पुनर्निर्देशन

किसी एक पृष्ठ पर आए पाठक को अपने-आप किसी दूसरे पृष्ठ पर भेजने को पुनर्निर्देशन कहते हैं। चूँकि विकिपीडिया पर एक विषय के बारे में एक ही लेख लिखा जाता है, अतः विषय के अन्य प्रचलित नामों एवं वर्तनियों को मूल लेख पर पुनर्निर्देशित किया जाता है। पुनार्निर्देशों का उपयोग परियोजना सम्बंधित पृष्ठों के छोटे नाम (shortcut) बनाने के लिये भी किया जाता है।

किसी भी पृष्ठ को दूसरी जगह पुनर्निर्देशित करने के लिये उसपर निम्न पाठ डाल दें:

#अनुप्रेषित [[मूल पृष्ठ का नाम]]

यहाँ मूल पृष्ठ का नाम उस पृष्ठ का नाम है जिसपर पुनर्निर्देशित किया जाना है। यह पाठ लिखते समय [[ और ]] लिखे रहने दें।

पुनर्निर्देशन से पहले

  • यदि आप किसी लेख का नाम बदलना चाहते हैं तो कृपया स्थानांतरण का प्रयोग करें।
किसी पृष्ठ को पुनर्निर्देशित करने से पहले, यदि आप दो लेखों/पृष्ठों को विलय कर रहे हैं, तो सारी सामग्री एक ही पृष्ठ पर डाल दें (उस पृष्ठ पर जो सही नाम हो) 

पुनर्निर्देशन के आम कारण

पुनर्निर्देशन कई कारणों से किया जा सकता है। उनमें से आम कारण निम्न हैं:

पुनर्निर्देश सीमाएँ

श्रेणी पुनर्निर्देशन

श्रेणियों को पुनर्निर्देशित नहीं किया जा सकता। ऐसा करने पर श्रेणी का स्वयं अपना पृष्ठ तो पुनर्निर्देशित हो जाएगा, परंतु उसमें जो पृष्ठ हैं वे उसी में रहेंगे। श्रेणियों को पुनर्निर्देशित करने के लिये उनपर {{श्रेणी अनुप्रेषित}} लगा देना चाहिये। इससे वह श्रेणी स्वयं श्रेणी:विकिपीडिया श्रेणी अनुप्रेषित में आ जाएगी, और समय-डर-समय बॉट-प्रयोग द्वारा रिक्त रखी जाएगी (उसके पृष्ठ उसमें से हटाकर सही श्रेणी में डाल दिये जाएँगे)।

दुगुने पुनर्निर्देश

यदि किस पुनर्निर्देशित पृष्ठ पर स्वयं ही कोई पृष्ठ पुनर्निर्देशित हों, तो एक दुगुना पुनर्निर्देश बनता है। मीडियाविकि ऐसे पुनार्निर्देशों को ठीक नहीं करता। ऐसे में यदि पाठक पहले पुनर्निर्देश पर आता है तो वह केवल दूसरे पुनर्निर्देश तक ही पहुँच सकता है, मीडियाविकी उसे मूल पृष्ठ तक नहीं पहुँचाता है। इसे ठीक करने के लिये पुनर्निर्देश को आ रहे जो पुनर्निर्देश हों, उन्हें ठीक कर के सीधे मूल पृष्ठ का पुनर्निर्देश बना देना चाहिये। दुगुने पुनार्निर्देशों को ठीक करने का कार्य बॉट द्वारा भी किया जा सकता है।

सभी वर्तमान दुगुने पुनर्निर्देश विशेष:DoubleRedirects पर देखे जा सकते हैं।

पुनर्निर्देशन के बाद

पुनर्निर्देश पृष्ठ बनाने के बाद कृपया निम्न कार्य करें:

  • उससे सम्बंधित दुगुने पुनर्निर्देश ठीक करें
  • यदि कोई पुनर्निर्देश चक्र बने हों तो उन्हें तोड़ें

Tags:

पुनर्निर्देशन से पहलेपुनर्निर्देशन के आम कारणपुनर्निर्देशन पुनर्निर्देश सीमाएँपुनर्निर्देशन के बादपुनर्निर्देशन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गलसुआराजनीतिक दलअटल बिहारी वाजपेयीसुकन्या समृद्धिअंजीरद्रौपदीकाशी विश्वनाथ मन्दिरइलूमिनातीवैश्वीकरणभारत की आधिकारिक भाषाएँनवरोहणभारतीय दर्शनश्रीरामरक्षास्तोत्रम्हिन्दूभारत छोड़ो आन्दोलनदर्शनशास्त्रहेमा मालिनीजयशंकर प्रसादभारत की जनगणना २०११गुप्त राजवंशप्रयागराजमहामृत्युञ्जय मन्त्रमायावतीसंस्कृत भाषासैम मानेकशॉभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीनालन्दा महाविहारभारत में धर्मराष्ट्रभाषाविशेषणडिम्पल यादवबारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रपर्यावरणभारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधनभारत के रेल मंत्रीभूपेश बघेलशेयर बाज़ारमध्य प्रदेशविष्णुभारतीय संविधान का इतिहासआंबेडकर जयंतीरामविलास पासवानमतदानमार्क्सवादभारत का विभाजनमुग़ल शासकों की सूचीभारत का संविधानइडेन गार्डेंसचुप चुप केभारत के चार धामराजीव दीक्षितनवदुर्गाजौनपुरहैदराबादभारत के विश्व धरोहर स्थलरमनदीप सिंह (क्रिकेटर)अर्थशास्त्रसुनील नारायणइंस्टाग्रामकोठारी आयोगहनुमानआयुष शर्माभारत की भाषाएँनारीवादविराट कोहलीकुर्मीसमाजवादी पार्टीलोकतंत्रउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीभाषासचर समितिमानव भूगोलआईसीसी क्रिकेट विश्व कपधर्मो रक्षति रक्षितःअखिलेश यादवनमस्ते सदा वत्सलेगोंड (जनजाति)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससाईबर अपराध🡆 More