भारतीय जन संचार संस्थान

भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication) भारत का प्रमुख मीडिया स्कूल है, जिसे भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। यह एक स्वायत्तशासी संस्थान है। भारत में जन संचार के प्रशिक्षण, अध्ययन और अनुसंधान के लिए यह एक अग्रणी संंस्थान है। इसकी स्थापना 17 अगस्त 1965 को यूनेस्को की सहायता से हुई थी। इसका उद्घाटन तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने किया था।

भारतीय जन संचार संस्थान
भारतीय जन संचार संस्थान
ध्येय{{{motto}}}
प्रकारसार्वजनिक
स्थापित17 अगस्त 1965; 58 वर्ष पूर्व (1965-08-17)
सभापतिश्री अजय मित्तल, आईएएस
निदेशकसञ्जय द्विवेदी
स्थानमुख्यालय: नई दिल्ली, भारत
क्याम्पसहरू: जम्मू, अमरावती, कोट्टयम, ढेंकानाल, अइज़ोल
जालस्थलwww.iimc.nic.in

संस्थान

संस्थान का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके पांच क्षेत्रीय कार्यालय आईजोल (मिजोरम), अमरावती (महाराष्ट्र), ढेकनाल (ओडिसा, कोट्टायम (केरल और जम्मू व कश्मीर में हैं। यह संस्थान अनुभवी एवं स्थायी संकाय सदस्यों और बेहतर आधारभूत सुविधाओं के कारण अग्रणी मीडिया स्कूल है। इस संस्थान में संकाय और छात्र का अनुपात 1:8 है, जो किसी भी मीडिया स्कूल से बेहतर है। इस संस्थान में प्रवेश के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं और प्रत्येक 100 आवेदन में से बमुश्किल 2-3 आवेदकों को ही प्रवेश मिल पाता है। प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाता है। संस्थान के संकाय सदस्यों में के.एम.श्रीवास्तव, जयश्री जेठवानी, एस.आर.चारी, विजय परमार, गीता बामजई, शिवाजी सरकार, हेमंत जोशी, आनंद प्रधान सहित कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। श्री अजय मित्तल, भा.प्र.से.संस्थान के अध्यक्ष और श्री के.जी। सुरेश इसके प्रबंंध निदेशक हैं।

पाठ्यक्रम

भारतीय जन संचार संस्थान में प्रिंट मीडिया, फोटो पत्रकारिता, रेडियो पत्रकारिता, टेलीविजन पत्रकारिता, संचार अनुसंधान, विज्ञापन और जन संपर्क सहित तमाम मीडिया विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान द्वारा एकवर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी तथा ओडिया भाषा में पत्रकारिता के साथ-साथ विज्ञापन व जन संपर्क, रेडियों व टीवी पत्रकारिता एवं फोटो पत्रकारिता के पाठ्यक्रम शामिल हैं। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को यहॉ प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही गुट-निरपेक्ष और अन्य विकासशील देशों के लिए विकास पत्रकारिता के पाठयक्रम संचालित किए जाते हैं।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

भारतीय जन संचार संस्थान संस्थानभारतीय जन संचार संस्थान पाठ्यक्रमभारतीय जन संचार संस्थान उल्लेखनीय पूर्व छात्रभारतीय जन संचार संस्थान सन्दर्भभारतीय जन संचार संस्थान बाहरी कड़ियाँभारतीय जन संचार संस्थानभारतभारत सरकारयुनेस्को

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

शिवाजीसंयुक्त राष्ट्रघनानन्दजवान (फ़िल्म)चैटजीपीटीसोनिया गांधीसांख्यिकीकुंभ राशिसर्व शिक्षा अभियानकलाबालकाण्डहरे कृष्ण (मंत्र)झारखण्ड के जिलेभारतीय दर्शनकमल हासनकृष्णा अभिषेकआसनचिपको आन्दोलनवैष्णो देवी मंदिरदार्जिलिंगराष्ट्रभाषाभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीहिन्दी के संचार माध्यमनितिन गडकरीदेवनागरीएंगलो-नेपाल युद्धलखनऊलोक प्रशासनईसाई धर्मभारत का विभाजनसाइमन कमीशनकारानी लक्ष्मीबाईराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत)कश्मीरा शाहकेदारनाथ मन्दिरहिन्दी पत्रिकाओं की सूचीभारत का भूगोलरावणकारकविश्व मलेरिया दिवसमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमकीऋषभ पंतजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीदुबईहिन्दी नाटकअमिताभ बच्चनमहाराष्ट्रआवर्त सारणीकालभैरवाष्टकभारतीय आम चुनाव, 2014अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसकेन्द्र-शासित प्रदेशवीर्यशेयर बाज़ारभारतीय क्रिकेट टीमनेहरू–गांधी परिवारपश्चिम बंगालक्रिकेटमानव लिंग का आकारवस्तु एवं सेवा कर (भारत)स्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)जियोपाकिस्तानपप्पू यादवयीशुवन संसाधनबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीसम्भोगअखण्ड भारतराशियाँलिंग (व्याकरण)ऋग्वेदमुखपृष्ठवाराणसीछत्तीसगढ़ के जिलेकृष्णसरस्वती वंदना मंत्र🡆 More