इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) में इंटरनेट, ब्रॉडबैंड की सहायता से टेलीविजन कार्यक्रम घरों तक पहुंचता है। इस प्रणाली में टेलीविजन के कार्यक्रम डीटीएच या केबल नेटवर्क के बजाय, कम्प्यूटर नेटवर्क में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी की सहायता से देखते हैं। वर्ष १९९४ में ए.बी.सी का व‌र्ल्ड न्यूज नाउ पहला टेलीविजन कार्यक्रम था, जिसे इंटरनेट पर प्रसारित किया गया था। १९९५ में इंटरनेट के लिए एक वीडियो उत्पाद तैयार किया गया, जिसका नाम आई.पी.टी.वी रखा गया था। लेकिन सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम में टेलीविजन के कार्यक्रम इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सहायता से प्रसारित किए गए और इस फॉर्मेट को भी आईपीटीवी नाम दिया गया। २० अगस्त, २००८ को भारत सरकार ने भी इसे मंजूरी दे दी है, व भारत के कई शहरों में ये सेवा चालू हो चुकी है।

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन
विश्व में आईपीटीवी प्रयोक्ता देश। ██ वे देश जहां किसी भी भाग में आईपीटीवी उपलब्ध है।

इस सेवा के भारत में वर्तमान प्रदाताओं में भारत संचार निगम लिमिटेड, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और भारती एयरटेल हैं। यह सेवा विश्व भर में बहुत से देशों में प्रचालन में है।

इंटरनेट टीवी से अंतर

इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी का यह अर्थ नहीं है कि किसी भी वेबसाइट पर फेवरिट वेबपेज को क्लिक करते ही टेलीविजन के कार्यक्रम सामने हों। आईपी एक बहुत ही सुरक्षित नेटवर्किग माध्यम है, जिसमें इंटरनेट बॉडबैंड की सहायता से टेलीविजन प्रोग्राम टीवी या कंप्यूटर तक पहुंच सकता है। यह टेलीकॉम प्रदाता कंपनियों (एमटीएनएल, एयरटेल आदि) द्वारा प्रदान की जा रही सेवा द्वारा संभव हो पाता है, जिसे डिजिटल केबल या सेटेलाइट सर्विसेज के स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है। जहां आईपी के प्रयोग हेतु एक सेट टॉप बॉक्स की सहायता लेनी होती है; वहीं, इंटरनेट टीवी (आईटीवी) में किसी भी साइट पर रिकॉर्डेड प्रोग्राम देखे जाते हैं।

कार्य प्रणाली

आईपीटीवी टेलीविजन संकेत को कम्प्यूटर डाटा में बदल देता है। आईपीटीवी के तीन भाग होते हैं :

  • टीवी ऐंड कन्टेंट हेड एन्ड:इसमें टीवी चैनलों के प्रोग्राम प्राप्त और इनकोड किए जाते हैं। इसके अलावा, वीडियो प्रोग्राम भी स्टोर किया जाता है।
  • डिलीवरी नेटवर्क: इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स आते हैं, जिनके द्वारा ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन नेटवर्क उपलब्ध कराया जाता है।
  • सेट-टॉप बॉक्स: यह बॉक्स ऑपरेटर के ब्रॉडबैंड मोडेम को टीवी से जोडता है।

लाभ

जब टीवी को आईपीटीवी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोडते हैं, तो वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) और इंटरनेट सर्विस (वेब एक्सेस, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल-वीओआईपी, इंटरनेट टीवी) की सुविधा भी मिल सकती है। साथ ही साथ, ट्रेडिशनल सर्विसेज की अपेक्षा इसकी डिजिटल वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बेहद अच्छी होती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है, इसका इंटरैक्टिव होना। यदि कोई क्रिकेट मैच देखना हो और मैच के बीच ही अपने मनपसंद खिलाड़ी का इतिहास जानना चाहते हैं, तो इसमें यह विकल्प भी उपलब्ध होता है, जिसकी सहायता से संबंधित खिलाड़ी का पिछला रिकॉर्ड पलक झपकते ही सामने आ जाता है, साथ ही यदि अपने कार्यक्रम के प्रसारण के समय व्यस्त हों, तो बाद में अपनी सुविधानुसार टीवी पर उसकी रिकॉर्डिग भी देख सकते हैं। इसके अलावा, वीओडी की सहायता से ऑनलाइन फिल्म अनुक्रमणिका से फिल्म चुन कर देख सकते हैं। यह अन्य नेटवर्किग सर्विस की अपेक्षा सस्ता भी है। इसके अलावा वीडियो ऑन डिमांड, इंट्रेक्टिव गेम्स, टाइम शिफ्टिड टीवी, आई कंट्रोल और ए टयूब भी सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।

अन्य प्रचलित माध्यम

डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) टेलीविजन सेवा में उपग्रह कार्यक्रम को निजी डिश एंटीना और सेट टॉप बॉक्स की सहायता से घरों में प्राप्त किया जाता है। इसमें उपभोक्ता सीधे प्रसारणकर्त्ता से जुड़ जाता है। इसमें लोकल केबल ऑपरेटर की कोई आवश्यकता नहीं होती है। डीटीएच सर्विस सुदूर गांव (रिमोट एरिया) में भी आसानी से पहुंच जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इसकी सहायता से लगभग ७०० चैनल्स प्राप्त और दर्शन कर सकते हैं।

विश्व भर में विभिन्न टेलीविजन चैनल्स के प्रोग्राम केबल सर्विस की सहायता से देखे जाते हैं। इसमें सेटेलाइट प्रोग्राम को डिश एंटीना की सहायता से रिसीव किया जाता है। केबल ऑपरेटर तार (केबल) की सहायता से टीवी चैनल्स के प्रोग्राम को घरों तक पहुंचाते हैं।

सन्दर्भ

  • कुछ अंश सीईसी के ज्वाइंट डायरेक्टर- हार्डवेयर, प्रदीप कौल से बातचीत पर आधारित

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन इंटरनेट टीवी से अंतरइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन कार्य प्रणालीइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन लाभइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन अन्य प्रचलित माध्यमइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सन्दर्भइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन बाहरी कड़ियाँइंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजनअंतरजालकम्प्यूटर नेटवर्ककेबल टीवीडायरेक्ट ब्रॉडकास्ट सैटेलाइटदूरदर्शनभारत सरकारयूनाइटेड किंगडमविस्तृत पट्टी१९९४२० अगस्त२००८

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

तुलनात्मक राजनीतिहनुमान जयंतीराजीव दीक्षितमौर्य राजवंशकालमेघईस्टरसंस्कृतियहूदी धर्मसांवरिया जी मंदिरफिरोज़ गांधीमोइनुद्दीन चिश्तीपूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रखो-खोश्रीमद् रामायणकरकिशोर कुमारभैरवनई शिक्षा नीति 2020शुक्रजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीतिलक वर्माहनुमानयोगभारत का इतिहासश्रीरामरक्षास्तोत्रम्तारक मेहता का उल्टा चश्माब्रह्मादांडी मार्चईद उल-फ़ित्रविश्व के सभी देशराज्य सभामहिलाशैक्षिक मनोविज्ञाननैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशशाहरुख़ ख़ानदमनदक्षिणएनिमल (2023 फ़िल्म)मूल अधिकार (भारत)भारतीय संसदभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीरामसेतुवीर्यजन गण मननालन्दा महाविहारजाटवजसोदाबेन मोदीसूर्यकुमार यादवभारत का संविधानकंप्यूटरपप्पू यादवशिव पुराणरवि राणाराष्ट्रवादहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यनवनीत कौरआसनगरुड़ पुराणजीमेलयूट्यूबसंगठनदेवी चित्रलेखाजीजियोप्रथम विश्व युद्धजम्मू और कश्मीरव्यायामचन्द्रशेखर आज़ादलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीपूर्णागिरीमयंक अग्रवालसावित्रीबाई फुलेगीतगोविन्दगणतन्त्र दिवस (भारत)अर्जुन वृक्षमुम्बईशक्ति पीठद्वारकाभूल भुलैया (2007 फ़िल्म)पंचायत🡆 More