्रॉक्टर एंड गैम्बल, कोलगेट-पामोलिव और लीवर ब्रदर्स जैसी साबुन बनाने वाली कम्पनियों के सौजन्य से पेश किया जाता था। इन धारावाहिकों को टी वी सीरियल (TV serial) या टी वी शृंखला भी कहते हैं।

टेलिविज़न और रेडियो धारावाहिक
१९५६ में अमेरिकी टेलिविज़न पर चल रहे 'वैलियंट लेडी' (बहादुर महिला) धारावाहिक का एक दृश्य

टेलिविज़न व रेडियो धारावाहिकों का एक अहम तत्व उनकी कहानियों का अनंत चलता हुआ विस्तार होता है, जिसमें मुख्य कथाक्रम के अन्दर नई कहानियाँ आरम्भ होती है और फिर कई कड़ियों के दौर में विकसित होती हैं और फिर अंजाम पर पहुँचती हैं। कई ऐसी कहानियाँ एक-साथ चल सकती हैं और धारावाहिक लिखने-बनाने वाले अक्सर इनका रुख़ दर्शकों की बदलती रुचियों और भावनाओं के अनुसार बनाते जाते हैं। इसी तरह कहानी में मोड़ देकर उन पात्रों की भूमिका बढ़ा दी जाती है जो दर्शकों की रूचि रखें और उन्हें अक्सर निकाल दिया जाता है जिनमें दर्शकों को दिलचस्पी कम हो। भारत में 'हम लोग', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'ससुराल गेंदा फूल', 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और सीआईडी जैसे धारावाहिक बहुत सफल रहे हैं। १९८० के दशक में पाकिस्तान के 'धूप किनारे' और 'तन्हाईयाँ' जैसे धारावाहिक भी सफल रहे और भारत में भी देखे गए। अमेरिका का 'गाइडिंग लाईट' (Guiding Light) नामक धारावाहिक १९३७ में रेडियो पर शुरू हुआ, १९५२ में टेलिविज़न पर स्थानांतरित हुआ और फिर २००९ में जाकर बंद हुआ - कुछ स्रोत इसे विश्व का सबसे लम्बे चलने वाला धारावाहिक बताते हैं।

1970 के दशक के अंत में दूरदर्शन पर दो धारावाहिक शुरू हुए थे जिन्हें भारत के पहले धारावाहिकों का दर्जा दिया गया था। इनके नाम थे 'अशान्ति शान्ति के घर' जिसमें आगा और नादिरा ने मुख्य भूमिकायें निभाईं थीं एवं 'लड्डू सिंह टैक्सी ड्राइवर' जिसमें 'पेंटल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

अंग्रेज़ी भाषादूरदर्शनरेडियो

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अरविंद केजरीवालभोजपुरी भाषास्वामी विवेकानन्दआंद्रे रसेलजाटवघनानन्दमारवाड़ीनमाज़पंचायतआल्हाकोठारी आयोगरोहित शर्मासांवरिया जी मंदिरपठानकोटरामायण (टीवी धारावाहिक)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहासवाराणसीसाथ निभाना साथियारामदेवप्रदूषणबद्रीनाथ मन्दिरबहुजन समाज पार्टीहनु मानआदमलाल सिंह चड्ढाकोशिकाखाद्य शृंखलाभारतीय शिक्षा का इतिहासट्विटरवाक्य और वाक्य के भेदभारत के राजनीतिक दलों की सूचीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानशनि (ग्रह)लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीवल्लभ भाई पटेलजम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्रियों की सूचीयोद्धा (2023 फ़िल्म)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानपृथ्वी दिवसरामदेव पीरदूधख़िलाफ़त आन्दोलनकिशोर अपराधस्वस्तिवाचनझारखण्ड के जिलेभारतीय राजनीतिक दर्शनविष्णुधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीराजा राममोहन रायभारतीय राष्ट्रवादकुंडली भाग्यआरती सिंहपुराणलोक सभामीणागणेशहिन्दी साहित्य का इतिहाससंयुक्त राज्य अमेरिकाआर्य समाजनवनीत कौरब्राह्मणस्त्री जननांगरवि तेजाकेन्द्र-शासित प्रदेशअनुवादतारक मेहता का उल्टा चश्मासंविधानरीति कालप्राचीन भारतमहादेवी वर्माकलारीमा लागूशिक्षासपना चौधरीप्रत्ययप्राचीन भारतीय शिक्षाबाड़मेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रजियो🡆 More