पद्मासन

शांति या सुख का अनुभव करना या बोध करना अलौकिक ज्ञान प्राप्त करने जैसा है, यह तभी संभव है, जब आप पूर्णतः स्वस्थ हों। अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के यूँ तो कई तरीके हैं, उनमें से ही एक आसान तरीका है योगासन व प्राणायाम करना। हम आपको पद्मासन से परिचित करवाते हैं-

पद्मासन

विधि: जमीन पर बैठकर बाएँ पैर की एड़ी को दाईं जंघा पर इस प्रकार रखते हैं कि एड़ी नाभि के पास आ जाएँ। इसके बाद दाएँ पाँव को उठाकर बाईं जंघा पर इस प्रकार रखें कि दोनों एड़ियाँ नाभि के पास आपस में मिल जाएँ।

मेरुदण्ड सहित कमर से ऊपरी भाग को पूर्णतया सीधा रखें। ध्यान रहे कि दोनों घुटने जमीन से उठने न पाएँ। तत्पश्चात दोनों हाथों की हथेलियों को गोद में रखते हुए स्थिर रहें। इसको पुनः पाँव बदलकर भी करना चाहिए। फिर दृष्टि को नासाग्रभाग पर स्थिर करके शांत बैठ जाएँ।

    विशेष

स्मरण रहे कि ध्यान, समाधि आदि में बैठने वाले आसनों में मेरुदण्ड, कटिभाग और सिर को सीधा रखा जाता है और स्थिरतापूर्वक बैठना होता है। ध्यान समाधि के काल में नेत्र बंद कर लेना चाहिए। आँखे दीर्घ काल तक खुली रहने से आँखों की तरलता नष्ट होकर उनमें विकार पैदा हो जाने की संभावना रहती है।

    लाभ

यह आसन पाँवों की वातादि अनेक व्याधियों को दूर करता है। विशेष कर कटिभाग तथा टाँगों की संधि एवं तत्संबंधित नस-नाड़ियों को लचक, दृढ़ और स्फूर्तियुक्त बनाता है। श्वसन क्रिया को सम रखता है। इन्द्रिय और मन को शांत एवं एकाग्र करता है।

  • इससे बुद्धि बढ़ती एवं सात्विक होती है। चित्त में स्थिरता आती है। स्मरण शक्ति एवं विचार शक्ति बढ़ती है।
  • कमर दर्द दूर होता है।
  • जिनकी पाचन शक्ति सही नहीं है उनके लि, यह आसन करने से पाचन शक्ति में वृ)ि होती  है।
  • ब्रह्माचर्य पालन में सहायक है।
  • जिनको अधिक पेशाब आता है उनके लिए आसान काफी प्रभावी है उन्हें यह आसान हर रोज करना चाहिए।

इन्हें भी देखें


बाहरी कड़ियाँ

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

खाटूश्यामजीअलंकार (साहित्य)विवाह मंगलाष्टकसोनू निगमरहीमचैटजीपीटीआंबेडकर जयंतीहस्तमैथुनप्रत्ययमहात्मा गांधीइस्लाम का इतिहासगयानई दिल्लीसती प्रथानरेन्द्र मोदीअंजीरदार्जिलिंगईमेलअक्षय खन्नाभारत तिब्बत सीमा पुलिसआमबंगाली साहित्यदहेज प्रथारीमा लागूखजुराहो स्मारक समूहॐ नमः शिवायसंविधानआदिवासी (भारतीय)परशुरामभारतीय क्रिकेट टीमचित्तौड़गढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रअक्षांश रेखाएँगुम है किसी के प्यार मेंब्लू (2009 फ़िल्म)न्यूटन के गति नियममुग़ल साम्राज्यचौरी चौरा कांडगुप्त राजवंशकामाख्याभारतीय राजनीतिक दर्शनइलूमिनातीआवर्त सारणीविज्ञानभैरवकुमार विश्वासकेरलशेखर सुमनप्रकाश-संश्लेषणजातिफ़्रान्सीसी क्रान्तिईस्ट इण्डिया कम्पनीबिहार जाति आधारित गणना 2023शिवाजीसपना चौधरीमानचित्रस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)जवाहरलाल नेहरूसैम पित्रोडाइतिहासरबीन्द्रनाथ ठाकुरपूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारत में भ्रष्टाचारतमन्ना भाटियाआतंकवादगुर्जरअरस्तुरामधारी सिंह 'दिनकर'संयुक्त राष्ट्रशीतयुद्धफ़तेहपुर सीकरीसुकन्या समृद्धिपृथ्वी की आतंरिक संरचनाबांके बिहारी जी मन्दिरलालू प्रसाद यादवऊष्मामैं हूँ नामोहम्मद ग़ोरीराजेन्द्र प्रसादमध्य प्रदेश🡆 More