ये तेरी गलियाँ

ये तेरी गलियाँ एक प्यार की कहानी को दिखाता भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण ज़ी टीवी पर 25 जुलाई 2018 से शुरू हुआ। इसका निर्माण सिनेविस्टास लिमिटेड ने किया है, जिसमें मनीष गोपलानी और वृषाली मेहता मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

ये तेरी गलियाँ
शैलीनाटक
निर्मातापालकी मल्होत्रा
पटकथा byअंजलि
तपस्या
निर्देशकराजेश अमरलाल बब्बर
रचनात्मक निर्देशकसौरभ अरोड़ा
अभिनीतमनीष गोपलानी
वृषिका मेहता
द्वारा संगीतधर्मेन्द्र जवाड़ा
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या1
एपिसोड कि संख्या411
उत्पादन
निर्माताप्रेम किशन
सुनील मेहता
छायांकनशंभू ओझा
संपादकविनय मण्डल
कैमरा सेटअपबहु-कैमरा
प्रसारण अवधि20 मिनट लगभग
निर्माता कंपनीसिनेविस्टास लिमिटेड
प्रदर्शित प्रसारण
प्रकाशित25 जुलाई 2018 (2018-07-25) –
14 फ़रवरी 2020

कहानी

ये कहानी कोलकाता में शुरू होती है, जहाँ एक गर्भवती महिला, अर्पिता भगवान से प्रार्थना करते रहती है कि उसे एक बहुत ही मजबूत बेटी हो, उसके साथ ही वो ये प्रार्थना भी करती है कि उसकी बेटी को एक दोस्त भी मिले जो उसकी हर परिस्थितियों में मदद करे। उसी समय मंदिर में एक छोटा सा बच्चा, शांतनु आ जाता है और प्रार्थना करता है कि उसे एक ऐसा दोस्त मिले, जिसका वो जिंदगी भर ख्याल रख सके। अर्पिता का पति, शुबू पैसों के लिए अपनी पत्नी को बेचने की योजना बनाता है। वहीं ठाकु माँ को चंदा उसे खरीदने हेतु मना लेती है। अर्पिता एक बच्ची को जन्म देती है और चंदा उसे शांतनु के पास ले जाती है। शांतनु अपने पसंदीदा खाने 'पुचका' के नाम से उसका नाम 'पुचकी' रख देता है।

    पाँच साल बाद

शांतनु और पुचकी अच्छे दोस्त बन जाते हैं। अर्पिता को पता चलता है कि उसकी बेटी को ब्युटि किसी विदेशी को बेचना चाहती है। अपनी बेटी को बचाने के लिए अर्पिता वहाँ से अपनी बेटी के साथ भागने का प्रयास भी करती है, लेकिन भागने में विफल हो जाती है। शांतनु को चंदा गोद देने की योजना बनाती है। उसे निवेदिता मजूमदार गोद ले लेती है। शांतनु वहाँ रुकना चाहते रहता है, पर पुचकी और शांतनु बिछड़ जाते हैं और एक दूसरे को याद करते रहते हैं। अर्पिता की तबीयत खराब होनी शुरू हो जाती है, और पुचकी को वेश्या बनाने की कोशिश भी शुरू हो जाती है। निवेदिता का अपना एक बच्चा होने वाला होता है, और वो वादा करती है कि उस बच्चे के आने से उसका शांतनु के प्रति प्यार कम नहीं होगा।

    सात महीने बाद

अर्पिता की मौत हो जाती है। उसके बाद पुचकी को शांतनु से मिलाने में पठान चाचा मदद करते हैं। निवेदिता को पता चलता है कि शांतनु और कोई नहीं, बल्कि अरिंधम और चंदा का ही नाजायज़ बच्चा है। इस बात का पता चलने पर वो अपने आप को शांतनु से दूर कर लेती है। अरिंधम को ब्युटि ब्लैकमेल करती है, जिसके कारण ठाकु माँ को दिल का दौरा आ जाता है। निवेदिता एक बच्चे को जन्म देती है।

कलाकार

    मुख्य
  • वृषाली मेहता - पुचकी
  • मनीष गोपलानी - शांतनु
  • रुचि महाजन - पुचकी (बाल)
  • अयान ज़ुबैर रहमानी - शांतनु (बाल)
    अन्य
  • शुभांगी लटकार - ठाकु माँ
  • ऋणी ध्यानी - ब्युटि, ठाकु माँ की बेटी
  • अंकुश अरोड़ा - विराज
  • आनंदी त्रिपाठी - चंदा, शांतनु की माँ
  • आकांक्षा सरीन - अर्पिता, पुचकी की माँ
  • शरहान सिंह - शुबू, पुचकी के पिता

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ये तेरी गलियाँ कहानीये तेरी गलियाँ कलाकारये तेरी गलियाँ सन्दर्भये तेरी गलियाँ बाहरी कड़ियाँये तेरी गलियाँज़ी टीवीमनीष गोपलानी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

शनि (ज्योतिष)शिक्षण विधियाँमारवाड़ीराज्य सभाभारत का संविधानदूधगुर्जररामकिंकर बैजराजेन्द्र प्रसादवाक्य और वाक्य के भेदकात्यायिनीस्वच्छ भारत अभियानकैबिनेट मिशनईस्ट इण्डिया कम्पनीजम्मू और कश्मीरभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीउत्तर प्रदेश२७ मार्चराजनीतिक दर्शनसांख्यिकीरक्त समूहदिल्ली सल्तनतदैनिक भास्करयादवमुख्य न्यायधीश (भारत)किशोर कुमारगेहूँभारतसचिन तेंदुलकरखजुराहोराम नवमीपारिभाषिक शब्दावलीमहाभारत की संक्षिप्त कथाभारतीय संविधान सभाशैवालसूचना प्रौद्योगिकीशिव ताण्डव स्तोत्रसांख्य दर्शनकालरात्रिसंगठनहिन्दू धर्म का इतिहासतुलसीदासमृत्युआन्ध्र प्रदेशभारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षकअरस्तुनेतृत्वआवर्त सारणीशीतयुद्धकृषक आन्दोलनदुर्गा पूजाबिहार के जिलेज्योतिषमानवाधिकारबैडमिंटनफ्लिपकार्टविश्व-भारती विश्वविद्यालयसम्भोगवाल्मीकिस्वास्थ्य शिक्षाध्रुव तारा – समय सदी से परेचमारअनवीकरणीय संसाधनसहजनगोगाजीउत्तराखण्डकर्मचारी चयन आयोगगोरखनाथPHबाजीराव प्रथमइंडियन प्रीमियर लीगयौन प्रवेशअर्थशास्त्ररोहित शर्मागुड़हललता मंगेशकरराधा कृष्ण (धारावाहिक)🡆 More