कामरान मिर्ज़ा

कामरान मिर्जा बाबर का पुत्र और हुमायूँ का सौतेला भाई था। कामरान मिर्जा ने मुग़ल साम्राज्य में काबुल और लाहौर का शासन ले लिया और बाबर ने मरने से पहले ही इस तरह से राज्य को बाँटा ताकि आगे चल कर दोनों भाइयों में लड़ाई न हो। हुमायूं शेरखान और बहादुरशाह के बढ़ते दबाओ के कारण कामरान पर ध्यान नहीं दिया, साथ ही साथ हुमायूं कामरान मिर्जा के द्वारा लाहौर और पंजाब को अपने अधिकार में लेने से हिमायूं पश्चिम क्षेत्र के ओर चिंता किए बगैर अब पूर्वी अफगान, शेरखान और बहादुरशाह पर ध्यान दे सकता था। इसके अलावा कामरान मिर्जा हुमायूं की अधीनता स्वीकार किया था, की जब भी उन्हें जरूरत होगी वो सेवा के लिए उपस्थित रहेगा। शासन के शुरुआती दौर में तो हुमायूं के भाई वफादार थे, लेकिन आगे जाकर शेरखान से हुई हार के कारण कामरान, और अस्कर हुमायूँ का कड़ा प्रतिद्वंदी बना। हुमायूँ का शासन अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के हिस्सों पर १५३०-१५४० ई.

और फिर १५५५-१५५६ ई. तक रहा।

Tags:

बाबरमुग़ल साम्राज्यहुमायूँ

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

हैदराबादहनुमान जयंतीउत्तर प्रदेशभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारत के राष्ट्रपतिकेन्द्र-शासित प्रदेशजर्मनी का एकीकरणकम्प्यूटर नेटवर्कहनुमान चालीसाश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रजनजातिगोरखनाथनेपोलियन बोनापार्टसमाजशुक्रझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रनागार्जुनबक्सर का युद्धपंचायती राजकुंडली भाग्यभारतीय संविधान का इतिहासप्राचीन भारतीय शिक्षाईमेलभारत के विश्व धरोहर स्थलबड़े मियाँ छोटे मियाँभारतीय राजनीतिक दर्शनसीतासांवरिया जी मंदिरकश्मीरा शाहहस्तमैथुनरक्षाबन्धनहजारीप्रसाद द्विवेदीतमन्ना भाटियाजल प्रदूषणहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रक्षत्रियनृत्यधर्मो रक्षति रक्षितःझारखण्ड के जिलेमदारभारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीशोभा कारनदलाजेप्लेट विवर्तनिकीदूधए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामदेवों के देव... महादेवसुन्दरकाण्डहिमालयशनि (ज्योतिष)वन्दे मातरम्बृहस्पति (ग्रह)मानसूनफ़तेहपुर सीकरीज्वालामुखीहिन्दी भाषा का इतिहासबुद्धिगर्भाशयरामसंयुक्त राष्ट्रक्रिकबज़भारत का उच्चतम न्यायालयमुंबई इंडियंसराष्ट्रीय शिक्षा नीतिसंगठनसामंतवादडिम्पल यादवदिल्ली सल्तनतसमासहरिवंश राय बच्चनगुकेश डीसमाजशास्त्रप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिपर्यावरण संरक्षणआईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाराजनीतिबहुजन समाज पार्टीबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीपानीपत का तृतीय युद्ध🡆 More