ह्यू कापे

ह्यू कापे (Hugh Capet ; लगभग ९३८-९९६ ई.) फ्रांस का राजा और ह्यू महान का ज्येष्ठ पुत्र था। उस कापेटियन राजवंश की स्थापना करने का श्रेय प्राप्त है।

जुलाई, ९८७ में ह्यू कापे राजगद्दी पर बैठा। गद्दी पर बैठते ही राज्य में उसकी अच्छी धाक जम गई। लेकिन अपने राज्य के बड़े-बड़े सामंतों का समर्थन प्राप्त करने के लिए उसे शाही जमीन की भारी भेंट अदा करनी पड़ी। वास्तव में फ्रांस के बादशाह के रूप में ह्यू कापे उतना शक्तिशाली नहीं था जितना कि वह फ्रांस के ड्यूक के रूप में था। लारेन का चार्ल्स उसकी सत्ता के सम्मुख झुकने के लिए तैयार नहीं हुआ और उसने अपने सहयोगियों के साथ उस पर आक्रमण कर दिया। इस संघर्ष के पहले दौर में ह्यू कापे की स्थिति बहुत ही खतरनाक थी लेकिन किसी प्रकार उसकी रक्षा हुई और चार्ल्स को धोखे से पकड़कर उसके हवाले कर दिया गया। चार्ल्स को बंदी बनाए जाने बाद के संघर्ष समाप्त हो गया।

सन् ९८७ में ह्यू कापे ने रीम्स के आर्कबिशप के रिक्त स्थान पर अरनल्फ की नियुक्ति की लेकिन उसके विश्वासघाती सिद्ध होने पर उसने उसके स्थान पर गरबर्ट की नियुक्ति कर दी। इस कारण पोप से उसका संघर्ष छिड़ गया। पोप ने ह्यू कापे और गरबर्ट दोनों को धर्मबहिष्कृत कर दिया। ह्यू कापे भी अडिग बना रहा और उसकी मृत्यु (२४ अक्तूबर, ९९६) तक यह संघर्ष चलता रहा।

Tags:

फ़्रान्सराजा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

डिम्पल यादवमैला आँचलधर्मो रक्षति रक्षितःराज बब्बरअधिगमहिन्दू धर्मग्रन्थभारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगमकिशोर कुमारकोरोनावायरसभारतीय संविधान के तीन भागहज़रत निज़ामुद्दीन दरगाहझाँसीपरशुरामसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'मानव का विकासकृषक आन्दोलनविज्ञापनहिन्दू वर्ण व्यवस्थाभारत की नदी प्रणालियाँगोवालाल सिंह चड्ढाचैटजीपीटीक्रिकेटरक्तव्यक्तित्वव्यवसाययोगराष्ट्रवाददेवों के देव... महादेवचाणक्यभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारतीय स्टेट बैंकभारत का संविधानवास्को द गामाकैटरीना कैफ़रामभद्राचार्यभारत का विभाजनओजोन ह्रासभारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीपृथ्वी का इतिहासनीम करौली बाबासमावेशी शिक्षाक़ुरआननितीश कुमारचन्द्रमानेपालभारतीय रिज़र्व बैंकतंपनएशियाजयपुरसांवरिया जी मंदिरउत्तर प्रदेशहिन्दी व्याकरणगूगलमहाभारत की संक्षिप्त कथापत्रकारितादिल धड़कने दोअभिज्ञानशाकुन्तलम्मानव का पाचक तंत्रअखिलेश यादवमध्य प्रदेशभानुप्रियाकिशोरावस्थासंथाल विद्रोहसौर ऊर्जाकालिदासकोणार्क सूर्य मंदिरमहावीर प्रसाद द्विवेदीअज्ञेयसत्याग्रहकिसी का भाई किसी की जानअंजीरखाद्य प्रसंस्करणगोगाजीउदारतावादबड़े अच्छे लगते हैं २नालन्दा महाविहारभारत की संस्कृतिदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे🡆 More