जैतून का तेल

जैतून का तेल सर्वाधिक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य तेल है। इस तेल के उपयोग से हृदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से रक्षा हो सकती है। इस तेल के नियमित उपयोग से इन दोनों बीमारियों के अलावा कई और बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है।

जैतून के तेल में फैटी एसिड की पर्याप्त मात्रा होती है जो हृदय रोग के खतरों को कम करती है। मधुमेह रोगियों के लिए यह काफी लाभदायक है। शरीर में शुगर की मात्रा को संतुलित बनाए रखने में इसकी खास भूमिका है।

विशेषज्ञों के मुताबिक भूमध्य सागरीय देशों में हृदय रोगियों और मधुमेह रोगियों की कम तादाद होने की प्रमुख वजह यह है कि जैतून का तेल वहाँ नियमित खाद्य तेल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अन्य देशों की तुलना में इन देशों के लोगों की औसत उम्र भी अधिक होती है।

मैक्सहार्ट एंड वास्क्यूलर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि बाजार में कोई भी ऐसा तेल नहीं है जो हृदय के लिए सौ फीसदी उपयुक्त हो, लेकिन इनमें जैतून का तेल सबसे अच्छा है।

जैतून के तेल में संतृप्त वसा की मात्रा कम होती है जिससे शरीर में कॉलेस्टेरोल की मात्रा को भी संतुलित बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे हृदयाघात का खतरा काफी कम हो जाता है। जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा भी काफी होती है। इसमें विटामिpamneन ए, डी, ई, के और बी-कैरोटिन की मात्रा अधिक होती है। इससे कैंसर से लड़ने में आसानी होती है।

जैतून का तेल
जैतून का तेल (इटली से)

जैतून का तेल (Olive oil) जैतून के फलों से प्राप्त किया जाता है। यह खाना पकाने में, सौंदर्य प्रसाधन के लिये, दवाओं के निर्माण में, साबुन निर्माण में तथा पारम्परिक दीपों को जलाने के लिये तेल के रूप में प्रयुक्त होता है। जैतून का तेल लगभग पूरे विश्व में प्रयुक्त होता है किन्तु भूमध्य सागरीय क्षेत्रों में इसका प्रयोग अधिक होता है।

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ज़ैतूनतेल

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जय श्री कृष्णाउत्तर प्रदेशसावित्रीबाई फुलेदौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारत की संस्कृतिकैटरीना कैफ़तुलसीदासश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रराज्यमानव भूगोलमीशोगुड फ़्राइडेहनुमानगढ़ी, अयोध्याभजनरामसेतुशिव पुराणशिवाजीरावणलोक सभाबाल विकासशून्यराम नवमीबाल गंगाधर तिलकयादवरहना है तेरे दिल मेंहिन्दू पंचांगपंचायती राजमनोविज्ञानब्रह्माण्डजल१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामवृन्दावनचित्तौड़गढ़ दुर्गराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघअनुष्का शर्माटिम डेविडईमेलप्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीअनुच्छेद ३७०रचिन रविंद्रहेमा मालिनीसाक्षात्कारअंजीरचैतन्य महाप्रभुप्राचीन भारतक़ुतुब मीनारपल्लवनरिंगटोनओंकारेश्वर मन्दिरमानवाधिकारमूसानदिया के पार (१९८२ फ़िल्म)विज्ञापनविश्व पर्यावरण दिवसमिथुन चक्रवर्तीमिया मालकोवाआदर्श चुनाव आचार संहिताहृदयविद्यालयसोनू निगमज़कातरंग दे बसंतीकामाख्या मन्दिरतमन्ना भाटियाफिरोज़ गांधीकृषिमीरा बाईरिंकू सिंह (क्रिकेटर)अशोकमूसा (इस्लाम)प्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तचुनावब्रह्मचर्ययौन संबंधभारत के विभिन्न नामबिहार जाति आधारित गणना 2023निबन्ध🡆 More