पाकीज़ा: हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

पाकीज़ा (उर्दु: پاکیزہ، पवित्र) एक सन 1972 की बॉलीवुड फिल्म है। यह एक त़वायफ़ की मार्मिक कहानी है और इसे आज तक लता मंगेशकर द्वारा गाये गये मधुर गीतों के लिये याद किया जाता है। फिल्म का निर्देशन क़माल अमरोही ने किया था जो मुख्य नायिका मीना कुमारी के पति भी थे। फिल्म लगभग १४ वर्षों मे बन कर तैयार हुई।

पाकीज़ा
पाकीज़ा: हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
निर्देशक क़माल अमरोही
लेखक क़माल अमरोही
अभिनेता मीना कुमारी
राज कुमार
अशोक कुमार
भाषा हिन्दी

कथानक

यह फिल्म पाकीज़ा (पवित्र) नरगिस (मीना कुमारी) के बारे में है जो कोठे पर पलती है। वो इस दुश्चक्र को तोड़ पाने में असमर्थ रहती है। नरगिस जवान होती है और एक खूबसूरत और लोकप्रिय नर्तकी / गायिका साहिबजान के रूप मे विख्यात होती है। नवाब सलीम अहमद खान (राज कुमार) साहिबजान की सुंदरता और मासूमियत पर मर मिटता है और उसे अपने साथ, भाग चलने के लिए राजी़ कर लेता है। लेकिन वो जहां भी जाते है लोग साहिबजान को पहचान लेते हैं। तब सलीम उसका नाम पाकीज़ा रख देता है और कानूनी तौर पर निका़ह करने के लिये एक मौलवी के पास जाता है। सलीम की बदनामी ना हो यह सोच कर साहिबजान शादी से मना कर देती है और कोठे पर लौट आती है। सलीम अंततः किसी और से शादी करने का निर्णय लेता है और साहिबजान को अपनी शादी पर नृत्य करने के लिए आमंत्रित करता है। साहिबजान जब मुजरे के लिये आती है तो कई राज़ उसका इंतजा़र कर रहे होते हैं।

गीत

यह् फिल्म अपने गीतों के लिए भी याद की जाती है, जिनका संगीत गु़लाम मोहम्मद ने दिया था और उनकी मृत्यु के पश्चात फिल्म का पार्श्व संगीत नौशाद ने तैयार किया। प्रमुख गीत हैं: -

  • "चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो, हम हैं तैयार चलो ...."
  • "चलते चलते युंही कोई मिल गया था सरे राह चलते चलते ..."
  • "इन्ही लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा ...."
  • "ठाढे़ रहियो ओ बाँके यार रे..."
  • "आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे, तीरे नज़र देखेंगे, ज़ख्मे जि़गर देखेंगे...."
  • "मौसम है आशका़ना..."

सन्दर्भ

Tags:

उर्दू भाषालता मंगेशकरहिन्दी सिनेमा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आरण्यकदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठनअनुच्छेद 370 (भारत का संविधान)साँची का स्तूपहड़प्पागुजरातराजनाथ सिंहउधम सिंहअनुसंधानआदर्श चुनाव आचार संहिताअमरनाथहिन्दीफ़्रान्सीसी क्रान्तिजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रपाकिस्तानसंधि (व्याकरण)छत्तीसगढ़ विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीतुलसीदासअधिगमभागवत पुराणगौतम बुद्धभारत की पंचवर्षीय योजनाएँविधान परिषदपश्चिम बंगालमताधिकारकोलन वर्गीकरणशाह जहाँहिन्दी की गिनतीसुबृत पाठकरॉबर्ट वाड्राशब्दलखनऊमुंबई इंडियंसप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजनादयानन्द सरस्वतीप्रकाश राजअग्न्याशयअलंकार (साहित्य)भूपेश बघेलकाराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रजाटवअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्ररामधारी सिंह 'दिनकर'हैदराबादभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानवीर्यसचर समितिआत्महत्या के तरीकेभीलराजा राममोहन रायभाषाउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरहनुमानकम्प्यूटर नेटवर्कसकल घरेलू उत्पादआवर्त सारणीनिबन्धआसनरामचन्द्र शुक्लप्राकृतिक संसाधनप्रत्ययगणेशआतंकवादकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रचम्पारण सत्याग्रहभूकम्पभारत का प्रधानमन्त्रीसंगीतभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यनागार्जुनअरविंद केजरीवालसत्रहवीं लोक सभाविद्यालयसर्वाधिकारवादफेसबुकश्रीमद्भगवद्गीतामेहंदीयौन आसनों की सूचीसंज्ञा और उसके भेद🡆 More