राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस, इसे राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहा जाता है। हर वर्ष के तीसरे महीने (मार्च) की दिनाङ्क 30 को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान सङ्घ' बना था।

राजस्थान दिवस
राजस्थान दिवस
राजस्थान का घूमर नृत्य
राजस्थान दिवस
हवा महल, जयपुर
आधिकारिक नाम राजस्थान दिवस
अनुयायी राजस्थान
प्रकार राजकीय
आरम्भ 30 मार्च (एकदिवसीय)

इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है। यहाँ की लोक कलाएँ, समृद्ध संस्कृति, महल, व्यञ्जन आदि एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। इस दिन कई उत्सव और आयोजन होते हैं जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है।

इसे पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था तथा कुल 19 रियासतों को मिलाकर यह राज्य बना तथा इसका नाम "राजस्थान" किया गया जिसका शाब्दिक अर्थ है "राजाओं का स्थान" क्योंकि स्वतन्त्रता से पूर्व यहाँ कई राजा-महाराजाओं ने राज किया। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में हुआ। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों के विलय से हुई। विभिन्न चरणों में रियासतें जुड़ती गईं तथा अन्त में 30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों के विलय से "वृहत्तर राजस्थान सङ्घ" बना और इसे ही राजस्थान स्थापना दिवस कहा जाता है। इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल जी की सक्रिय भूमिका रही।

आयोजन

30 मार्च, 2024 को राजस्थान का 75 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।

इस दिन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र जयपुर होता है। इनमें कैमल टैटू शो, खेलकूद प्रतियोगिताएं, बच्चों के लिए फ़िल्म फेस्टिवल, विभिन्न संभागों की झांकियां एवं नृत्य, भजन, फैशन शो तथा संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन शामिल है।

सन्दर्भ

यह भी देखें

Tags:

राजस्थान

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अफ़ज़ल अंसारीयादवहरीश सालवेचन्द्रमाप्रधानमंत्री आवास योजनानागरिकता (संशोधन) अधिनियम, २०१९मौसमद्वारकाराहुल गांधीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022ओम शांति ओमअमिताभ बच्चनव्यवसायइंडियन प्रीमियर लीगधर्मेन्द्रसम्प्रभुताबद्र की लड़ाईविक्रम संवतयोद्धा (2023 फ़िल्म)वैदिक सभ्यतायुगभारत की राजनीतिरविदाससीमा सुरक्षा बलगोविन्दाबिहार जाति आधारित गणना 2023हरित क्रांतिइन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊनशहतूतरामराजनीतिक दर्शनपटनाहिन्दू धर्मराजेश खन्नापृथ्वी की आतंरिक संरचनाभूल भुलैया 2पप्पू यादवमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)गौतम बुद्धयीशुकारकखेलभारत के मुख्य न्यायाधीशसनातन धर्म के संस्कारभारत में धर्मनिरपेक्षताभांग का पौधामुख्‍तार अंसारीशिवदेवों के देव... महादेवसर्वनामडेविड वॉर्नर (क्रिकेटर)वल्लभ भाई पटेलपानीपत का तृतीय युद्धहिमाचल प्रदेशईशा अम्बानीबाणभट्टउन्नीस सौ चौरासीसिद्धार्थ (अभिनेता)जयप्रकाश नारायणफ्लिपकार्टनौरोज़लाल क़िलादिल सेमृदाकेन्द्र-शासित प्रदेशकामाख्या मन्दिरजय शाहराजीव गांधीगोदान (उपन्यास)सोनू निगमदौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसंधि (व्याकरण)देवनागरीप्रदूषणप्रबन्धनधर्मेंद्र प्रधानविश्व व्यापार संगठनझारखण्ड के जिले🡆 More