जेम्स यंग सिंपसन: ब्रिटिश प्रसूति विशेषज्ञ

सर जेम्स यंग सिम्पसन (७ जून १८११ – ६ मई १८७०) एक स्खॉटिश डॉक्टर थे। सिम्पसन ने क्लोरोफार्म का निष्चेतक के रूप में अन्वेषण किया था। एडनबरा से २३ किलोमीटर दूर बाथगेट नामक स्थान पर एक हुआ था। उनके पिता बहुत कम आमदनी पाने वाले बहुत साधारण से आदमी थे। सेम्पसन पढने लिखने में बहुत ही होशियार थे हर बात कि लगन थी उन में सिर्फ़ १४ साल कि उम्र में उन्होंने एडनबरा विश्वविधालय में दाखिला ले लिए था और मात्र १८ साल कि उम्र में अपनी डाक्टरी कि पढाई पूर्ण कर ली थी।

जेम्स यंग सिम्पसन
जेम्स यंग सिंपसन: ब्रिटिश प्रसूति विशेषज्ञ
जेम्स यंग सिम्पसन
जन्म ७ जून १९११
बाथगेट, वेस्ट लोथियन
मृत्यु ६ मई १८७०, (आयु:५८)
एडनबरा
प्रसिद्धि क्लोरोफार्म का निष्चेतक प्रयोग


इसके खोज का इतिहास भी रोचक है। क्लोरोफॉर्म की खोज एडनबरा के एक डाक्टर ने की थी। एक बार उनके अस्पताल में एक रोगी के खराब टांग का आपरेशन करने हेतु उसके हाथ पांव रस्सी से बाँध दिए गए। उसकी टांग में एक घाव हो गया था जो सड़ चुका था उसकी टांग काटनी पड़ी थी। जब उसकी टांग काटी गई तो वह मरीज तो दर्द के मारे बेहोश हो गया। उसके साथ ही डाक्टर सेम्प्सन जो उस वक्त पढ़ाई कर रहे थे वह भी बेहोश हो गए। होश में आने पर उन्होंने प्रतिज्ञा कि वह कोई ऐसा आविष्कार करेंगे जिस से मरीज को इतना कष्ट न हो। जब उन्होंने इस के बारे में अपने साथ पढने वाले मित्रों से बात करी तब सब ने उनका मजाक बनाया पर उन्होंने हिम्मत नही हारी।


जेम्स यंग सिंपसन: ब्रिटिश प्रसूति विशेषज्ञ
तरल अवस्था में क्लोरोफॉर्म एक परखनली में

डाक्टर बन जाने के बाद भी अपनी प्रतिज्ञा भूले नही उन्होंने इस दवाई कि खोज जारी रखे जिस से शल्य-क्रिया के समय कोई रोगी दर्द न सहे। ४ नवम्बर १८४७ को कोई प्रयोग करते समय उनकी नज़र अपने सहयोगी डाक्टर पर पड़ी जो उनकी बनायी एक दवा सूंघ रहे थे और देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। सेम्प्सन ने उसको ख़ुद सूंघ के देखा उनकी भी वही हालत हुई जो उनके सहयोगी डाक्टर की हुई थी। तभी उनकी पत्नी वहाँ आई और यह देख कर चीख उठी और किसी और डाक्टर ने डाक्टर सेम्प्सन की नाडी देखी वह ठीक चल रही थी उसी समय डाक्टर सेम्प्सन ने आँखे खोल दी और होश में आते ही वह चिल्लाए कि मिल गया, बेहोश कर के दुबारा होश में आने का नुस्खा मिल गया। बाद में इस में कई परिवर्तन किए गए और यही दवा रोगियों के लिए एक वरदान साबित हुई।

क्लोरोफॉर्म का चिकित्सा जगत में प्रयोग १८४७ से ही आरंभ हो गया था, किन्तु जल्द ही रोगियों पर इसके पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के कारण इसके प्रयोग पर शंकाएं उठने लगीं थीं। बीसवीं शताब्दी के आरंभ में क्लोरोफॉर्म के स्थान पर सुरक्षित और सस्ती दवाएं इस्तेमाल में लाई जाने लगी थीं। आज चिकित्साजगत में अन्य दवाओं के साथ-साथ हेलोथेन, आइसोफ्लुरेन और सेवोफ्लुरेन का प्रयोग इसके स्थान पर किया जाता है।

सन्दर्भ

Tags:

एडिनबर्गक्लोरोफॉर्म

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

काशी विश्वनाथ मन्दिरखजुराहोराज्य सभाराज्यईस्ट इण्डिया कम्पनीअंतरिक्षकाव्यराणा सांगाकर्मचारी चयन आयोगराजनीतिझारखण्ड के जिलेनागिन (धारावाहिक)दांडी मार्चसमाजवादविद्यापतिहिंदी साहित्यवाल्मीकिकामायनीशीतयुद्धविक्रम संवतछठ पूजाशेयर बाज़ारहिन्दू धर्म का इतिहासपारिस्थितिकीरामदेव पीरव्यक्तित्वबांके बिहारी जी मन्दिररामधारी सिंह 'दिनकर'भारत के रेल मंत्रीक्लियोपाट्रा ७पोषक तत्वकालिदासप्रयागराजमानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणाहज़रत निज़ामुद्दीनमोइनुद्दीन चिश्तीकोरोनावायरसगोरखनाथप्राकृतिक आपदाझारखण्ड के राज्यपालों की सूचीशिक्षण विधियाँख़रीफ़ की फ़सलराम मंदिर, अयोध्याबाघआदर्शवादप्रेमचंदयीशुभारत की संस्कृतिलिपिअनारकलीसर्वनामभानुप्रियाविराट कोहलीउत्तर प्रदेश के ज़िलेउज्जैननिदेशक तत्त्वचन्द्रशेखर आज़ादभारत के लोक नृत्यनमाज़दिल्ली सल्तनतमध्याह्न भोजन योजनासंघ लोक सेवा आयोगशिवाजीप्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्धअफ़ीमविकास दुबेअष्टांग योगपानीपत का प्रथम युद्ध1857 के भारतीय विद्रोह के कारणभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीभारत के राजवंशों और सम्राटों की सूचीलोक साहित्यभारत का भूगोलविश्व के सभी देशमेटा प्लेटफॉर्म्समहालवाड़ी व्यवस्थाकिसी का भाई किसी की जानदैनिक भास्करओम शांति ओम🡆 More