ब्रांडी

ब्रांडी (Brandy) एक मद्य है जो सामान्यत: फलों के किण्वित रसों का आसवन करके से प्राप्त किया जाता है। इसमें 35 से 60% तक अल्कोहल होता है। इसे प्रायः रात्रि के भोजन के बाद ग्रहण किया जाता है।

ब्रांडी
कोन्येक ब्रांडी (cognac brandy)

परिचय

यदि किसी अन्य फल का उल्लेख न हो, तो ब्रांडी का आशय अंगूर के रस से प्राप्त आसुत से होता है। ब्रांडी में उस फलविशेष की विशेषताएँ, जिसके रस से वह तैयार की गई हो, बहुत कुछ विद्यमान रहती हैं, परंतु आसवन की क्रिया में सुवास (flavour) नष्ट हो जाती हैं। किसी अन्य फल के किण्वित रस से प्राप्त आसुत में ब्रांडी के साथ उस फलविशेष का नाम जोड़ दिया जाता है, जैसे 'सेब की ब्रांडी' (apple brandy), 'अखरोट की ब्रांडी' (apricot brandy) आदि। इसके अतिरिक्त कभी कभी भौगोलिक क्षेत्र से प्राप्त अंगूर के आधार पर भी ब्रांडी का नाम रखा जाता है, जैसे फ्रांस के प्रांतविशेष में उत्पन्न होनेवाली अंगूर से प्राप्त ब्रांडी, 'कोन्येक ब्रांडी' (cognac brandy) के नाम से प्रसिद्ध है। ब्रांडी में ऐल्कोहल की मात्रा आयतन के अनुसार 85% से कम होती है।

आसुत मदिरा में अंगूर की ब्रांडी, अथवा केवल ब्रांडी, संभवत: प्राचीनतम है। आदिकाल में अंगूर के किण्वित रस का प्रयोग ऐल्कोहॉलीय मदिरा के रूप में होता था, परंतु दसवीं या ग्यारहवीं शताब्दी में आसवन के द्वारा इससे जीवन-जल (water of life) की प्राप्ति हुई, जो ब्रांडी के वांछनीय गुणों का आधार बना। ब्रांडी की उत्पत्ति फ्रांस में मानी जाती है, परंतु आजकल प्रत्येक देश में, जहाँ अंगूर उत्पन्न होता है, ब्रांडी बनाई जाती है। संसार की सर्वाधिक प्रसिद्ध ब्रांडी फ्रांस के शारांत (Charente) तथा हौटे शारांत (Haute charente) नामक दो प्रांतों से प्राप्त होती है। इन क्षेत्रों से उत्पन्न ब्रांडी के लिए कोन्येक ब्रांडी शब्द सुरक्षित रखा गया है। कोन्येक नगर शारांत प्रांत की राजधानी है। फ्रांस के इस क्षेत्र की जलवायु खाने योग्य अंगूर के उत्पादन के लिए अनुरूप नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में जिस किस्म का अंगूर उपजता है उसमें अम्ल की मात्रा अधिक रहती है, जिससे अंगूर बहुत खट्टा होता है। अंगूर का यह अम्ल किण्वन की क्रिया में एक विशेष प्रकार के तीव्र सुवासित एस्टर को उत्पन्न करता है। आसवन से यह एस्टर भी आसुत में आ जाता है और प्राप्त ब्रांडी इस एस्टर से सुवासित होती है, जो कोन्येक ब्रांडी की विशेषता है।

ब्रांडी का आसवन घट भभकों (pot still) में दो या तीन क्रमबद्ध आसवन में होता है। अच्छी आसुत ब्रांडी को ओक वृक्षों की लकड़ी से बने पीपों में रखा जाता है। नए पीपों का प्रयोग ताजी आसुत ब्रांडी के लिए किया जाता है तथा नए पीपों में रखी गई ब्रांडी का पुन: आसवन करके, पुराने पीपों में रखा जाता है। इस प्रकार के पीपों में कई वर्ष तक रखने के बाद अच्छी ब्रांडी प्राप्त होती है।

अन्य फलों के रस से प्राप्त ब्रांडी में उन फलों का विशेष महत्व है जो पर्वतों पर अथवा ऊँचाई के स्थानों पर उपजते हैं तथा जिनमें तीव्र सुबास होती है। इस प्रकार की ब्रांडी में स्विट्सरलैंड तथा जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट क्षेत्र से प्राप्त चेरी-ब्रांडी (cheery-brandy) कर्शवासेर (kirschwasser) के नाम से तथा यूगोस्लाविया की बादाम ब्रांडी (prune brandy) स्लिवोविक्स (slivovicks) नाम से प्रसिद्ध है। परिणाम में ब्रांडी का उत्पादन संसार में मदिरा उत्पादन में दूसरे स्थान पर आता है। ह्विस्की को छोड़कर अन्य ऐल्कोहॉलीय पेय में इसका उत्पादन सर्वाधिक है तथा यह लोकप्रिय पेय मदिरा के रूप में ही नहीं वरन् जीवनजल के रूप में घायल तथा बीमारों की रक्षा में भी प्रयुक्त होता है।

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

अल्कोहलआसवनकिण्वन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

क़ुतुब मीनाररीति कालए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामकेरलपुराणदैनिक भास्करलालू प्रसाद यादवपत्रकारिताविल जैक्सबृजभूषण शरण सिंहहिन्दू धर्म का इतिहासपर्यटनसप्त सागरशिवम दुबेमदारलोक सभाभारत का भूगोलरघुराज प्रताप सिंहभारत के राजवंशों और सम्राटों की सूचीगुम है किसी के प्यार मेंवैश्वीकरणभारतीय आम चुनाव, 2019उत्तर प्रदेशगुरु गोबिन्द सिंहद्वारकाअंतरराष्‍ट्रीय न्यायालयओशोचन्द्रकांत पण्डितसट्टाकुंडली भाग्यमौसमसत्य नारायण व्रत कथातेरे नामतेरी बातों में ऐसा उलझा जियाविवाह संस्कारचुप चुप केछत्तीसगढ़दर्शनशास्त्रहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्डचमारप्रबन्धनउदारतावादनाटकहैदराबादसामंतवादआयुर्वेदन्यायिक पुनरावलोकनपृथ्वीराज चौहानसॉफ्टवेयररामचन्द्र शुक्लमधुऔरंगज़ेबभगत सिंहभैरवमैंने प्यार कियाअमर सिंह चमकीलारजनीकान्तहर हर महादेव (2022 फिल्म)दार्जिलिंगराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीधन-निष्कासन सिद्धान्तवेदउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीसुकन्या समृद्धिजयशंकर प्रसादविजयनगर साम्राज्यरश्मिका मंदानावैदिक सभ्यताराजनाथ सिंहसकल घरेलू उत्पादकोणार्क सूर्य मंदिरअन्य पिछड़ा वर्गसाम्यवादजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रकोशिकासमाजशास्त्रवेंकटेश अय्यरये जवानी है दीवानीभारतीय रुपया🡆 More