घेवर: भारतीय मिठाई

घेवर छप्पन भोग के अन्तर्गत प्रसिद्ध व्यंजन है। यह मैदे से बना, मधुमक्खी के छत्ते के जैैसे दिखाई देने वाला एक कुुुुरकुुरा और मीठा पकवान है। सावन माह की बात हो और उसमें घेवर का नाम ना आए तो कुछ अटपटा लगेगा। घेवर, सावन का विशेष मिष्ठान माना जाता है। यद्यपि अब घेवर की माँग अन्य मिठाइयों के सामने कुछ घट गई है पर फिर भी आज कुछ लोग घेवर को ही महत्व देते हैं। सावन में तीज के अवसर पर बहन-बेटियों को सिंजारा देने की परंपरा बहुत पुरानी है, इसमें चाहे कितना ही अन्य मिष्ठान रख दिया जाए पर घेवर होना आवश्यक होता है। इसलिए वर्ष के विशेष समय पर बनने वाली इस पारंपरिक मिठाई घेवर का वर्चस्व टूटना संभव नहीं है, भले ही आधुनिक मिठाइयों के सामने इसकी लोकप्रियता में कुछ घाट दिखाई देती हो। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के कारण घेवर बनाना डिजिटल दुनिया में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

घेवर घेवर: भारतीय मिठाई 
घेवर: भारतीय मिठाई
सूखी फेनी
उद्भव
संबंधित देश भारत
देश का क्षेत्र राजस्थान और उत्तर भारत
व्यंजन का ब्यौरा
मुख्य सामग्री मैदा, खोया, चीनी, बादाम काजू
अन्य प्रकार मावा घेवर, मलाई घेवर

सावन में इस मिष्ठान की माँग को पूरा करने के लिए छोटे मिठाईवाले से लेकर प्रतिष्ठित मिठाईवाले महीनों पहले काम आरंभ कर देते हैं। घेवर बनाने का काम प्रत्येक गली मौहल्ले में बड़े उत्साह से आरंभ हो जाता है। पुराने लोग बताते हैं कि बिना घेवर के ना रक्षाबंधन का शगुन पूरा माना जाता है और ना ही तीज का।

घेवर: भारतीय मिठाई
घेवर

वैश्वीकरण के युग में आज घेवर का रूप भी परिवर्तित होने लगा है, 450 से लेकर 1000 रूपये प्रति किलो का घेवर हाट में उपलब्ध है, जो जैसा दाम लगाता है उसे उसी प्रकार का घेवर मिल जाता है, सादा घेवर सस्ता है जबकि पिस्ता, बादाम और मावे वाला घेवर महँगा। पिस्ता बादाम और मावे वाला घेवर अधिक प्रचलित हैं, यद्यपि लोगों का कहना है कि जितना आनन्द सादे घेवर के सेवन में आता है उतना मेवे वाले घेवर में कतई नहीं। फिर भी लोग मावा-घेवर को ही मोल लेना अच्छा लगता हैं।

कुल मिला कर सावन के महीने में घेवर की सुगन्ध पूरे हाट को महका देती है और तीज व रक्षाबंधन के अवसर पर घेवर की हट्टियों पर भीड़ देखते ही बनती है। घेवर दो प्रकार का होता है, फीका और मीठा। नवीन घेवर कुरकुरा होता है पर यह रखा थोड़ा कड़ा होने लगता है। इस समय फीके घेवर को बेसन में लपेटकर, तलकर स्वादिष्ट पकौड़े बनाए जाते हैं। मीठे घेवर की पुडिंग बढ़िया बनती है।

चित्र

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

छप्पन भोगतीजसावन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारत निर्वाचन आयोगमहाराष्ट्रगुप्त राजवंशदेवी चित्रलेखाजीअक्षर पटेलअन्य पिछड़ा वर्गचुनाव सुधारसमाजवादवाँन थ्यूनेन का सिद्धान्तऋग्वेदज्योतिष एवं योनिफलदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठनसमाससुमित्रानन्दन पन्तभारतीय स्टेट बैंकइस्लाममुलायम सिंह यादवहिन्दी व्याकरणअसदुद्दीन ओवैसीबाणभट्टआदिकाल का नामकरणराज्य सभाममता बनर्जीशिमला समझौताध्रुव राठी२४ अप्रैलमेहंदीप्रीमियर लीगभूपेश बघेलराजनीति विज्ञानभारत सरकारसमावेशी शिक्षाउधम सिंहबंगाल का विभाजन (1905)उद्यमिताश्रीदेवीशब्दखाटूश्यामजीआदमरामायणराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीक्लियोपाट्रा ७फिरोज़ गांधीशिक्षाहिन्दीजैव विविधतानवरोहणके॰ एल॰ राहुलयुगझारखण्डभारतीय दण्ड संहितामानव का विकासचिराग पासवानहड़प्पाशिव की आरतीलॉरेंस बिश्नोईसकल घरेलू उत्पादव्यक्तित्वमकर राशिमुग़ल साम्राज्यचिपको आन्दोलनअनुष्का शर्मासंधि (व्याकरण)प्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमुम्बईहिन्दू धर्म का इतिहासहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालओम नमो भगवते वासुदेवायजनसंचाररूसी क्रांतिहिन्दी के संचार माध्यमभोजपुरी भाषाकोई मिल गयाभारत में धर्मभाषावेबसाइट🡆 More