राइट बंधु

राइट बंधु (अंग्रेजी: Wright brothers), ऑरविल (अंग्रेजी: Orville, १९ अगस्त, १८७१ – ३० जनवरी १९४८) और विलबर (अंग्रेजी: Wilbur, १६ अप्रैल, १८६७ – ३० मई, १९१२), दो अमरीकन बंधु थे जिन्हें हवाई जहाज का आविष्कारक माना जाता है। इन्होंने १७ दिसंबर १९०३ को संसार की सबसे पहली सफल मानवीय हवाई उड़ान भरी जिसमें हवा से भारी विमान को नियंत्रित रूप से निर्धारित समय तक संचालित किया गया। इसके बाद के दो वर्षों में अनेक प्रयोगों के बाद इन्होंने विश्व का प्रथम उपयोगी दृढ़-पक्षी विमान तैयार किया। ये प्रायोगिक विमान बनाने और उड़ाने वाले पहले आविष्कारक तो नहीं थे, लेकिन इन्होंने हवाई जहाज को नियंत्रित करने की जो विधियाँ खोजीं, उनके बिना आज का वायुयान संभव नहीं था।

ऑरविल राइट
राइट बंधु
१९०३ में लिया गया चित्र
जन्म 19 अगस्त 1871
डेटन, ओहायो
मौत जनवरी 30, 1948(1948-01-30) (उम्र 76)
डेटन, ओहायो
पेशा प्रकाशक, बाइसिकल विक्रेता/निर्माता, हवाईजहाज आविष्कारक/निर्माता, पायलट प्रशिक्षक
जीवनसाथी कोई नहीं
हस्ताक्षर
राइट बंधु
विलबर राइट
राइट बंधु
१९०३ में लिया गया चित्र
जन्म 16 अप्रैल 1867
मिलविल, इंडियाना
मौत मई 30, 1912(1912-05-30) (उम्र 45)
डेटन, ओहायो
पेशा प्रकाशक, बाइसिकल विक्रेता/निर्माता, हवाईजहाज आविष्कारक/निर्माता, पायलट प्रशिक्षक
जीवनसाथी कोई नहीं
हस्ताक्षर
राइट बंधु

इस आविष्कार के लिए आवश्यक यांत्रिक कौशल इन्हें कई वर्षों तक प्रिंटिंग प्रेस, बाइसिकल, मोटर और अन्य कई मशीनों के साथ काम करते करते मिला। बाइसिकल के साथ काम करते करते इन्हें विश्वास हो गया कि वायुयान जैसे असंतुलित वाहन को भी अभ्यास के साथ संतुलित और नियंत्रित किया जा सकता है। १९०० से १९०३ तक इन्होंने ग्लाइडरों पर बहुत प्रयोग किये जिससे इनका पायलट कौशल विकसित हुआ। इनके बाइसिकल की दुकान के कर्मचारी चार्ली टेलर ने भी इनके साथ बहुत काम किया और इनके पहले यान का इंजन बनाया। जहाँ अन्य आविष्कारक इंजन की शक्ति बढ़ाने पर लगे रहे, वहीं राइट बंधुओं ने आरंभ से ही नियंत्रण का सूत्र खोजने पर अपना ध्यान लगाया। इन्होंने वायु-सुरंग में बहुत से प्रयोग किए और सावधानी से जानकारी एकत्रित की, जिसका प्रयोग कर इन्होंने पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली पंख और प्रोपेलर खोजे। इनके पेटेंट (अमरीकन पेटेंट सं. ८२१, ३९३) में दावा किया गया है कि इन्होंने वायुगतिकीय नियंत्रण की नई प्रणाली विकसित की है जो विमान की सतहों में बदलाव करती है।

अनेक अन्य आविष्कारकों ने भी हवाई जहाज के आविष्कार का दावा किया है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि राइट बंधुओं की सबसे बड़ी उपलब्धि थी तीन-ध्रुवीय नियंत्रण का आविष्कार, जिसकी सहायता से ही पायलट विमान को संतुलित रख सकता है और दिशा-परिवर्तन कर सकता है। नियंत्रण का यह तरीका सभी विमानों के लिये मानक बन गया और आज भी सब तरह के दृढ़-पक्षी विमानों के लिए यही तरीका उपयुक्त होता है।

गैलेरी

राइट बंधु 
राइट बंधु की पहली उड़ान
राइट बंधु  राइट बंधु 
ऑरविल (बायें) एवं विलबर (दायें), १८७६ में

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

अंग्रेज़ी भाषासंयुक्त राज्य अमेरिकाहवाई जहाज१६ अप्रैल१७ दिसम्बर१८६७१८७११९ अगस्त१९०३१९१२१९४८३० मई

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

सलमान ख़ानस्वेज़ नहरबलगमभारत का भूगोलवाक्य और वाक्य के भेदब्रह्माकूष्माण्डातिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरईसाई धर्मशिव पुराणजलियाँवाला बाग़महाराणा प्रतापशैक्षिक मनोविज्ञानकृष्णदेवरायवृन्दावनहर हर महादेव (2022 फिल्म)पानीपत के युद्धसौर ऊर्जाप्लेटोप्रकाश-संश्लेषणहिन्दीप्रेमचंदबिहारसामाजिक स्तरीकरणराजेन्द्र प्रसादउत्तर प्रदेश के ज़िलेअजातशत्रु (मगध का राजा)जनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीमहाराजा रणजीत सिंहराहुल गांधीराजीव गांधीटाइगर जिंदा हैआदि शंकराचार्यमेंहदीपुर बालाजीगोपाल कृष्ण गोखलेचन्द्रशेखर आज़ादशाहरुख़ ख़ानहिंदी साहित्यसी॰पी॰ जोशीहिन्दी दिवसद्वादश ज्योतिर्लिंगभारतीय संविधान सभाविश्व स्वास्थ्य संगठनसम्पूर्ण क्रांतिकुमार सानुराजस्थानगोरखनाथइस्लाम के पैग़म्बरशिक्षा का अधिकारकालरात्रिगणेशयदुवंशगुदा मैथुनभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनध्रुव तारा – समय सदी से परेरामकिंकर बैजभारत की नदी प्रणालियाँलालू प्रसाद यादवहिंदी साहित्य का इतिहास (पुस्तक)मीशोप्राजक्तामहादेवी वर्माशनि (ग्रह)राजगीरशिवराज सिंह चौहानदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेहिन्दी व्याकरणलोकसभा अध्यक्षसहजनगोलकोण्डाप्रयाग प्रशस्तिअपराधकिशोर कुमारमहान्यायवादी (भारत)२७ मार्चउत्तररामचरितम्अकबर के नवरत्नपृथ्वी का वायुमण्डलअभिज्ञानशाकुन्तलम्🡆 More