अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प

2015 नेपाल भूकंप क्षणिक परिमाण परिमाप पर 7.8 या 8.1 तीव्रता का भूकंप था, जो 25 अप्रैल 2015 सुबह 11:56 स्थानीय समय में घटित हुआ था। भूकंप का अधिकेंद्र लामजुंग, नेपाल से 38 कि॰मी॰ दूर था। भूकंप के अधिकेंद्र की गहराई लगभग 15 कि॰मी॰ नीचे थी। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। भूकंप में कई महत्त्वपूर्ण प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर व अन्य इमारतें भी नष्ट हुईं। सन् 1934 के बाद पहली बार नेपाल में इतना प्रचंड तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिसमें 8,000 से अधिक मौतें हुईं और 2,000 से अधिक घायल हुए हैं। भूकंप के झटके चीन, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। नेपाल के साथ-साथ चीन, भारत और बांग्लादेश में भी लगभग 250 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। भूकंप की वजह से एवरेस्ट पर्वत पर हिमस्खलन आ गया, जिससे 17 पर्वतारोहियों के मृत्यु हो गई। काठमांडू घाटी में यूनेस्को विश्व धरोहर समेत कई प्राचीन एतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुँचा है। 18वीं सदी में निर्मित धरहरा मीनार पूरी तरह से नष्ट हो गई। अकेले इस मीनार के मलबे से 200 से ज्यादा शव निकाले गए।

2015 नेपाल भूकम्प
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प is located in नेपाल
काठमांडू

काठमांडू
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प
नेपाल में भूकम्प का केन्द्र
तारीख 25 अप्रैल 2015 (2015-04-25)
शुरु होने का समय 6:11:26 यूटीसी
परिमाण 7.8 Mw, 8.1 Mw
गहराई 15.0 किलोमीटर (9 मील)
अधिकेन्द्र स्थान 28°09′54″N 84°43′30″E / 28.165°N 84.725°E / 28.165; 84.725 84°43′30″E / 28.165°N 84.725°E / 28.165; 84.725
प्रकार उत्क्रम भ्रंश
प्रभावित देश या इलाके नेपाल
उत्तर भारत
तिब्बत, चीन
बांग्लादेश
पाकिस्तान
कुल क्षति $3 -3.5 अरब का सीधा नुकसान
अधि. तीव्रता IX एमएम (प्रचंड)
बाद के झटके 6.6 एमw२५ अप्रैल को 12:30 बजे
6.7 एमw २६ अप्रैल को 12:54 पर
हताहत ८१२६ मृत्यु
१८९४६ घायल

भूकंप के बाद के झटके 12 मई, 2015 तक भारत, नेपाल, चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व पड़ोसी देशों में महसूस किए जाते रहे।

प्लेट विवर्तनिकी

अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प 
हिमालय क्षेत्र में प्लेट विवर्तनिकी का नक्शा।

नेपाल का भूभाग धरती के अंदर हिन्द-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट के यूरेशियाई प्लेट से टकराने की जगह; जिससे हिमालय पर्वत का निर्माण हुआ था। वह दक्षिणी सीमा पर स्थित है। यहाँ धरती के अंदर टेक्टोनिक प्लेटों के विस्थापन की गति लगभग १.८ इंच प्रति वर्ष है। भूकंप के परिमाप, स्थिति और परिस्थितियों से पता चलता है कि भूकंप का कारण मुख्य प्लेट के खिसकने की वजह से हुई। भूकंप की तीव्रता इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि इसका उद्गम काठमांडू के पास था, जो कि काठमांडू बेसिन में है; जहाँ भारी मात्रा में अवसादी शैल स्थित है।

भूकम्प की शुरुआत

अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प 
भूकम्प और बाद के झटकों का नक्शा।

इस भूकंप का उद्गम स्थल लामजुंग नेपाल से लगभग ३४ कि॰मी॰ दक्षिण-पूर्व में धरती के अंदर लगभग ९ कि॰मी॰ की गहराई में था। चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा इसकी शुरुआती तीव्रता ८.१ तक मापी गई। संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण द्वारा इसकी तीव्रता ७.५ फिर ७.९ तक मापी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नेपाल के काठमांडू से ८० कि॰मी॰ दूर दो प्रचंड तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, पहला ७.९एमw और दूसरा ६.६एमw के परिमाप का था। भूकंप के अभिकेंद्र से सबसे नज़दीकी शहर ३५ कि॰मी॰ दूर भरतपुर, नेपाल था। २ तीव्र झटकों के बाद लगभग ३५ से ज्यादा कम तीव्रता (4.5mw) वाले झटके (आफ्टर शॉक) आते रहे। जब भूकंप आया; तब एवरेस्ट पर्वत पर सैकड़ों पर्वतारोही चढ़ाई कर रहे थे। भूकंप के तीव्र कम्पन की वजह से बर्फ की विशाल परतें खिसकने लगी और भूस्खलन शुरू हो गया, जिसमें १७ से ज्यादा पर्वतारोहियों के मारे जाने की खबर है। नेपाली अधिकारियों के अनुसार बर्फ की विशाल चट्टानें नीचे की तरफ तेजी से गिरती रहीं, जिसकी वजह से एवरेस्ट का बेस कैंप तबाह हो गया और ३७ से ज्यादा लोग घायल हो गए।

तीव्रता

अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प 
नेपाल के भूकम्प की तरंगों का मानचित्र

संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण के जालपृष्ठ (वेबसाइट) के क्या आपने महसूस किया (डिड यू फील इट) खंड पर मिली प्रतिक्रियाओं के अनुसार काठमांडू में भूकंप की तीव्रता ९ (प्रचंड) तक थी। भूकंप के झटके पड़ोसी देश भारत के विभिन्न राज्यों जैसे कि बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, उडीसा, आँध्र प्रदेश, कर्नाटकगुजरात तक महसूस किए गए। इसका असर भारत की राजधानी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। दीवारों में छोटी-मोटी दरारें उडीसा व केरल के कोचीन तक पाई गईं। पटना में तीव्रता ५ (मध्यम) थी। क्या आपने महसूस किया; पर मिले जवाबों के अनुसार ढाका, बांग्लादेश में तीव्रता ४ (हल्की) थी। भूकंप के झटके अभिकेंद्र से १,९०० कि॰मी॰ दूर तिब्बत और चेंगडू चीन में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान और भूटान से भी कम तीव्रता वाले झटकों के महसूस किए जाने की खबरें थी।

प्रभाव व जनहानी

मौतें घायल स्त्रोत
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  नेपाल 8019 18019
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  भारत 78 560
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  चीन 25 383
अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  बांग्लादेश 4 200
कुल > 8126 > 18946

८ मई, २०१५ तक के आँकड़ों के अनुसार नेपाल में ८ हज़ार से ज्यादा लोग मारे गए और दोगुना से ज्यादा घायल हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने बताया नेपाल में लगभग १०,००० लोग मारे गए हैं।

भूकंप से एवरेस्ट पर्वत पर हिमस्खलन शुरू हो गया। बर्फ की विशाल चट्टानों के तेजी से गिरने की वजह से एवरेस्ट आधार शिविर पर कम से कम १७ लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टुकड़ी ने पर्वत के आधार शिविर से १८ शव निकाले हैं। गूगल कंपनी के अभियंता डान फ्रेडिनबर्ग; जो कि ३ अन्य सहकर्मियों के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे थे, भी मृतकों में शामिल हैं। भूकंप आने के समय पर्वत पर लगभग ७०० से १,००० लोगों के होने का अनुमान था, जिसमें से कम से कम ६१ लोगों के घायल होने और न जाने कितने लोगों के गायब या ऊँचाई पर फँसे होने की संभावना है। एवरेस्ट पर्वत भूकंप के अभिकेंद्र से लगभग २२० कि॰मी॰ दूर पूर्व में है।

खराब मौसम की वजह से बाधित होने से पहले हेलिकॉप्टर द्वारा किए गए राहत और बचाव कार्य से २२ बुरी तरह घायल लोगों को नज़दीक के फेरिक गाँव में स्थित अस्पताल ले जाया गया। फेरिक पर्वतारोहियों के लिए ठहरने का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है, जहाँ स्थायी व स्वयंसेवी लोगों द्वारा एक अस्पताल चलाया जाता है। पूर्वाह्न में एक हेलिकॉप्टर द्वारा और भी कई पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर पहले शिविर; जो कि मुख्य शिविर से ऊपर है, से निकाला गया। यहाँ अभी-भी लगभग १०० पर्वतारोही पहले और दूसरे शिविर से नीचे की तरफ सुरक्षित नहीं उतर पा रहे थे।

अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प 
भूकम्प से पहले एतिहासिक धरहरा मीनार का चित्र।

बाद के झटके

उसी क्षेत्र में 6.7 Mw का एक बड़ा झटका २६ अप्रैल, २०१५ को 12:45 NPT (07:09 UTC) बजे फिर आया, जिसका अभिकेंद्र कोडारी, नेपाल के 17 कि॰मी॰ (56,000 फीट) दक्षिण में था। बाद के झटकों से एवरेस्ट पर्वत पर फिर से एवलान्च आए और भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। पहले झटके के कुछ ही देर बाद नेपाल में ५Mw का दूसरा बड़ा झटका महसूस किया गया।

यू॰एसजीएस के क्रियाविधि पर आधारित जिओ गेटवे के नजदीकी भ्रंष (फॉल्ट लाइन) और बाद के झटकों की जगह के एक मॉडल से पता चलता है कि भ्रंश 11° गहराई पर 295° पर टकराते हुए ५० कि॰मी॰ चौड़ा, १५० कि॰मी॰ लंबा था और नीचे की तरफ ३ मी॰ तक खिसका था। संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार बाद के ये झटके १० कि॰मी॰ नीचे से आए थे।

२६ अप्रैल, २०१५

बाद के ये झटके बिहार में भी 26 अप्रैल, 2015 को 12:30 (IST) और 22:50 (IST) बजे महसूस किए गए। इसे सबसे तीव्र भूकंप मानते हुए एजेंसी ने नेपाल में आने वाले महीनों में ३० से ज्यादा झटके आने की संभावना व्यक्त की है।

१२ मई, २०१५

१२ मई, २०१५ को दिन में १२ बजकर ३९ मिनट पर एक बार फिर ७.४ के परिमाण का भूकंप आया। बजकर 9 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर फिर भूकंप का झटका आया। इसकी तीव्रता 4.4 थी। भूकंप के ३ अभिकेंद्रों में से २ नेपाल व १ अफगानिस्तान में हैं। नेपाल में इसकी तीव्रता ज्यादा है। नेपाल में एक केंद्र की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 और दूसरे की 6.2 मापी गई है। नेपाल के कोडारी में भूकंप का केंद्र जमीन से 18 कि॰मी॰ नीचे था। वहीं, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है। इन झटकों के बाद दिल्ली और कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा रोक दी गई है।

राहत व बचाव कार्य

नेपाली सेना के लगभग ९०% जवानों को राहत व बचाव कार्य में तुरंत लगा दिया गया साथ ही देश के अन्य भागों से स्वयँसेवकों ने भी राहत व बचाव कार्य की कमान संभाल ली। बारिश और खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा था। इमारतों के गिरने, भूस्खलन और संचार सुविधाओं के चरमराने की वजह से राहत व बचाव कार्यों में बाधा आती रही।

देश और सरकारें

  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  अल्जीरिया — झिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार अल्जीरिया ने ७० राहत व बचाव कर्मियों को दवाओं, खाद्द सामग्री व अन्य सामान के साथ नेपाल भेजा है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  ऑस्ट्रेलिया — की विदेश मंत्री जूली बिशप ने नेपाल भूकम्प पीडितों के लिये तुरंत ५० लाख AUD जीवन रक्षक सामान के साथ भारी मदद की घोषणा की है। जिसमें २५ लाख AUD ऑस्ट्रेलिया की गैर सरकारी संस्थाओं को, २० लाख सयुंक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाओं के लिये व ५ लाख ऑस्ट्रलियाई रेड क्रॉस को जारी किये हैं।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  बांग्लादेश — प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर बेहद दुःख व्यक्त करते हुए बाँग्लादेश की वायुसेना का एक हर्क्युलीज़ विमान १० टन राहत सामग्री के साथ नेपाल भेजा है। इसमें टेंट, खाद्द पदार्थ, सूखा भोजन, पानी, कंबल, ६ सैन्य चिकित्सकीय टीमें और अपने विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। जहाज सभी सामान व अधिकारियों को नेपाल में उतारकर ५० बांग्लादेशी नागरिकों जिसमें फुटबाल टीम, महिला व बच्चे शामिल हैं को लेकर वापस ढाका जा चुका है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  भारत —एक संपूर्ण राहत व बचाव अभियान कार्यक्रम जिसका कूट नाम ऑपरेशन मैत्री है शुरु करके भारत आपदा के वक्त प्रतिक्रिया करने वाला पहला देश था। सिर्फ पंद्रह मिनट के अंदर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शीर्ष अधिकारियो व मंत्रियों की एक बैठक बुलाई और राहत व बचाव कार्यों को शुरू करने व राष्ट्रीय बचाव दल की टुकडियों को नेपाल भेजने के निर्देश दिये। दोपहर तक भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा की १० टुकडियाँ जिसमें ४५० अधिकारी व तमाम खोज़ी कुत्तों के साथ नेपाल पहुंच गये थे। दस अन्य भारतीय वायुसेना के विमान राहत व बचाव कार्य के लिये काठमांडू पहुंच गये। भूकम्प के तुरंत बाद सहायता भेजते हुए भारत ने ४३ टन राहत सामग्री, टेंट, खाद्द पदार्थ नेपाल भेजे। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष सुशील कोइराला से फोन पर बात की और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। भारतीय थल सेना ने एक मेजर जनरल को राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा व संचालन के लिये नेपाल भेजा। भारतीय वायुसेना ने अपने इल्यूशिन आइएल-७६ विमान, सी-१३० हर्क्युलीज़ विमान, बोईंग सी-१७ ग्लोबमास्टर यातायात वायुयान and एम आई १७ हेलिकॉप्टरों को ऑपरेशन मैत्री के तहत नेपाल के लिये रवाना किया। लगभग आठ एमाई १७ हेलिकॉप्टरों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिराने के काम में लगाया गया।. देर शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक भारतीय वायु सेना ने ६०० से ज्यादा भारतीय नागरिकों को नेपाल से सुरक्षित निकाला। दस उडानें जो रविवार के लिये तैयार थीं सेना के चिकित्सकों, चलायमान अस्पतालों, नर्सों, दवाइयों, अभियाँत्रिकी दलों, पानी, खाद्द पदार्थ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा की टुकडियों, कम्बल, टेंट व अन्य जरूरी सामान लेकर नेपाल पहुंचें।
    • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हर नेपाली के आँसू पोंछने की बात कही। भारतीय सेना के एक पर्वतारोही दल ने एवरेस्ट के आधार शिविर से १९ पर्वतारोहियों के शवों को बरामद किया और ६१ फंसे हुए पर्वतारोहियों को बाहर निकाला। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर एवरेस्ट पर्वत पर बचाव अभियान के लिये २६ अप्रैल की सुबह पहुंच गये थे। भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने ६ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दलों को अगले ४८ घंटों में नेपाल भेजने की घोषणा की। उन्होने यह भी कहा कि जो वायुयान नेपाल भेजे जा रहे हैं वो सिर्फ भारतीय ही नहिं बल्की विदेशी नागरिकों को भी निकालने में लगाये जायेंगे। रविवार की शाम तक भारत ने ५० टन पानी, २२ टन खाद्द सामग्री और २ टन दवाइयाँ काठमांडू भेजीं। लगभग १००० और एनडीआरएफ़ के जवानों को बचाव अभियान में लगाया गया। सडक मार्ग से भारी संख्या में भारतीय व विदेशी नागरिकों का नेपाल से निकलना जारी था। सोनौली और रक्सौल के रास्ते फंसे हुए भारतीयों व विदेशियों को निकालने के लिये सरकार ने ३५ बसों को भारत-नेपाल सीमा पर लगाया। भारत ने फंसे हुए विदेशियों को सद्भाव वीज़ा जारी करना शुरू कर दिया था और उन्हे वापस लाने के लिये सडक मार्ग से कई सारी बसें और एम्बुलेंस भेजना शुरू कर दिया था। भारतीय रेलवे ने राहत अभियान के तहत १ लाख पानी की बोतलें भारतीय वायुसेना की मदद से नेपाल भेजीं।रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बाद में ट्वीट करते हुए लिखा की रोज़ाना १ लाख पानी की बोतलें नेपाल भेजने के उपाय किये जा रहे हैं। एयर इंडिया ने नेपाल को उडान भरने वाली अपनी सभी उडानों के टिकट किराये में भारी घटोत्तरी कर दी। एयर इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपनी सभी उडानों में यथासंभव राहत सामग्री भी ले जायेगी। सोमवार सुबह तक भारतीय वायुसेना ने १२ विमानों की मदद से २००० भारतीय नागरिकों को नेपाल से बाहर निकाल लिया था। भारतीय थल सेना के अनुसार उसकी १८ टुकडियाँ राहत व बचाव कार्य के लिये नेपाल पहुंच चुकी है। थल सेना ने १० अभियाँत्रिकी टुकडियों को सडक मार्ग को साफ करने, पुनर्निमाण करने के लिये भेजने की तैयारी में है। सैनिकों ने अपने साथ १० हज़ार और कम्बल ले गये हैं व १००० टेंट जाने के लिये तैयार हैं। सेना चिकित्सकीय दलों के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर भी ले जा रही ह।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  भूटान — भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने गहरा दुःख व संवेदना प्रकट करते हुए नेपाल के लोगों के साथ अपनी आत्मीयता व एकजुटता प्रकट की है। आर्थिक मामलों के मंत्री नोर्बु वांगचुक ने भी संवेदना प्रकट की है। वांगचुक ने नेपाल के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के समारोहों को स्थगित कर दिया है। उन्होने कहा कि भूटान में भूकम्प से कोइ भारी नुकसान नहीं हुआ है। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ६३ सदस्यों की एक चिकित्सकीय टीम को नेपाल भेजेंगे। प्रधानमंत्री तोबगे ने घोषणा की है कि भूटान का राष्टीय ध्वज मारे गये लोगों की याद में आधा झुका रहेगा।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  ब्राज़ील — ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए मारे गये लोगों व उनके परिवारों, नेपालीयों व नेपाल की सरकार के प्रति गहरी संवेदना व एकजुटता प्रकट की है
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  कनाडा — प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने एक व्यक्त्व ज़ारी करते हुए कहा है कि "नेपाल और उत्तर भारत के लोगों के साथ हमारी गहरी संवेदना है, हम सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं"। (अनुवादित) व्यक्त्व के अनुसार इस क्षेत्र में कानाडा के अधिकारी नेपाल व भारत के अधिकारियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में फंसे किसी भी कनाडियाई नागरिक को ढूँढने व सुरक्षित निकालने के लिये काम कर रहे हैं। वो अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर नुकसान का अनुमान लगाने व हताहत लोगों की किसी भी तरह की मदद की भी लगातार कोशिश कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि इस आपदा की घडी में कनाडा हताहत लोगों कि कैसे कितनी ज्यादा सहायता कर सकता है। हम नेपाल और भारत में इस भूकम्प की वजह से मारे गये लोगों के आत्मा कि शांति के लिये प्रार्थना कर रहे हैं" विदेश मंत्री रॉब निकोल्सन ने कहा है कि कनाडा प्रभावित देश की हर तरह से मदद करेगा। "कनाडा वो सब करेगा जो वो कर सक्ता है।" राहत कार्यों के लिये ५० लाख कनाडियाई डॉलर दिये गये हैं, साथ ही साथ देश की डिज़ास्टर असिसटेंट रेस्पाँस टीम (डार्ट) (राहत व बचाव दल) के सदस्यों को भी रवाना किया है। २६ अप्रैल को ३० सदस्यों वाली एक डार्ट दल नेपाल के लिये रवाना हुई। भूकम्प के समय लगभग ३८८ कनाडावासियों के नेपाल में होने की खबर थी।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  चीन — प्रमुख ली केकियांग ने नेपाल के प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को संवेदना प्रकट की है और सहायता का वादा किया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव को संवेदना प्रकट की है और सहायता का वादा किया है। चीनी अंतरराष्ट्रीय खोज़ व बचाव दल (सिसार) ने अपने ६८ सदस्यों व ६ बचाव कुत्तों को चाटर्ड विमान द्वारा २६ अप्रैल की सुबह नेपाल भेजा है। २६ अप्रैल को चीनी सरकार ने घोषणा की कि वो नेपाल को २०० लाख चीनी युआन (३.३ मिलियन अमेरिकी डॉलर) की सहायता राशि टेंट, कम्बल, जेनरेटर के रूप में नेपाल को देगा। नेपाल में चीनी दूतावास ने इस आपदा में घायल अपने नागरिकों की सहायता के लिये एक आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की स्थापना की है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  डेनमार्क — सरकार ने ५० लाख डेनिश क्रोन की सहायता राशि नेपाल को भेजी है, विकास मंत्री मेगेन्स जेन्सन ने घोषणा की है कि और भी सहायता पंहुचाई जायेगी। उन्होनें कहा कि यह दुनिया के एक सबसे गरीब देश के लिये बेहद दुःख व हताशा की घडी है, इसलिये हमसब के लिये यह ज़रूरी हो जाता है कि हम वहाँ लोगों की सहायता करें। जेन्सेन ने कहा की डेनमार्क जरूरत पड़ने पर और भी मदद के लिये तैयार है। सरकारी सहायता के अलावा तमाम अन्य मानवतावादी संगठन नेपाल भेजने के लिये दान व राहत सामग्री जुटाने की प्रक्रिया चला रहे हैं।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  मिस्र — एक सरकारी व्यक्तव में मिस्र की सरकार ने नेपाल के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है, उसने ज़ोर देकर कहा है कि आपदा की इस घडी में पूरा मिस्र नेपाल के लोगों के साथ खडा है। मिस्र की सरकार ने मृतकों को श्रधांजली देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ हो जाने की कामना की है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  फिनलैंड — फिनलैंड के रेड क्रॉस ने नेपाल की सहायता के लिये दान राशि स्वीकार करने की एक व्यवस्था चालू की है और वह एक राहत व बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजने की योजना बना रहा है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  फ्रांस — २५ अप्रैल को फ्रांस की सरकार ने नेपाल के लोगों व सरकार के प्रति अपनी एकजुटता का एलान किया है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय में एक आपदा विभाग खोला गया है व एक राहत व बचाव दल नई दिल्ली भेजा गया है। २६ अप्रैल २०१५ की सुबह को विदेश मंत्री लॉरेंट फैबिअस ने शुरुवाती तौर पर ११ बचाव दल व जरूरी साजो-समान काठमांडू के लिये रवाना करने की घोषणा की। स्थानिय अधिकारियों व एनजीओ के मांगने पर और ज्यादा सहायता पहुंचाई जायेगी।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  जर्मनी — भूकम्प के दिन जर्मनी की सरकार ने सहायता पहुंचाने का वादा किया। रविवार को ५२ जर्मन बचाव कर्मियों का एक दल जिसमें चिकित्सक, खोज विशेषज्ञ, और कई सारे खोज़ी कुत्तों के दल कई चलायमान अस्पताल लेकर नेपाल पहुँचे।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  हांग कांग — शीर्ष अधिकारी सी वाइ ल्युंग ने हांग काँग की सरकार व लोगों की तरफ से नेपाल के भूकम्प में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुःख जताते हुए संवेदना भरा एक पत्र नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव को भेजा।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  इंडोनेशिया — राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि इंडोनेशिया नेपाल की जल्द से जल्द मदद करेगा व त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र के दोबारा खुलने पर राहत व बचाव दल नेपाल भेजेगा।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  ईरान — राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दुःख और संवेदना व्यक्त रकरते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्जियेह अफ्क़ाम ने भी नेपाली सरकार वा लोगों के प्रति गहरी सवेंदना प्रकट की है। इरान की इरानी रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने कहा है कि वो नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर नेपालियों की सहायता के लिये बिल्कुल तैयार है। इरानी रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने ४० टन राहत सामग्री नेपाल भेजने के लिये जुटाई है, हालाकि काठमांडू हवाईअड्डे की खराब हालत की वजह से राहत सामग्री पड़ोसी देश के रास्ते पहुंचाई जायेगी।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  आयरलैंड — आयरलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कम से कम ५१ आयरिश परिवारों के लोग जो नेपाल में फंसे हुए हैं उनसे संपर्क कर सक्ते हैं, साथ ही मंत्रालय भी उनसे संपर्क करने की कोशिषों में लगा हुआ है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  इज़राइल — प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक राहत व बचाव दल नेपाल के लिये रवाना कर दिया है। उन्होंने इस आपदा में इज़राएल द्वारा हर संभव मदद किये जाने की इच्छा व प्रतिबद्धता जताई है। गृह म्ंत्री गिलाड एर्डन ने कहा है कि इज़राएल २४ सरोगेट बच्चों के परिवारों की हर संभव सहायता करेगा। इनमें से ९ बच्चे समय से पहले ही जन्म गये थे वह उन्हें पहले भारत व बाद में जरूरी चिकित्सकीय गतिविधियों के लिये इज़राएल ले आयेंगें। २६ अप्रैल को २ एल अल बोइंग ७४७ विमान इज़राइल सुरक्षा बल के राहत व बचाव कर्मियों को जरूरी चिकित्सकीय वस्तुओं व साजोसामान के साथ नेपाल के लिये रवाना हुआ था। वापसी करते हुए यह विमान बचे हुए लोगों और सरोगेट बच्चों को लेकर जायेगा।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  इटली — विदेश मंत्रालय ने ३लाख यूरो की आपातकालीन सहायता राशि नेपाल के लिये ज़ारी की है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  जापान — भूकम्प आने के आधे दिन के अंदर जापान की सरकार ने सहायता पहुंचानी शुरू कर दी थी। जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था (JICA) ने ७० भूकम्प विशेषज्ञ भेजे हैं। ये नेपाल में कम से कम ७ दिनों तक रहेंगे। दल में जापानी विदेश मंत्रालय के विशेषज्ञ, जापानी राष्ट्रीय योजना संघ, बचाव कर्मी, राहत व बचाव के लिये विशेषज्ञ कुत्ते, दूरसंचार विशेष्ज्ञ व डॉक्टर शामिल हैं। एशियाई चिकित्सक संघ (AMDA) और शाप्ला नीर ने घोषणा की है कि उन्होने आपातकालीन संगठनों के साथ सहयोग प्रारंभ कर दिया है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  दक्षिण कोरिया — विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नेपाली लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए १० लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि और राहत कार्यों में मदद के लिये एक बचाव दल भेजने की प्रतिबद्धता जताई है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  न्यूज़ीलैंड — न्यूज़ीलैंड ने फौरी तौर पर १० लाख न्यूज़ीलैंड डॉलर की मदद की घोषणा की है साथ ही ४५ बचाव व राहत कर्मियों के एक दल को नेपाल भेजा है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  नॉर्वे — विदेश मंत्रालय ने ३० मिलियन नोर्वेइयन क्रोन के मदद की घोषणा की है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  पाकिस्तान — पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से तुरंत ज़ारी किये गये एक व्यक्त्व में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने उस दिन सुबह आये भूकम्प पर गहरा आश्चर्य व शोक प्रकट किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों व पाकिस्तान की सरकार की तरफ से उत्तर भारत व नेपाल में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। व्यक्तव में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों में पाकिस्तान के दूतावास को निर्देश दिये गये हैं कि वो दोनों सरकरों के साथ मिलकर काम करें और नुकसान का आकलन करने व पीडितों को मदद पहुंचाने का काम करें। प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से फोने पर बात करके हर संभव मदद करने कि बात कही है। बाद में पाकिस्तान ने घोषणा की कि वो पाकिस्तानी वायुसेना के ४ हरक्युलीज़ विमानों को ३० बिस्तरों वाले अस्पताल, २००० सैन्य भोजन, ६०० कम्बल, २०० टेंट और अन्य राहत सामग्री, राहत व बचाव विशेषज्ञों के एक दल व खोजी कुत्तों के एक दल के साथ भेज रहा है।

सरकारी संगठन

  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  यूरोपीय संघ — कमिस्नर क्रिस्टोस स्टाइलियाइन्डेस ‏ने नेपाल के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा है कि संघ परिस्थितियों पर नज़र बनाए हुए है। २६ अप्रैल को यूरोपीय परिषद की भूकम्प के प्रतिक्रिया स्वरूप वो कार्य कर रहे हैं और परिषद की संस्थाएँ सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में जाएंगी और साफ पानि, दवाएँ, दूर संचार उपकरण, टेंट व तमाम अन्य राहत सामग्री ले जाएँगी। इसके साथ साथ संघ का नागरिक सुरक्षा तंत्र चालू कर दिया गया है। इसके सदस्य देशों ने तुरंत राहत व बचाव दल, पानी साफ करने के यंत्र और तकनीकी सहायता प्रदान करने की बात कही है।
  • अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प  संयुक्त राष्ट्र संघ — यूएन के सेक्रेट्री ज़नरल बान की मून ने कहा है कि यूएन एक बहुत बड़े राहत व बचाव अभियान की तैयारी कर रहा है। सयुंक्त राष्ट्र संघ की सामान्य परिषद के अध्यक्ष सैम कुटेसा ने भी आपदा पर अपनी संवेदनाएँ व चिंता व्यक्त की है। २६ अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नेपाल के अस्पतालों को आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता मुहैया करवाई है। हर किट ३ महीने तक १८००० लोगों की चिकित्सकीय ज़रूरत पूरा करने में सक्षम है। इसके अलावा डब्ल्युएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय स्वास्थ आपातकालीन कोष से १ लाख ७५ हज़ार अमेरिकी डॉलर की तत्कालीन सहायता राशि नेपाल के स्वास्थय मंत्रालय को ज़ारी की है जिससे जरूरतमंदों को तत्कालीन सहायता पंहुचाई जा सके।

राहत व बचाव संगठन

  • केयर राहत संस्था ने भूकम्प के दौरान जमीनी सहायता पंहुचाई है, लोगो तक तैयार खाद्द पदार्थ, साफ पीने लायक पानी जैसी अन्य जरूरी सामग्री व सुविधायें पहुचाईं। उसने ऑनलाइन सहायता राशि जुटाने के लिये अभियान भी चलाया है।
  • हैंडीकैप इंटरनैशनल ने २६ अप्रैल को प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद अस्पतालों में व्हील चेयर बाँटने का काम शुरु कर दिया है।
  • रेड क्रॉस — भूकम्प के दिन रेड क्रॉस ने तुरन्त राहत व बचाव कार्य शुरू करने के लिये अपने आपदा प्रतिकार आपातकालीन कोष (DREF) से पैसे जारी किये हैं। और नई दिल्ली, बैकॉक व कुआलाल्मपुर की अपनी क्षेत्रीय एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।
  • मेडिसिन्स डु मोंडे ने पेरिस से एक सर्जन और दो अन्य चिकित्सक व सहायक स्टाफ़ के साथ नेपाल भेजे हैं।
  • ऑक्सफैम ने प्रभावित क्षेत्रों में पानी साफ करने के यंत्र व तकनीकी सहायता भेजने के प्रबंध किये हैं।
  • राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ (आरएसएस) और हिंदू स्व्यंसेवक संघ की नेपाल शाखा ने प्रभावित क्षेत्रों में अपने स्व्यंसेवकों को राहत व बचाव कार्यों में सहायता के लिये भेजने के अपने योजना की घोषणा की है।
  • शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है को वो हर दिन २५००० खाने के पैकट भारतीय वायुसेना की मदद से नेपाल भेजेंगे।

इंटरनेट व दूरसंचार प्रदाता कंपनियाँ

  • फेसबुक ने अपनी वेबसाइट में एक नई सुरक्षा नामक विशेषता जोड़ी है जहाँ लोग अपने व अपने मित्र व परिवारजनों को 'सुरक्षित' चिन्हित कर सकते हैं।
  • गूगल ने गूगल व्यक्ति खोजी तंत्र ज़ारी किया है जिससे खोये हुए लोगों को ढूढने में मदद मिल सकती है। गूगल के एक अधिकारी डॉन फ्रेडिनबार्ग भी भूकम्प की वजह से एवरेस्ट पर आये एवलान्च में मारे गये थे।
  • मानवतावादी ओपेन स्ट्रीट मानचित्र दल (एच ओ टी) को ओपेन स्ट्रीट मानचित्र द्वारा नये मानचित्र के बनाने के लिये काम शुरू कर दिया गया है।
  • भारतीय दूरसंचार प्रदाता कम्पनियों एयरटेल, एमटीएनएल, बीएसएनएल, वोडाफोन, आइडिया ने २८ अप्रैल तक नेपाल के लिये या तो मुफ्त फोन या फिर बेहद कम शुल्क पर फोन करने की सुविधा दी है।
  • वाइबर ने घोषणा की कि वह नेपाली उपभोक्ताओं के लिये बाहर फोन करने के लिये लगने वाले शुल्क को माफ कर रहा है जिससे कि वो किसी भी जगह मुफ्त फोन कर सकें।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

विकिमीडिया कॉमन्स पर 2015_Nepal_earthquake से सम्बन्धित मीडिया है।

Tags:

अप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प प्लेट विवर्तनिकीअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प भूकम्प की शुरुआतअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प राहत व बचाव कार्यअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प इन्हें भी देखेंअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प सन्दर्भअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्प बाहरी कड़ियाँअप्रैल 2015 नेपाल भूकम्पएवरेस्टकाठमांडू उपत्यकाचीननेपालपाकिस्तानबांग्लादेशभारतलमजुंग जिलाविश्व विरासत स्थलहिमस्खलन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आर्य समाजजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीकाव्यगोरखनाथभीमराव आम्बेडकरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघबांके बिहारी जी मन्दिरअखिल भारतीय मुस्लिम लीगनेहरू–गांधी परिवारइस्लाम के पैग़म्बरफिरोज़ गांधीप्रदूषणउत्तर प्रदेश के ज़िलेप्रोटीनसंयुक्त राज्य अमेरिकाअधिगमगणेशअज्ञेयपरिसंचरण तंत्रपुणे समझौताअन्य पिछड़ा वर्गबिहारहिन्दी व्याकरणराजेश खन्नाराजनीतिक दर्शनद्रौपदी मुर्मूमानव भूगोलरबीन्द्रनाथ ठाकुरसिख धर्मशिवाजीनाटकरानी लक्ष्मीबाईकोणार्क सूर्य मंदिरयोनिइस्लाम का इतिहासगणितमहाभारत (टीवी धारावाहिक)शिव ताण्डव स्तोत्रनई दिल्लीपादप रोगविज्ञानजयपुरबिरसा मुंडागायत्री मन्त्रभारत का ध्वजकेन्द्र-शासित प्रदेशभूल भुलैया 2भारतीय दर्शनतन्त्रिका तन्त्रकुमार सानुजल प्रदूषणमध्यकालीन भारतचमारव्यवसायआज़ाद हिन्द फ़ौजज़कातझंडेवालान् मंदिर, नई दिल्लीसांवरिया जी मंदिरजैविक खेतीप्यारप्राइम वीडियोहजारीप्रसाद द्विवेदीजगन्नाथ मन्दिर, पुरीदर्शनशास्त्रकंप्यूटरमुद्रा (करंसी)मार्क्सवादभागवत पुराणस्थायी बन्दोबस्तकोलकाताअंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवसब्लू (2009 फ़िल्म)पल्लव राजवंशहिंदी साहित्यमुख्‍तार अंसारीओम शांति ओमभिलावाँप्राजक्ताउदारतावादवायु प्रदूषण🡆 More