मैनपुरी षड्यन्त्र

परतन्त्र भारत में स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिये उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में सन् १९१५-१६ में एक क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना हुई थी जिसका प्रमुख केन्द्र मैनपुरी ही रहा। मुकुन्दी लाल, दम्मीलाल, कढ़ोरीलाल गुप्ता, सिद्ध गोपाल चतुर्वेदी, गोपीनाथ, प्रभाकर पाण्डे, चन्द्रधर जौहरी और शिवकृष्ण आदि ने औरैया जिला आगरा तहसील बाह के ग्राम मई निवासी पण्डित गेंदालाल दीक्षित के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध काम करने के लिये उनकी संस्था शिवाजी समिति से हाथ मिलाया और एक नयी संस्था मातृवेदी की स्थापना की। इस संस्था के छिप कर कार्य करने की सूचना अंग्रेज अधिकारियों को लग गयी और प्रमुख नेताओं को पकड़कर उनके विरुद्ध मैनपुरी में मुकदमा चला। इसे ही बाद में अंग्रेजों ने मैनपुरी षडयन्त्र कहा। इन क्रान्तिकारियों को अलग-अलग समय के लिये कारावास की सजा हुई।

मैनपुरी षडयन्त्र की विशेषता यह थी कि इसकी योजना प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के निवासियों ने ही बनायी थी। यदि इस संस्था में शामिल मैनपुरी के ही देशद्रोही गद्दार दलपतसिंह ने अंग्रेजी सरकार को इसकी मुखबिरी न की होती तो यह दल समय से पूर्व इतनी जल्दी टूटने या बिखरने वाला नहीं था। मैनपुरी काण्ड में शामिल दो लोग - मुकुन्दीलाल और राम प्रसाद 'बिस्मिल' आगे चलकर सन् १९२५ के विश्वप्रसिद्ध काकोरी काण्ड में भी शामिल हुए। मुकुन्दीलाल को आजीवन कारावास की सजा हुई जबकि राम प्रसाद 'बिस्मिल' को तो फाँसी ही दे दी गयी क्योंकि वे भी मैनपुरी काण्ड में गेंदालाल दीक्षित को ग्वालियर के किले से छुड़ाने की योजना बनाने वाले मातृवेदी दल के नेता थे। यदि कहीं ये लोग अपने अभियान में कामयाब हो जाते तो न तो सन् १९२७ में राजेन्द्र लाहिडी व अशफाक उल्ला खाँ सरीखे होनहार नवयुवक फाँसी चढते और न ही चन्द्रशेखर आजाद जैसे नर नाहर तथा गणेशशंकर विद्यार्थी सरीखे प्रखर पत्रकार की सन् १९३१ में जघन्य हत्याएँ हुई होतीं।

पृष्ठभूमि

अंग्रेजों के अत्याचारों एवं घोर दमन नीति के कारण भारत वर्ष में भीषण असंतोष के बादल मँडराने लगे थे। नौजवानों का रक्त विदेशी सत्ता के विरुद्ध खौलने लगा था। उनमें विदेशी शासन के उन्मूलन का जोश उमड़ रहा था। उन दिनों के ब्रिटिश भारत (हिन्दुस्तान) का एकमात्र संयुक्त प्रान्त (संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध) भी, जिसे १९४७ के बाद उत्तर प्रदेश नाम दे दिया गया, इस जोश में किसी से पीछे नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में क्रान्तिकारी आन्दोलन का प्रारम्भ बनारस में रहने वाले कुछ बंगाली क्रान्तिकारियों ने अवश्य किया था किन्तु सुप्रसिद्ध क्रान्तिकारी व लेखक मन्मथनाथ गुप्त के अनुसार मैनपुरी काण्ड स्वत:स्फूर्त आन्दोलन था जिसकी प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में बहुत से किशोर देशभक्त इस प्रकार की सशस्त्र क्रान्ति की ओर आकर्षित हुए। शाहजहाँपुर, आगरा, मैनपुरी, इटावा एवं एटा आदि उत्तर प्रदेश के अनेक जिले इसकी आग से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। सन् १९१८ के मैनपुरी षडयन्त्र के रूप में इसका विस्फोट हुआ।

Tags:

अंग्रेजआगराउत्तर प्रदेशऔरैयागेंदालाल दीक्षितदेशमैनपुरीशिवाजीसमिति

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

सोमनाथ मन्दिरओशोस्वामी विवेकानन्दमकर राशिघनानन्दआवर्त सारणीभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकेरलआदमबिहार विधान सभाप्रकृतिवाद (दर्शन)एशियादिल चाहता हैराजस्थानविशेषणचंद्रशेखर आज़ाद रावणश्रीमद्भगवद्गीताप्रधानमंत्री आवास योजनाबारहखड़ीभूमिहारसंविधानशनि (ज्योतिष)अमरनाथदिल्ली सल्तनतक्रिकेटक्रिया (व्याकरण)रामधारी सिंह 'दिनकर'अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धबिहारअरिजीत सिंहभाषाविज्ञानदांडी मार्चमाध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेशलोकतंत्रआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०संगीतराधा कृष्णसंयुक्त राज्य अमेरिकाकल्याण, महाराष्ट्रहिमाचल प्रदेशहड़प्पासम्भोगविश्व के सभी देशपंचशीलझारखण्डवैष्णो देवीभारत के मुख्य न्यायाधीशचंद्रयान-3अधिगमसूचना प्रौद्योगिकीमुहम्मदसुमित्रानन्दन पन्त२४ अप्रैलके॰ एल॰ राहुलआर्य समाजबाबरचिपको आन्दोलनकल्किमुहम्मद बिन तुग़लक़ओम नमो भगवते वासुदेवायपुस्तकालयदैनिक भास्करमहावीरफिरोज़ गांधीतेजप्रताप सिंह यादवभारत के राजनीतिक दलों की सूचीउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रभारत रत्‍नसमाजजयप्रकाश नारायणसाम्यवादसमाजवादी पार्टीविलोमईसाई धर्मसनातन धर्म के संस्कारपलाशतेरे नामरविश्रीनिवासन साई किशोर🡆 More