रणकपुर: पाली

73°26′49″E / 25.135°N 73.447°E / 25.135; 73.447 राजस्‍थान में स्थित रणकपुर जैन धर्म के पांच प्रमुख तीर्थस्‍थलों में से एक है। यह स्‍थान खूबसूरती से तराशे गए प्राचीन जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इन मंदिरों का निर्माण 15 वीं शताब्‍दी में राणा कुंभा के शासनकाल में हुआ था। इन्‍हीं के नाम पर इस जगह का नाम रणकपुर पड़ा। यहां के जैन मंदिर भारतीय स्‍थापत्‍य कला का अद्भुत नमूना है। केवल रणकपुर में ही नहीं बल्कि उसके आस पास की जगहों में भी अनेक प्राचीन मंदिर हैं। जैन धर्म के आस्‍था रखने वालों के साथ-साथ वास्‍तुशिल्‍प के दिलचस्‍पी रखने वालों को भी यह जगह बहुत भाती है।

रणकपुर
—  ग्रामीण  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश रणकपुर: मुख्य आकर्षण, निकटवर्ती दर्शनीय स्‍थल, आवागमन भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला पाली जिला

मुख्य आकर्षण

जैन मंदिर

रणकपुर: मुख्य आकर्षण, निकटवर्ती दर्शनीय स्‍थल, आवागमन 
रणकपुर के जैन मंदिर से निकलते तीर्थ यात्री

मुख्‍य मंदिर प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ को समर्पित चौमुख मंदिर है। यह मंदिर चारों दिशाओं में खुलता है। इस मंदिर का निर्माण 1439 में हुआ था। संगमरमर से बने इस खूबसूरत मंदिर में 29 विशाल कमरे हैं जहां 1444 खंबे Archived 2021-06-06 at the वेबैक मशीन लगे हैं। इनकी खासियत यह है कि ये सभी खंबे एक-दूसरे से भिन्‍न हैं। मंदिर के पास के गलियारे में बने मंडपों में सभी 24 तीर्थंकरों की तस्‍वारें उकेरी गई हैं। सभी मंडपों में शिखर हैं और शिखर के ऊपर घंटी लगी है। हवा चलने पर इन घंटियों की आवाज पूरे मंदिर में गूंजती है।

मंदिर परिसर में नेमीनाथ और पारसनाथ को समर्पित दो मंदिर हैं जिनकी नक्‍काशी खजुराहो की याद दिलाती है। 8वीं शताब्‍दी में बने सूर्य मंदिर की दीवारों पर योद्धाओं और घोड़ों के चित्र उकेरे गए हैं। मुख्‍य मंदिर से लगभ्‍ाग 1 किलोमीटर की दूरी पर अंबा माता मंदिर है।

निकटवर्ती दर्शनीय स्‍थल

रनकपुर सूर्य मंदिर

सादडी

(8 किलोमीटर) यह स्‍थान अपने यहां बने कुछ खूबसूरत मंदिरों और खुदाबक्‍श बाबा की पुरानी दरगाह के लिए जाना जाता है। इन मंदिरों में से सबसे प्राचीन मंदिर वराहअवतार मंदिर और चिंतामणि पार्स्‍वानाथ मंदिर हैं।

देसुरी

(25 किलोमीटर) भगवान शिव, हनुमान और नवी माता को समर्पित तीन मंदिर यहां की विशेषता हैं। यहां एक पुरानी मस्जिद भी है। यहां पास ही में परशुराम महादेव का एक मंदिर भी है। यह कुभलगढ़ तहसील के अंतर्गत आता है।

मुच्‍छल महावीर

यह मंदिर कुंभलगढ़ अभ्‍यारण्‍य में स्थित है। इस मंदिर की विशेषता मूछों में भगवान महावीर की प्रतिमा है। मंदिर के द्वार पर बने दो हाथी वास्‍तुशिल्‍प का सुंदर उदाहरण हैं। यहां रहने वाली गरासिया जनजाति के रंगबिरंगे कपड़े सैलानियों को आकर्षित करते हैं।

आवागमन

    वायु मार्ग

नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर है। दिल्‍ली और मुंबई से यहां के लिए नियमित उड़ानें हैं।

    रेल मार्ग

निकटतम रेलवे स्‍टेशन फालना व रानी जिला पाली है। यहां के लिए सभी प्रमुख शहरों से रेलगाडि़यां उपलब्‍ध हैं।

    सड़क मार्ग

रनकपपुर उदयपुर से केवल 98 किलोमीटर दूर है। यह स्‍थान देश के प्रमुख शहरों से सड़कों के जरिए जुड़ा हुआ है।

चित्र दीर्घा

टिप्पणी

सन्दर्भ

  • L. Clermont & T. Dix authored/photographed book, "Jainism and the temples of Mount Abu and Ranakpur".

बाहरी कड़ियाँ

73°26′49.33″E / 25.1351056°N 73.4470361°E / 25.1351056; 73.4470361

Tags:

रणकपुर मुख्य आकर्षणरणकपुर निकटवर्ती दर्शनीय स्‍थलरणकपुर आवागमनरणकपुर चित्र दीर्घारणकपुर टिप्पणीरणकपुर सन्दर्भरणकपुर बाहरी कड़ियाँरणकपुरभौगोलिक निर्देशांक प्रणालीराजस्थान

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वल्लभ भाई पटेलपीलियाउदारतावादअजातशत्रु (मगध का राजा)मेंहदीपुर बालाजीकृषक आन्दोलनवास्को द गामाशिरडी साईं बाबाप्यार किया तो डरना क्या (1998 फ़िल्म)संगीतअनवीकरणीय संसाधनशिव ताण्डव स्तोत्रएड्सनवदुर्गाराहुल गांधीपरीक्षितभारत के लोक नृत्यचित्रकूट धामबिरसा मुंडाझाँसीहिन्दीचमारनेहरू–गांधी परिवारजयप्रकाश नारायणगुजरातअटल बिहारी वाजपेयीजैन धर्मपलाशकात्यायिनीदिल्लीवाणिज्यसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)भारतीय सिनेमाअरस्तुकलामेवाड़ की शासक वंशावलीसहायक सन्धिवाक्य और वाक्य के भेदप्रथम विश्व युद्धहम साथ साथ हैंमध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्रियों की सूचीराजपाल यादवदेवनागरीप्रोटीनब्राह्मणआगरा का किलाभारत की न्यायपालिकादीपिका पादुकोणलोकसभा अध्यक्षभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीताजमहलभारतीय रिज़र्व बैंकएचआइवीस्वास्थ्य शिक्षामहाराष्ट्रसंयुक्त राष्ट्रकिरातार्जुनीयम्रुद्रदामनगाँजाएडोल्फ़ हिटलरसंयुक्त राज्य अमेरिकाभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हकाकोरी काण्डहनुमानदिल्ली सल्तनतपर्यायवाचीहम आपके हैं कौनपर्यावरण संरक्षणपंचायतकेदारनाथ मन्दिरकार्बोहाइड्रेटअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूहसुभाष चन्द्र बोसजीव विज्ञानअशोक सिद्धार्थस्वामी विवेकानन्दरामहिन्दूहरिमन्दिर साहिब🡆 More