कोरिया एयर

कोरियाई एयरलाइन्स कंपनी लिमिटेड। (हंगुल : 대한항공; RR: दैहैं हैंग गोंग) जो कोरियाई एयर के नाम से ऑपरेट करता हैं, दक्षिण कोरिया का ध्वज वाहक एवं बेड़ो के आकर, अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आधार पर दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा एयरलाइन्स हैं। इस एयरलाइन्स का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय सीओल, दक्षिण कोरिया हैं।

कोरिया एयर
प्रकार संयुक्त पूँजी कम्पनी Edit this on Wikidata
नियति सक्रिय
स्थापना 1 मार्च 1969 Edit this on Wikidata
मुख्यालय दक्षिण कोरिया Edit this on Wikidata
वेबसाइट https://www.koreanair.com/ Edit this on Wikidata

कोरियाई एयरलाइन्स का अंतरराष्ट्रीय यात्री विभाग एवं सम्बंधित कार्गो विभाग साथ मिलकर 45 देशों के 130 गंतव्यों को सेवाएं उपलब्ध करातें हैं। जबकि इसकी घरेलु इकाई 20 गंतव्यों की उड़ान भरती हैं। यह एक उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय कार्गो एयरलाइन हैं। इसका अंतरराष्ट्रीय केंद्र इनचेओं इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।

कोरियाई एयरलाइन्स स्काई टीम के संस्थापक सदयों में से एक हैं एवं जिन एयर और चेक एयरलाइन्स का मूल कंपनी हैं। २०१२ में बिज़नेस ट्रैवलर्स के पाठकों के द्वारा एशिया के सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन घोषित किया गया। स्टार गठबंधन के बाद ये विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन्स गठबंधन हैं। कोरियाई एयरलाइन्स वर्ष २०१८ के शीतकालीन ओलिंपिक 2018 का आधिकारिक प्रायोजक हैं।

इतिहास

कोरियाई एयरलाइन्स की स्थापना 1962 में साउथ कोरियाई सरकार के द्वारा कोरियाई एयर लाइन्स के नाम से की गयी थी। इसने कोरियाई नेशनल एयरलाइन्स की जगह ली जिसकी स्थापना 1946 में की गयी थी। हंजिन ट्रांसपोर्ट ग्रुप ने मार्च 1969 में इस एयरलाइन्स की कमान सम्भाल ली। लम्बी दूरी के लिए माल ढ़ोने की सुविधा इसने 26 अप्रैल 1971 में एवं लॉस एंजेलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एल ए एक्स) के लिए यात्री सुविधा इसने 19th अप्रैल 1972 से भरी।

होन्गकोंग, ताइवान एवं लोस एंजेलेस के अन्तराष्टिय उड़ानों के लिए बोइंग 707 का उपयोग किया जाता था लेकिन 1973 से इसके लिए बोइंग 747 का उपयोग करने लगा।

1 मार्च 1984 से इसका नाम कोरियाई एयर लाइन से कोरियाई एयर कर दिया गया इसी समय इसके पोषक एवं डिज़ाइन में भी परिवर्तन किया गया था।

जिन एयर की स्थापना एवं अन्य विस्तार

1980 में कोरिया एयर का मुख्यालय सीओल के ऐ ल बिल्डिंग के नामदेमुन्नों, जंग -गु में था।

5 जून 2007 को कोरियाई एयर ने घोषणा की ये एक काम लागत वाली एयरलाइन जिन एयर स्थापना करेगी जो कोरिया के के टी एक्स एक उच्च गति वाली रेलवे नेटवर्क सिस्टम से प्रतिस्पर्धा करेगा।

व्यापारिक कार्य एवं पहचान

कोरियाई एयर का प्रमुख ग्लोबल मुख्यालय कोरियाई एयर ऑपरेशंस सेंटर सीओल के गोंगहैंग -डाँग,गंगसो -गु में हैं। इसका यूरोपियन मुख्यालय सिटी ऑफ़ वेस्टमिनिस्टर, लंदन में हैं। इसका फ्रेंच ऑफिस १ अर्रोन्डिस्सेमेंट पेरिस में एवं जर्मन मुख्यालय वेस्टएंड फ़्रंकफ़र्ट में हैं। इसका दक्षिण पूर्वी एशिया /ओशिनिया का मुख्यालय ओसियन टावर सिंगापुर में हैं। इसका जापानीज मुख्यालय टोक्यो कोरियाई एयर बिल्डिंग शीबा, मिनटों, टोक्यो में हैं।

गन्तव्य स्थान

कोरियाई एयर 5 महाद्वीपों के 50 नगरों के 114 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरता है, इनमे कोड शेयरिंग व्यवस्था सम्मिलित नहीं हैं। ये एयर लाइन्स दक्षिण कोरिया के 13 घरेलु गंतव्यों के लिए भी उड़ान भरता हैं। कोरियाई एयर लाइन्स इनचेओन शहर से चीन के 22 शहरों के लिए उड़ान भरती हैं।

एयरक्राफ्ट इंटीरियर

कोरियाई एयर 4 प्रकार का बिज़नेस क्लास,३ प्रकार के बिज़नेस क्लास एवं 2 प्रकार के इकॉनमी क्लास के सुविधाएं देता हैं।

प्रथम श्रेणी

इसके फर्स्ट क्लास के सीट्स में कॉस्मो सुइट्स ", "कॉस्मो स्लीपर " एवं "स्लीपर " सीट उपलब्ध हैं। सभी सीटें 180* तक झुक जाती हैं।

प्रेस्टीज क्लास

इसके सीटों में प्रेस्टीज प्लस " एवं "प्रेस्टीज स्लीपर " उपलब्ध हैं। प्रेस्टीज स्लीपर के सीट्स 180* एवं प्रेस्टीज प्लस " के सीटें 172* तक झुक जाती हैं।

इकॉनमी क्लास

इसके इकॉनमी क्लास के सीट्स में “नई इकॉनमी क्लास " उपलब्ध हैं। इसकी सीटें 121`* तक घूम जाती हैं।

लॉयल्टी प्रोग्राम

स्काई पास कोरियाई एयर का एक फ्रीक्वेंट -फ्लायर कार्यक्रम हैं।

सन्दर्भ

Tags:

कोरिया एयर इतिहासकोरिया एयर व्यापारिक कार्य एवं पहचानकोरिया एयर गन्तव्य स्थानकोरिया एयर एयरक्राफ्ट इंटीरियरकोरिया एयर लॉयल्टी प्रोग्रामकोरिया एयर सन्दर्भकोरिया एयर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अबुल फजलराजनीति विज्ञानराष्ट्रवादद्रौपदी मुर्मूपर्यावरण संरक्षणसम्भोगझारखण्ड के राज्यपालों की सूचीहस्तमैथुनछठ पूजासाम्यवादभूपेश बघेलशिक्षण विधियाँआपातकाल (भारत)बिहारपंचायतलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीकुमार सानुसंस्कृत भाषादिल्ली सल्तनतमुद्रास्फीतिकालीटिहरी बाँधभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यरश्मिका मंदानाकेन्द्रीय विद्यालयपाकिस्तानदयानन्द सरस्वतीप्राचीन भारतीय इतिहास की जानकारी के साधनभ्रमरगीतटीपू सुल्तानअशोकनालन्दा महाविहारमहाभारतवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरभारतीय रिज़र्व बैंकमानव भूगोलकरणी माता मन्दिर, बीकानेरअर्थशास्त्रयदुवंशअजंता गुफाएँबैडमिंटनकात्यायिनीतेरे नामयोगये रिश्ता क्या कहलाता हैसौर मण्डलभारतीय संविधान का इतिहासभाषाविज्ञानगोरखनाथअभिज्ञानशाकुन्तलम्रामेश्वरम तीर्थशिव ताण्डव स्तोत्रलखनऊ समझौतारामनेपालमानवाधिकारभारत का उच्चतम न्यायालयस्कंदमाताराशियाँजया किशोरीगुड़हलकहो ना प्यार हैनागार्जुनरुद्रदामनदीपावलीपृथ्वीराजपूतइमाम अहमद रज़ानारीवादभारत का ध्वजरानी की वावभूत-प्रेतअक्षय कुमारविज्ञानरामदेव पीरमानव मस्तिष्कगंधकदुर्गा पूजा🡆 More