फ़ॉकलैंड युद्ध

फ़ॉकलैंड युद्ध (अंग्रेज़ी: Falklands War, स्पेनी: Guerra de las Malvinas) सन् १९८२ में ब्रिटेन और आर्जेन्टीना के बीच दस-सप्ताह तक चलने वाला एक युद्ध था, जो प्रशांत महासागर के दक्षिणी भाग में फ़ॉकलैंड द्वीपसमूह तथा दक्षिण जॉर्जिया एवं दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह के दो ब्रिटिश-अधीन क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा प्राप्त करने के लिए लड़ा गया। आर्जेन्टीना सदा से ही इन द्वीपों को अपना भाग बताता रहा है, हालांकि इनपर ब्रिटिश क़ब्ज़ा एक शताब्दी से भी अधिक रहा है।

फ़ॉकलैंड युद्ध
फ़ॉकलैंड द्वीपसमूह पर ब्रिटिश क़ब्ज़ा बहाल करने वाले नौसैनिक दस्ते का जलमार्ग

शुक्रवार २ अप्रैल १९८२ को आर्जेन्टीना के दस्तों ने इन द्वीपों पर हमला बोलकर उनपर नियंत्रण कर लिया और अगले ही दिन पास के दक्षिण जॉर्जिया एवं दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह पर भी नियंत्रण कर लिया। ब्रिटेन ने इसका विरोध करा और अपने युद्धी जहाज़ वहाँ के लिए रवाना कर दिये। कई झड़पों के बाद १४ जून को द्वीपों पर स्थित आर्जेन्टीनी सैनिकों ने अपने हथियार डाल दिये और ब्रिटेन का वहाँ शासन फिर से बहाल हो गया। युद्ध में कुल मिलाकर २२५ ब्रिटिश और ६४९ आर्जेन्टीनी लोगों की मृत्यु हुई।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

फ़ॉकलैंड युद्ध से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है।

Tags:

अंग्रेज़ी भाषाअर्जेण्टीनादक्षिण जॉर्जिया एवं दक्षिण सैंडविच द्वीप समूहप्रशान्त महासागरफ़ॉकलैंड द्वीपसमूहब्रिटेनयुद्धस्पेनी भाषा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

राधा कृष्ण (धारावाहिक)प्रथम आंग्ल-सिख युद्धदिनेश लाल यादवमेटा प्लेटफॉर्म्समहाकाव्ययक्ष्मासूचना प्रौद्योगिकीनागिन (धारावाहिक)पुराणलालबहादुर शास्त्रीकार्ल मार्क्सकालभैरवाष्टककुम्भलगढ़ दुर्गॐ नमः शिवायपृथ्वीराज चौहानशैक्षिक मनोविज्ञानगाँजाआत्महत्याप्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्धलता मंगेशकरअनुच्छेद ३७०सीताभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलटीपू सुल्तानशिवलिंगउत्तर प्रदेशधन-निष्कासन सिद्धान्तबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीअशोक सिद्धार्थइंस्टाग्रामसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'राजा मान सिंहजलियाँवाला बाग़भारत में धर्मपठान (फ़िल्म)कर्मचारी चयन आयोगबिहार के राज्यपालों की सूचीअरस्तुगोरखनाथमूल अधिकार (भारत)भारत का संविधानभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यक्योटो प्रोटोकॉलदिल्ली सल्तनतकाव्यशास्त्रजयशंकर प्रसादक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीनमाज़लोक प्रशासनअर्थशास्त्रएड्सख़ालिस्तान आंदोलनभारत के राजनीतिक दलों की सूचीशारीरिक शिक्षारामेश्वरम तीर्थअयोध्यावाराणसीहर हर महादेव (2022 फिल्म)अभिज्ञानशाकुन्तलम्बाल वीरभारत का विभाजनक्षत्रियचैटजीपीटीगंधमादन पर्वतचौरी चौरा कांडचार्वाक दर्शनख़िलाफ़त आन्दोलनगुड़हलवाक्य और वाक्य के भेदकोई मिल गयागोलकोण्डापुणे समझौतारबी की फ़सलजल प्रदूषणछत्तीसगढ़ के जिलेशैवालमानचित्रसंज्ञा और उसके भेद🡆 More