जोसफ़ फ़्रित्ज़्ल

जोसफ फ़्रित्ज़्ल का मामला अप्रैल २००८ में प्रकाश में आया। एलिजा़बेथ फ़्रित्ज़्ल (जन्म - ६ अप्रैल,१९६६) जो आरोपी जोसफ फ़्रित्ज़्ल की पुत्री है ने अपने पिता जोसफ फ़्रित्ज़्ल पर ये आरोप लगाया कि उसने उसे उनके के ही घर के तहखाने में २४ वर्षों तक कैद में रखा और उसे शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीडन किया। उसके पिता द्वारा उसके साथ बनाए गये अनैतिक संबंधो के चलते उसकी ७ संतानें हुई और एक गर्भपात।

तीन बच्चों को उनकी माँ के साथ ही कैद में रखा गया: पुत्री कैरस्टिन, १९; और दो पुत्र स्टिफन, १८ और फेलिक्स, ५। एक अन्य पुत्र माइकल की जन्म के तीन दिन बाद ही साँस की परेशानी के कारण मृत्यु हो गई। अन्य तीन बच्चों का पालन फ़्रित्ज़्ल और उसकी पत्नी रोज़मेरी द्वारा किया गया। इन तीन बच्चों के संबंध में उसने ये बहाना बनाया की ये तीनों उसे सड़क पर पड़े हुए मिले।

मामले का इतिहास

२४ अगस्त १९८४ के दिन एलिज़ाबेथ के पिता ने उसे एक दरवाज़े को तहखाने में रखने के लिए सहायता के लिए बुलाया और इथर से उसे बेहोश करके एक छुपे हुए छोटे तहखाने में बंद कर दिया और २६ अप्रैल २००८ के अपने रिहाई के दिन तक वो वहीँ रही।

एलिज़ाबेथ के यूँ अचानक से गायब हो जाने पर उसकी माँ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन जोसफ फ़्रित्ज़्ल ने एक मनगड़ंत कहानी बनाई की वो अपनी इच्छा से घर छोड़ कर भागी है और उसने ब्रौनाऊ नामक कसबे में किसी धार्मिक सांप्रदाय की सदस्यता ले ली है। इसके लिए उसने अपनी पुत्री द्वारा लिखे गए पत्र को भी पुलिस को दिखाया और फिर ये मामला बंद कर दिया गया। इन २४ वर्षों की कैद के दौरान किसी को भी तहखाने में आने की अनुमति नहीं थी और उसकी पत्नी काफ़ी तक लेकर नीचे नहीं आ सकती थी। मामले की सुनवाई के दौरान फ़्रित्ज़्ल की साली ने बताया की वो प्रतिदिन प्रातः ९ बजे तहखाने में चला जाया करता था और कभी-कभी देर रात तक वहीँ रुका करता था। उनके घर में १२ वर्षों तक रहे एक किरायदार ने बताया की कभी-कभी तहखाने से ज़ोर-ज़ोर की आवाज़ें आती थी और पूछने पर फ़्रित्ज़्ल उन आवाज़ों को मशीन द्बारा काम करने से आ रहीं आवाजें बताता था।

मामले का खुलासा

बहारी कड़ियाँ

Tags:

१९६६६ अप्रैल

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, १९४८भारत का उच्चतम न्यायालयलता मंगेशकरपानीपत का प्रथम युद्धभारत में धर्मशीतयुद्धराज्य सभासंयुक्त राष्ट्रराजनीतिक दर्शनअष्टांग योगसम्पूर्ण क्रांतिमानव भूगोलनालन्दा महाविहारभगत सिंहबर्बरीकजया किशोरीदयानन्द सरस्वतीसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'रानी लक्ष्मीबाईचोल राजवंशराजेश खन्नासांवरिया जी मंदिरफ़तेहपुर सीकरीकोठारी आयोगवास्को द गामादक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठनकुंडली भाग्यक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीभक्ति आन्दोलनशिरडी साईं बाबाभाषाउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरपानीपत का तृतीय युद्धछत्तीसगढ़ के जिलेजीण माताबैडमिंटनसूरदासआर्य समाजप्रदूषणउदित नारायणगणतन्त्र दिवस (भारत)मगध महाजनपदएवरेस्ट पर्वतदेवों के देव... महादेवहिन्दू धर्मध्रुव तारा – समय सदी से परेएचआइवीभारत का प्रधानमन्त्रीप्रथम आंग्ल-सिख युद्धप्रेमचंदआल्हापाटन देवीभारत के लोक नृत्यक़ुतुबुद्दीन बख़्तियार काकीजापानपरिसंचरण तंत्रसम्भोगक्षत्रियराजा राममोहन रायशिवआत्महत्या के तरीकेइन्दिरा गांधीकामायनीबीबी का मक़बराएड्सबाजीराव प्रथमलाल सिंह चड्ढानितीश कुमारदिनेश लाल यादवस्वीटी बूराक़ुतुब मीनारफ्लिपकार्टबौद्ध धर्मअम्लीय वर्षाधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)हरिमन्दिर साहिबचाणक्यहिन्दी की गिनती🡆 More