पापारात्सी

पापारात्सी (Paparazzi) उन स्वतन्त्र फोटोग्राफरों को कहते हैं जो खिलाड़ियों, अभिनेताओं, राजनेताओं, तथा अन्य प्रद्ध व्यक्तियों के फोटो लेते हैं। ये प्रायः उनके दैनिक जीवन के विभिन्न क्रियाकलापों के फोटो लेते हैं।

पापारात्सी
पापारात्सी शैली की फोटोकारी

बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में अख़बारी फ़ोटोग्राफ़रों का यह बिल्कुल नया पेशा सामने आया। पापारात्सी राजनीति, खेल, फ़िल्म या किसी भी विभाग के प्रसिद्ध व्यक्ति का पीछा करते हैं और उनके दैनिक जीवन के ऐसे तथ्यों को अपने कैमरे में सुरक्षित कर लेते हैं जो देखने वालों के लिए अत्याधिक रोचक और सनसनी से भरी हो।

पापारात्सी फ़ोटोग्राफ़र शो बिज़नेस की दुनिया में विशेष रूप से बदनाम हैं क्योंकि उन के जासूस कैमरों की आंखें कला जगत के विख्यात सितारों का पीछा करती रहती हैं और उन प्रसिद्ध कलाकारों के लिए तनहाई में एक छण भी बिताना मुशकिल हो जाता है।

पापारात्सी (Paparazzi) इतालवी भाषा का शब्द है और इसका उच्चारण पापारात्सी है।

पहली बार 50 के दशक में सुना गया था जब रोम के कुछ युवा फ़ोटोग्राफ़रों ने मिस्र के शाह फ़ारूक़ के कुछ निजी चित्र प्रकाशित करा दिए।

लेकिन उस समय तक पापारात्सी शब्द चर्चित नहीं हुआ था बल्कि ऐसे लोगों की चर्चा स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़र (Street Photographer) जैसे अपमानजनक नाम से की जाती थी।

इन लोगों के पेशे को लेकर उस समय काफ़ी आलोचना शुरू हो गई जब राजकुमारी डायना की एक दुर्घटना में मौत हुई। इस कार दुर्घटना के बारे में एक विचार यह था कि सब पापारात्सी फ़ोटोग्राफ़रों का किया धरा है जो कि राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी की फ़ोटो लेने के लिए शिकारी कुत्तों की तरह उन का पीछा किया करते थे।

इतालवी शब्द

मूलरूप से यह एक इतालवी नाम है और सिर्फ एक फ़िल्म के कारण यह प्रसिद्ध हो गया। 1960 में प्रसिद्ध इतालवी निर्देशक कार फ़ेडरिको फ़्लेनी ने उस नौजवान फ़ोटोग्राफ़र के जीवन पर फ़िल्म बनाने का इरादा किया जिसने सब से पहले एक रेस्त्रां में शाह फ़ारूक़ की एक ऐसी फ़ोटो ली थी जिस में वह ग़ुस्से में आपे से बाहर दिखाई दे रहे थे और क्रोध की अवस्था में एक मेज़ उलटा रहे थे। फिल्म में इस पात्र का नाम कोरिओलानो पापारात्सो (Coriolano Paparazzo) है। निर्देशक फ़ेडरिको फ़्लेनी से एक बार पूछा गया कि उन्हें अपने पात्र के लिए यह नाम सूझा कैसे तो उन्होंने बताया कि एक अंग्रेज़ पर्यटक के पुराने सफ़रनामे में एक सराय की चर्चा है जिस के मालिक का नाम पापारात्सो (Paparazzo) था बस वही नाम मेरे दिमाग़ से चिपका हुआ था और फ़िल्म में फ़ोटोग्राफ़र के पात्र के लिए अभिनेता मारसीलो मास्त्रियानी का चयन किया गया तो उन्हें भी यह नाम बहुत पसंद आया।

लेकिन उस समय दोनों को इस बात का ज्ञान नहीं था कि उन्होंने अंग्रेज़ी भाषा (और अन्य भाषाओं) को एकदम नया शब्द दिया है।

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आपातकाल (भारत)हम्पीश्री गायत्री देवीनागिन (धारावाहिक)महान्यायवादी (भारत)सांवरिया जी मंदिरसर्वनामपीयूष ग्रन्थिकोई मिल गयावैदिक सभ्यताकब्जभानुप्रियाभारत के राजनीतिक दलों की सूचीराधा कृष्णईशा की नमाज़आदमसत्य नारायण व्रत कथाजम्मू और कश्मीरजेम्स मिलसूचना प्रौद्योगिकीआधुनिक हिंदी गद्य का इतिहासभूल भुलैया 2हिन्दीफ्लिपकार्टसरोजिनी नायडूशनि (ग्रह)अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवसझूम कृषिशाकम्भरीओजोन परतहिन्दी दिवससामाजिक स्तरीकरणअंतःस्रावी ग्रंथिदेवनागरीसंसाधनउदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरणभागवत पुराणअखिलेश यादवरामदेवजयशंकर प्रसादतरबूज़वेदसामाजिक परिवर्तनजयप्रकाश नारायणअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूहशिवजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीप्रथम आंग्ल-सिख युद्धशिरडी साईं बाबाआत्महत्याअकबररानी की वावमुहम्मदइंदिरा गांधी की हत्यासमाजभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यक्षत्रियप्रेमचंदमहिला सशक्तीकरणदीपावलीभारत रत्‍नसाईबर अपराधउत्तररामचरितम्झारखण्डग्रीनहाउस प्रभाववनस्पति विज्ञानभारत के लोक नृत्यराजपाल यादवभारतेन्दु हरिश्चंद्रआधार कार्डइंडियन प्रीमियर लीगशीतयुद्धबौद्ध धर्मरामदेव पीरभारत का उच्चतम न्यायालयसनातन धर्म के संस्कारहिन्दी व्याकरणभारतीय स्टेट बैंकचाणक्यनीति🡆 More