भस्त्रिका प्राणायाम

मोटापा दूर करना है तो भस्त्रिका प्राणायाम करें

भस्त्रिका प्राणायाम

भस्त्रिका का मतलब है धौंकनी। इस प्राणायाम में सांस की गति धौंकनी की तरह हो जाती है। यानी श्वास की प्रक्रिया को जल्दी-जल्दी करना ही भस्त्रिका प्राणायाम कहलाता है।

विधि: पद्मासन या फिर सुखासन में बैठ जाएं। कमर, गर्दन, पीठ एवं रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए शरीर को बिल्कुल स्थिर रखें। इसके बाद बिना शरीर को हिलाए दोनों नासिका छिद्र से आवाज करते हुए श्वास भरें। फिर आवाज करते हुए ही श्वास को बाहर छोड़ें। अब तेज गति से आवाज लेते हुए सांस भरें और बाहर निकालें। यही क्रिया भस्त्रिका प्राणायाम कहलाती है। हमारे दोनों हाथ घुटने पर ज्ञान मुद्रा में रहेंगे और आंखें बंद रहेंगी। ध्यान रहे, श्वास लेते और छोड़ते वक्त हमारी लय ना टूटे।

लाभ व प्रभाव: इस प्राणायाम के अभ्यास से मोटापा दूर होता है। शरीर को प्राणवायु अधिक मात्र में मिलती है और कार्बन-डाई-ऑक्साइड शरीर से बाहर निकलती है। इस प्राणायाम से रक्त की सफाई होती है। शरीर के सभी अंगों तक रक्त का संचार भली-भांति होता है। जठराग्नि तेज हो जाती है। दमा, टीवी और सांसों के रोग दूर हो जाते हैं। फेफड़े को बल मिलता है, स्नायुमंडल सबल होता है। वात, पित्त और कफ के दोष दूर होते है। इससे पाचन संस्थान, लीवर और किडनी की मसाज होती है।

सावधानियां: उच्च रक्तचाप, हृदय रोगी, हर्निया, अल्सर, मिर्गी स्ट्रोक वाले और गर्भवती महिलाएं इसका अभ्यास ना करें।

विशेष: अभ्यास से पहले 2 गिलास जल अवश्य लें। शुरू-शुरू में आराम लेकर अभ्यास करें। ज्यादा लाभ उठाना हो तो इसे योग गुरु के सान्निध्य में ही करें।

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बंगाली साहित्यकामाख्या मन्दिरईमेलधन-निष्कासन सिद्धान्तभारतीय संसद२०१९ पुलवामा हमलाद्वितीय विश्वयुद्धभारतीय क्रिकेट टीमनीति आयोगइस्लाम का इतिहासभूगोलमानचित्रआंबेडकर जयंती१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामडिम्पल यादवप्लेट विवर्तनिकीराजनीतिक दलपृथ्वीअसहयोग आन्दोलनसंस्कृत व्याकरणमैहरसोनावाराणसीतुलनात्मक राजनीतिवल्लभ भाई पटेलभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनकेदारनाथ मन्दिरयोद्धा जातियाँभारत की आधिकारिक भाषाएँपंजाब (भारत)संस्कृत भाषाफेसबुकराजनीति विज्ञानआदिवासी (भारतीय)प्यारबहुजन समाज पार्टीगोरखनाथरामेश्वरम तीर्थवेदव्यासबुध (ग्रह)विनायक दामोदर सावरकरशिवहेमा मालिनीकृष्णा अभिषेकउद्यमिताप्रशांत किशोरहिसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रशिव ताण्डव स्तोत्रदिल सेरामायणगायत्री मन्त्रअंग्रेज़ी भाषाऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनक्लियोपाट्रा ७काउत्तर प्रदेशमुंबई इंडियंसराष्ट्रीय मतदाता दिवसनई दिल्लीइंस्टाग्रामराजस्थान विधान सभाटाइटैनिकआँगनवाडीभारतीय चुनावरिले रोसौवयोनिसालासर बालाजीनर्मदा नदीगुरु नानकजनजातिमानसूनआन्ध्र प्रदेशऋतुराज गायकवाड़राजनीतिज्वालामुखीभजन लाल शर्माआमशिक्षकविधानसभा सदस्य (भारत)🡆 More