रेजिडेन्सी, लखनऊ

लखनऊ रेजिडेन्सी के अवशेष ब्रिटिश शासन की स्पष्ट तस्वीर पेश करते हैं। सिपाही विद्रोह के समय यह रेजिडेन्सी ईस्ट इंडिया कम्पनी के एजेन्ट का भवन था। यह ऐतिहासिक इमारत शहर के केन्द्र में स्थित हजरतगंज क्षेत्र के समीप है। यह रेजिडेन्सी अवध के नवाब सआदत अली खां द्वारा 1800 ई.

में बनवाई गई थी।

रेसिडेंसी वर्तमान में एक राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है और लखनऊ वालों के लिये सुबह की सैर का स्थान। रेसिडेंसी का निर्माण लखनऊ के समकालीन नवाब आसफ़ुद्दौला ने सन 1780 में प्रारम्भ करवाया था जिसे बाद में नवाब सआदत अली द्वारा सन 1800 में पूरा करावाया। रेसिडेंसी अवध प्रांत की राजधानी लखनऊ में रह रहे, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंम्पनी के अधिकारियों का निवास स्थान हुआ करता थी। सम्पूर्ण परिसर मे प्रमुखतया पाँच-छह भवन थे, जिनमें मुख्य भवन, बेंक्वेट हाल, डाक्टर फेयरर का घर, बेगम कोठी, बेगम कोठी के पास एक मस्जिद, ट्रेज़री आदि प्रमुख थे।

Tags:

लखनऊ

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

माध्यमिक शिक्षा आयोगशशांक सिंहग्रेगर जॉन मेंडलहिन्दी की गिनतीजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीराष्ट्रवादअन्य पिछड़ा वर्गकुमार विश्वासविज्ञापनमानव संसाधनअर्थशास्त्र (ग्रन्थ)अमिताभ बच्चनपरशुरामभूमिहारहम साथ साथ हैंहृदयभीमराव आम्बेडकरउत्तर प्रदेश विधान सभाजाटसालासर बालाजीटीकाकरणपुनर्जागरणपानीपत के युद्धमुद्रा (करंसी)हिमाचल प्रदेशमहेंद्र सिंह धोनीमीणादक्षिणपप्पू यादवमनमोहन सिंहहिन्दी व्याकरणअधिगमरामचन्द्र शुक्लॐ नमः शिवायभारत का इतिहाससुदूर संवेदनहिन्दू धर्मराजनीतिरक्त समूहवैश्वीकरणसर्वनामजैविक खेतीपर्यावरण संरक्षणबवासीरमादरचोदबीमाभक्तिकाल के कविविशेषणदिव्या भारतीकाशी विश्वनाथ मन्दिरलता मंगेशकरतरबूज़गुम है किसी के प्यार मेंबिस्मार्कशिक्षाशिव पुराणभोपाल गैस काण्डमूल अधिकार (भारत)सनराइजर्स हैदराबादराजा रवि वर्माकर्णगुजरातदहेज प्रथाज्योतिराव गोविंदराव फुलेप्लासी का पहला युद्धकिशोरावस्थाइंडियन प्रीमियर लीगसमाजवादविष्णुभारतीय संविधान का इतिहासभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हभारतवेदव्याससुहाग रातयीशुप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तआरती सिंहरागिनी खन्नाचन्द्रगुप्त मौर्य🡆 More