आँधी

आँधी मौसम से संबंधित धटना है जिसमें तेज़ हवाओं के के साथ धूल और गुबार उड़ कर दृश्यता को कम कर देते हैं। कभी कभी आँधी झंझावाती और चक्रवाती तूफानों के पहले हिस्से को भी कहा जाता है जिसमें वर्षा नहीं होती है। गर्मियों में चलने वाली आँधियाँ आमतौर पर तापमान के बढ़ने की वजह से हवा का दवाव कम होने के कारण आती हैं। इस हवा के दवाव को संतुलित करने के लिए ठंडी जगह से ज्यादा दवाव वाली हवा तेजी से गर्म जगह की तरफ बढ़ने लगती है, जो अपने साथ धूल भी लेकर आती है जो आगे जाकर आँधी का रूप ले लेती है।

आँधी
आँधी के पास आने का एक दृश्य, टैक्सास, 1935 में ली गयी तस्वीर

संदर्भ

Tags:

ग्रीष्म ऋतुचक्रवाततापमानतूफ़ानधूलमौसमवर्षाहवा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भागवत पुराणचोल राजवंशमगध महाजनपदजनजातिख़रबूज़ाकामायनीक़ुतुब मीनारसंधि (व्याकरण)भुगतानकुछ कुछ होता हैऋतुराज गायकवाड़उज्जैनभारतेन्दु हरिश्चंद्रराजनयभारत में धर्मयूट्यूबधर्मसमाजबारहखड़ीमहाराष्ट्र दिवसगोदावरी नदीशशांक सिंहवर्साय की सन्धिबिहारजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रकारकपृथ्वी सावनमक का दरोगाकश्मीरा शाहभारतीय संविधान सभागुरु गोबिन्द सिंहसाईबर अपराधप्राचीन भारतदिल चाहता हैराधाभारतीय संसदमानव लिंग का आकारइन्दौरचंद्रशेखर आज़ाद रावणभाषापानीपत का तृतीय युद्धप्रदूषणअक्षय कुमारमैं हूँ नामिचेल स्टार्कए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामफ़तेहपुर सीकरीकामाख्याभूमिहारबवासीरयात्रावृत्तांतकालभैरवाष्टकबृजभूषण शरण सिंहबड़े मियाँ छोटे मियाँचैटजीपीटीसमाजशास्त्रऋषिकेशनर्मदा नदीशब्दकोशजन गण मनआदर्श चुनाव आचार संहिताबिहार जाति आधारित गणना 2023गुजरातआर्थिक विकासमध्यकालीन भारतमूल अधिकार (भारत)उपसर्गआयुर्वेदलोकसभा अध्यक्षसमासभारत के चार धामभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरणद्वितीय विश्वयुद्धहजारीप्रसाद द्विवेदीकामाख्या मन्दिरधर्मो रक्षति रक्षितःसहजनअन्य पिछड़ा वर्ग🡆 More