बहुलकीकरण

कार्बनिक रसायन में प्रारंभ से ही उस विधि को जिसमें यौगिक पदार्थ के दो या अधिक अणु मिलकर एक दूसरा ऐसा अणु या बहुलक (polymer) बनाएँ जिसका प्रतिशत संगठन वही हो जो मूल पदार्थ एकलक (monomer) का था, तथा उसका अणुभार एकलक के अणुभार का बहुगुण हो, बहुलकीकरण (Polymerisation) कहते हैं।

बहुलकीकरण
एल्कीन बहुलकीकरण (alkene polymerization) का एक उदाहरण जिससे पॉलीस्टरीन बनता है।

परिचय

अनेक द्विबंध या त्रिबंधवाले कार्बनिक यौगिक में गरम करने या केवल रखने पर ही योगशील बहुलकीकरण (addition polymerisation) हो जाता है। इस प्रक्रिया द्वारा मूल वाष्पशील पदार्थ कम वाष्पशील द्रव या ठोस के रूप में बदले जा सकते हैं। कुछ बहुलकों में एकलक के केवल दो या तीन ही अणु होते हैं, परंतु अधिकांश में इनकी संख्या बहुत अधिक होती है। कुछ एकलक एक से अधिक प्रकार के बहुलक बनाते हैं तथा कुछ बहुलक गरम करने पर एकलकों में परिवर्तित हो जाते हैं।

एथिलीन तथा उसके व्युत्पन्नों का बहुलकीकरण योगश्ल बहुलकीकरण (additive polymerization) का उदाहरण है तथा बहुत ही प्राविधिक महत्व रखता है। एथिलीन एक गैस है पर इसके अनेक अणुओं के संयुक्त होने से पॉलिएथिलीन (polyethylene) नामक बहुलक प्राप्त होता है, जो एक बहुत ही उपयोगी पदार्थ है। इसी प्रकार स्टाइरीन (styrene) एक रंगहीन तीव्र गंधवाला द्रव है। कुछ दिन रखने या 100 डिग्री सें. तक गरम करने पर, इसका बहुलकीकरण हो जाता है। पहले एक गाढ़ा द्रव प्राप्त होता है और अंत में एक स्वच्छ गंधहीन, चमकदार, ठोस पदार्थ प्राप्त हो जाता है, जिसे पॉलीस्टाइरीन (polystyrene) कहते हैं। इसे [(C6H5CH=CH2)n] सूत्र द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं, जहाँ पर n की संख्या हजारों में है। कुछ ऐसे पदार्थ हाते हैं जिनकी उपस्थिति में बहुलकीकरण क्रिया केवल कुछ मिनटों में ही संपन्न हो जाती है। ऐसे पदार्थों को प्रारंभक (initiator) कहते हैं। इस प्रकार स्टाइरीन के बहुलकीकरण में एक प्रतिशत से भी कम मात्रा में बेंज्यायल परॉक्साइड (benzoyl peroxide) मिला देने से कुछ मिनटों के अंदर ही पॉलीस्टाइरीन प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार की अभिक्रियाएँ शृंखला अभिक्रियायों (chain reactions) द्वारा संपन्न होती हैं और इनमें मुक्त मूलक (free radical), जो प्रारंभक के विघटन से बनते हैं, क्रिया को पूरा करते हैं। इस प्रकार यदि प्रारंभक के विघटन से (R) मुक्त मूलक बने, तो वह द्विबंध से योग करके एक बड़ा अणु बनाता है, जिसमें भी स्वतंत्र बंध होते हैं।

    R- + CH2=CH. C6H5 --> R-CH2-CH-C6H5
    मुक्तमूलक + स्टाइरीन ---> बड़ा अणु

यह क्रिया फिर आगे चलती है और अणु का आकार क्रमशः बढ़ता जाता है।

यदि दो एकलकों का बहुलकीकरण एक साथ मिला कर किया जाए, तो बहुलक के प्रत्येक अणु में दोनों एकलक भी उपस्थित हो सकते हैं। इस प्रकार से प्राप्त बहुलक को सहबहुलक (copolymer) कहते हैं। बहुलकीकरण उद्योग से प्राप्त अधिकांश बहुलक सहबहुलक ही होते हैं।

आइसोप्रीन (isoprene), आइसोब्यूटिलीन (isobutylene), मैथिलमेथैक्रिलेट (methylmethacrylate), विनिल क्लोराइड (vinyl chloride), विनिल ऐसीटेट (vinyl acetate), ऐकाइलो नाइट्राइल (acrylonitrile) आदि एकलक, अनेक प्रकार के कपड़े, रबर आदि बनाने में काम आते हैं।

संघनन बहुलकीकरण (condensation polymerisation) विधि द्वारा भी उच्च अणुभारवाले बहुलक बनाए जाते हैं, जिनके बनने की क्रिया में जल, या अन्य साधारण अणु, निकलते भी हैं। इस विधि द्वारा पॉलिएस्टर (polyester), या पॉलिऐमाइड (polyamide) प्रकार के बहुलक बनते हैं जिनमें (-CO-O), या (-CONH-) की पुनरावर्तित इकाइयाँ (repeating units) होती है। इस प्रकार एडिपिक अम्ल (adipic acid) तथा हेक्सामेथिलीन टेट्राऐमीन (hexamethylene tetramine) को 200 सें. तक गरम करने से नाइलोन (nylon) बहुलक बनता है जिसमें -CO-(CH2)4-CO-NH(CH2)6-NH- की पुनरावर्तित इकाइयाँ रहती हैं।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

अणुअणु भारएकलककार्बनिक रसायनपॉलीमर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

क्रिकबज़भारतेन्दु युगभूपेश बघेलसोनिया गांधीभारत में लैंगिक असमानतामानवाधिकारहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीदिल चाहता हैगाँवजल प्रदूषणपाठ्यचर्यातुलनात्मक राजनीतिप्रोटीनशिक्षकसूचना प्रौद्योगिकीप्राणायामभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीयादवपश्चिम बंगालभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसविश्व मलेरिया दिवसहनुमानफिरोज़ गांधीमूल अधिकार (भारत)अमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रआयुर्वेदउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरउत्तर प्रदेशभारतीय खानाकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रपर्यावरणगुरु गोबिन्द सिंहवैष्णो देवी मंदिरजलियाँवाला बाग हत्याकांडकबीरबर्बरीकनदीम-श्रवणपृथ्वी का वायुमण्डलमेइजी पुनर्स्थापनआन्ध्र प्रदेशपंचायती राजपाठ्यक्रमअनुच्छेद 370 (भारत का संविधान)सरस्वती वंदना मंत्रनालन्दा महाविहाररविदासराशी खन्नाअश्वत्थामाP (अक्षर)लिंग (व्याकरण)भारत में महिलाएँलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीनई शिक्षा नीति 2020दिल्लीसांवरिया जी मंदिरएडेन मार्करामबृजभूषण शरण सिंहलिपिभारतीय राजनीतिक दर्शनद्वादश ज्योतिर्लिंगसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'अपवाह तन्त्रगुदा मैथुनराजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीबाघख़रबूज़ाझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रदलितप्रियंका चोपड़ारामदेव पीरराजीव गांधीप्रीति ज़िंटाबिहार जाति आधारित गणना 2023दयानन्द सरस्वतीहृदयवैश्वीकरणसाइमन कमीशनबिहार विधान सभा🡆 More