टाइटेनियम: धातु

टाइटेनियम एक मजबूत धातु है। इस तत्व का सबसे पहले सन् 1791 में ग्रेटर ने पता लगाया तथा सन् 1795 में क्लापराथ ने इसका नाम टाइटेनियम रखा। इसके मुख्य खनिज इलमिनाइट तथा रुटाइल हैं। दूसरे खनिज स्थुडोब्रुकाइट, (Fe4 (TiO4) 3), एरीजोनाइट, (Fe2 (TiO3)3), गाइकीलाइट (MgTiO3) तथा पायरोफेनाइट, (MnTiO3) इत्यादि हैं

टाइटेनियम / Titanium
रासायनिक तत्व
टाइटेनियम: गुणधर्म, उपयोग, इन्हें भी देखें
रासायनिक चिन्ह: Ti
परमाणु संख्या: 22
रासायनिक शृंखला: संक्रमण धातु
टाइटेनियम: गुणधर्म, उपयोग, इन्हें भी देखें
आवर्त सारणी में स्थिति
टाइटेनियम: गुणधर्म, उपयोग, इन्हें भी देखें
अन्य भाषाओं में नाम: Titanium (अंग्रेज़ी), Титан (रूसी), チタン (जापानी)

धातु के क्लोराइड के वाष्प को द्रवित सोडियम के ऊपर से पारित करने पर, अथवा पोटासियम के साथ अवकरण से, अथवा धातु के हेलोजन लवण या ऑक्साइड के कैल्सियम, मैग्नीशियम या ऐल्यूमिनियम द्वारा अवकरण से यह धातु प्राप्त होती है। बुसे (सन् 1853) ने पोटासियम टाइटेनेट, सोडियम सल्फेट और सल्फयूरिक अम्ल के विद्युद्विच्छेदन द्वारा सफेद टाइटेनियम प्राप्त किया था। यह दुनिया की सबसे मजबूत धातुअओं में एक है।

गुणधर्म

यह लोहे जैसी धातु है। इसका आपेक्षिक घनत्व 3.49 से 3.59 तक तथा द्रवणांक लगभग 2,000 सें0 है। यह हवा में स्थायी है, परंतु 1,200 डिग्री सें0 ताप तक गरम करने पर टाइटेनियम ऑक्साइड, (TiO2), बनता है हैलोजन सरलता से इस धातु को आक्रांत करते हैं। फ्लोरीन सबसे आसानी से तथा आयोडीन देर में और ऊँचे ताप पर आक्रांत करता है। यह नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, बोरॉन तथा सल्फर से ऊँचे ताप पर क्रिया करके नाइट्राइड, फॉस्फाइड, बोराइड तथा सल्फाइड बनाती है। हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल इसको सरलता से आक्रांत करते हैं। ऑक्सीकारक पदार्थ जैसे पोटासियम क्लोरेट, पोटासियम परमैंगेनेट इत्यादि, की इस पर बड़ी तीव्रता से क्रिया होती है।

ताँबे के साथ यह क्यूप्रोटाइटेनियम, चाँदी के साथ आरजेंटोटाइटेनियम एवं ऐल्यूमिनियम के साथ कई प्रकार की मिश्रधातुएँ, जैसे (Al3Ti2) ऐ4टाइ (Al4Ti) और (Al3Ti) बनता है।

इसके सब लबण पानी में टूट जाते हैं। अम्लीय विलयन में हाइड्रोजन पेराँक्साइड, (H2O2), डालने से नारंगी रंग उत्पन्न होता है। अवकारक पदार्थ, जैसे जिंक अथवा टिन, की उपस्थिति में सल्फ्यूरिक अम्ल में टाइटेनियम के लवण नीला अथवा बैंगनी रंग देते हैं। ऐलिज़रिन सल्फोनिक अम्ल टाइटेनियम के लवणों के साथ बैंगनी रंग देते हैं।

टाइटोनियम 2, 3 तथा 4 संयोजकतावाले लवण बनाता है। जैसे (Ti F3), (Ti F4), (Ti Cl2), (Ti Cl3), (Ti Cl4), (Ti Br2), (Ti Br4), (Ti I2), (Ti I3), (Ti I4), (Ti2 S3), (Ti2 SO4), Ti2(SO4)3 तथा (Ti (SO4)2, (TiO2) से तरह तरह के टाइटेनेट, जैसे (K2 Ti3 O7), (Zn3 Ti4 O7), (Mn2 TiO4), (CoTiO3) इत्यादि बनते हैं।

टाइटेनियम बहुत से संकीर्ण यौगिक भी बनाता है और इस गुण में जिरकोनियम, हाफ्नियम तथा थोरियम से बहुत मिलता है। इसके द्विलवण भी अधिक संख्या में मिलते हैं। इसके मुख्य संकीर्ण यौगिक ऐमाइन तथा ऑक्सीजन युक्त पदार्थ, चीलेट, ऑक्सैलेट, कैटीकोल तथा हैलोजेन इत्यादि हैं।

उपयोग

इसकी मिश्रधातुएँ बड़े महत्व की हैं और लोहस और अलोहस धातुओं के शोधन में काम आती हैं। इसके यौगिक कागज, कपड़ा, चमड़ा, ऊन इत्यादि रँगने तथा चीनी मिट्टी के बरतनों पर लुक करने के काम आते हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

टाइटेनियम गुणधर्मटाइटेनियम उपयोगटाइटेनियम इन्हें भी देखेंटाइटेनियम सन्दर्भटाइटेनियम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

कल्याण, महाराष्ट्रनीतीश कुमाररश्मिका मंदानाहड़प्पाविज्ञानविष्णु सहस्रनामप्लासी का पहला युद्धबृहस्पति (ग्रह)जनजातिचंद्रशेखर आज़ाद रावणसुबृत पाठकखतनाराहुल गांधीसोनिया गांधीसिकंदरलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीराशियाँलोकतंत्रजय जय जय बजरंग बलीअभिषेक शर्माकभी खुशी कभी ग़मसिख धर्ममताधिकारमुसलमानसंयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्थामतदानकोठारी आयोगदेवनागरीसामाजीकरणहल्दीघाटी का युद्धध्रुवस्वामिनी (नाटक)राधाहिन्दूकामाख्या मन्दिरसट्टाशिरडी साईं बाबाअलाउद्दीन खिलजीआत्महत्या के तरीकेउत्तर प्रदेश विधान सभाअश्वत्थामानितिन गडकरीविश्व के सभी देशकरीना कपूरदिल चाहता हैपुराणविवाहन्यूटन के गति नियमभारत के घोटालों की सूची (वर्ष के अनुसार)फिरोज़ गांधीकृष्णा अभिषेककृषिअमिताभ बच्चनएडेन मार्कराममानव भूगोलभक्ति कालनीम करौली बाबाब्राह्मणराजस्थान का इतिहाससिंधु घाटी सभ्यतादैनिक भास्करदिल तो पागल हैयदुवंशओशोशास्त्रीय नृत्यभूगोलओम जय जगदीश हरेराष्ट्रीय शिक्षा नीतिवैष्णो देवी मंदिरगुरु गोबिन्द सिंहआयुष शर्मारूसअटल बिहारी वाजपेयीसाम्यवादमहेंद्र सिंह धोनीभारत में लैंगिक असमानताभागवत पुराणभगत सिंहभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रगाँव🡆 More