ऑक्सीजन चिकित्सा

ऑक्सीजन चिकित्सा (Oxygen therapy) या पूरक आक्सीजन (supplemental oxygen) से आशय ऑक्सीजन का उपयोग करके किसी रोग या विकार की चिकित्सा करना है। उदाहरण के लिए ऑक्सीजन चिकित्सा का प्रयोग रक्त में आक्सीजन की कमी होने पर, कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता होने पर, क्लस्टर सिरदर्द होने पर किया जाता है। नाक से ली जाने वाले बेहोशी की दवाओं के साथ भी पूरक ऑक्सीजन दी जाती है।

ऑक्सीजन देने के लिए अनेक तरीके अपनाए जाते हैं, जैसे नासा प्रवेशिनी (nasal cannula), ऑक्सीजन मास्क, या रोगी को अतिदाबी ऑक्सीजन कक्ष में रखकर

आवश्यक आक्सीजन की मात्रा

एक व्यस्क व्यक्ति जब भी काम कर रहा होता है तो उसे सांस लेने के लिए प्रत्येक मिनट में 6 से 7 लीटर हवा की जरूरत होती है। दिन में 11 हजार लीटर हवा की जरूरी होती है, सांस के जरिये फैफडो़ में जाने वाली हवा में 21% ऑक्सीजन होती है जबकि छोड़ी जानी वाली सांस में 15% ऑक्सीजन होती है। यानि की सांस के जरिये अंदर जाने वाली हवा मात्र 5% का इस्तेमाल होता है और यही 5% वो ऑक्सीजन है जो बाद में कार्बन डाइऑक्साइड में बदलता है इसका मतलब यह हुआ कि 24 घण्टे में 550 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। मेहनत के काम करने या फिर व्यायाम करने में ओर ज्यादा ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

स्वास्थ्य व्यस्क व्यक्ति एक मिनट में मात्र 12 से 20 बार सांस लेता है। यदि हर मिनट में 12 से कम या 20 से ज्यादा बार सांस लेना किसी परेशानी की निशानी है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

Tags:

ऑक्सीजनकार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसालासर बालाजीचोल राजवंशकालीफेसबुकबाल ठाकरेरावणरोमारियो शेफर्डरघुराज प्रताप सिंहप्रकाश राजरामधारी सिंह 'दिनकर'आइशाहिन्दी भाषा का इतिहासअन्य पिछड़ा वर्गसामाजीकरणपारिभाषिक शब्दावलीज़कातइस्लाम के पैग़म्बरनई दिल्लीसमुद्रगुप्तआधार कार्डस्वामी विवेकानन्दछत्तीसगढ़ के जिलेसंज्ञा और उसके भेदसामाजिक परिवर्तनचाणक्यमैहरबाल विकासमानव का विकासप्रवर्तन निदेशालयराम नवमीचन्द्रगुप्त मौर्यअफ़ीमशनि (ज्योतिष)अलाउद्दीन खिलजीकामाख्यागौतम बुद्धरानी सती मन्दिरमीशोभारत रत्‍नअमेरिकी गृहयुद्धराजनीतिक दर्शनअशोकताजमहलएनिमल (2023 फ़िल्म)मनमोहन सिंहऔरंगाबाद (बिहार) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रवृन्दावनएमाज़ॉन.कॉमभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023खतनामुहम्मद की पत्नियाँरामायणजितिन प्रसादमुकेश अंबानीमेरे यार की शादी हैदेवी चित्रलेखाजीबुद्धिकोलेस्टेरॉलनई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रपवन सिंहइमाम अहमद रज़ापर्यायवाचीचमारमहावीरपूर्णागिरीसामंतवादमेंहदीपुर बालाजीअवेश खानसूर्यमृदागायत्री मन्त्रचयापचयआदमअली इब्न अबी तालिबराजा का दैवी सिद्धान्तकामाख्या मन्दिरजयप्रकाश नारायण🡆 More