रीला: बुलगारिया की पर्वत श्रंखला

बुल्गारिया और बाल्कन प्रायद्वीप का सबसे ऊंची पर्वत श्रंखला है । यह बुल्गारिया के दक्षिण- पश्चिमी भाग में व रीला-रोदोप पर्वतीय पुंजक के उत्तर-पश्चिमी छोर के अधिक निकट स्थित है । रीला पर्वत की सबसे ऊंची चोटी - मूसला २,९२५.२ मी.

के साथ बाल्कन प्रायद्वीप और पूरे पूर्वी यूरोप में सबसे ऊंचा है । रीला पर्वत श्रंखला के साथ मुख्य बुलगारियाई जलसम्भर बहता है जो कि मुख्य बाल्कन जलसम्भर से मिलता है । यह काला सागर व एजियन सागर के जलग्रहण श्रेत्र को विभाजित करता है ।


यूरोप में रीला इन पर्वत श्रंखलाओं के बाद ऊंचाई में छठवे स्थान पर है - काकेशस ( शिखर एलब्रस - ५,६४२ मी. ), आल्प्स ( शिखर माउंट ब्लांक - ४,८०७ मी. ), सिएरा नेवादा ( शिखर मुलसेन - ३,४७९ मी. ), पाईरीनाइट ( शिखर एनेतो - ३,४०४ मी.) तथा एतना ( ३,३२३ मी. ) । पर्वत के झरनों से कुछ बड़ी और गहरी बुल्गारियाई नदियां - इस्कर, मोरित्सा और मेस्ता बहती हैं ।


सबसे पहले इस पर्वत को दोनुका, दुनाक्स, दोउनकास के नाम से जाना जाता था । सम्भव है रीला नाम क्रिया "रीया" से निकला है और इसलिए पहले इसका नाम इसी नदी के नाम पर रखा गया था । रीला के विभंग क्षेत्र (सपरेवा बान्या, दोलना बान्या, कोस्तेनेत्स बान्या आदि ) में २०० से अधिक झीलें और खनिज झरने हैं ।

इस पर्वत पर विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनकी संख्या लगभग २,००० है । विभिन्न पशुओं की प्रजातियाँ भी यहाँ पाई जाती हैं ।


रीला में सबसे उत्कृष्ट स्थानों में से एक रीला मठ है जो बुल्गारिया में सबसे बड़ा है । इस मठ की स्थापना दसवीं शताब्दी में श्री इवान रिस्की, एक धर्मात्मा और एक एकांतवासी द्वारा की गई थी । यह मठ राष्ट्रीय, वास्तुशिल्पीय और  एतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है ।


रीला की समुद्र तल से औसत ऊंचाई १,४८७ मी. और कुल क्षेत्रफल २,६२९ वर्ग कि.मी. है । सर्वाधिक ऊंची चोटियों से (समुद्र तल से २,५०० - २,७०० मी. ऊंचाई ) आल्प्स पर्वत श्रंखला के दृश्य दिखाई देते‌ हैं । इसका एक विशिष्ट उदाहरण मल्योवित्सा पर्वत है । बाकि भागों में ( अधिकतर पूर्वी रीला में ) उच्च पर्वतीय घास के मैदान हैं ।

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अयोध्याअभिषेक शर्माकिशोर कुमारअरुण जेटली स्टेडियमवर्णमालाराजा राममोहन रायवाट्सऐपमहाश्रमणबारहखड़ीश्वेत प्रदरजय श्री कृष्णाचौरी चौरा कांडतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरगुप्त राजवंशद्वितीय विश्वयुद्धभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीसंस्कृत भाषामस्तिष्कविश्व व्यापार संगठनसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'कुर्मीभारतीय सिनेमाई-वाणिज्यमध्याह्न भोजन योजनाग्रहपार्वतीइन्दिरा गांधीद्वादश ज्योतिर्लिंगभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभामाशाहबाल गंगाधर तिलकदिल्ली मेट्रोविज्ञापनशीघ्रपतनआंबेडकर जयंतीभारत के विदेश मंत्रीफिल साल्ट (क्रिकेटर)रंग दे बसंतीस्वामी विवेकानन्दप्रतिचयनभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनराज्य पुनर्गठन आयोगआयुष्मान भारत योजनाक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीभूपेश बघेलप्रियंका चोपड़ाजर्मनी का एकीकरणखजुराहो स्मारक समूहज्योतिषब्रह्मपुत्र नदीनिदेशक तत्त्व१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामरामधारी सिंह 'दिनकर'तारक मेहता का उल्टा चश्मागरुड़ पुराणये रिश्ता क्या कहलाता हैमराठा साम्राज्यमुनमुन सेनभारत की संस्कृतिवल्लभ भाई पटेलभारत का योजना आयोगखेसारी लाल यादवशुक्रभारत छोड़ो आन्दोलनअमीर ख़ुसरोविद्यापतिमहाराष्ट्र के जिलेबौद्ध धर्मनैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशब्रह्माण्डयज्ञोपवीतसर्वनामपुराणमुखपृष्ठरूसी क्रांतिपंचायतहरित क्रांति (भारत)शेर शाह सूरीहिन्दू धर्म का इतिहास🡆 More