एंड्रयू सैंडहॅम

एंड्रयू एंडी सैंडहॅम (6 जुलाई 1890 – 20 अप्रैल 1982, अंग्रेज़ी: Andrew Sandham) अंग्रेज़ क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होनें 1921 और 1930 के बीच में 14 टेस्ट मैच खेलें। वो दाएँ हाथ के बल्लेबाज थे। इन्होंने 40,000 से ज़्यादा प्रथम श्रेणी रन बनाए। वो टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे।

एंड्रयू सैंडहॅम
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम एंड्रयू सैंडहॅम
जन्म 6 जुलाई 1890
लंदन, इंग्लैंड
मृत्यु 20 अप्रैल 1982(1982-04-20) (उम्र 91)
लंदन, इंग्लैंड
बल्लेबाजी की शैली दाएँ हाथ
गेंदबाजी की शैली
भूमिका बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 205)13 अगस्त 1921 बनाम ऑस्ट्रेलिया
अंतिम टेस्ट3 अप्रैल 1930 बनाम वेस्ट इंडीज़
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
1911–1937 सरे
1922–1931 एमसीसी
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट प्रथम श्रेणी
मैच 14 643
रन बनाये 879 41,284
औसत बल्लेबाजी 38.21 44.82
शतक/अर्धशतक 2/3 107/207
उच्च स्कोर 325 325
गेंदे की 1,008
विकेट 18
औसत गेंदबाजी 31.11
एक पारी में ५ विकेट 0
मैच में १० विकेट 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/27
कैच/स्टम्प 4/– 159/–
स्रोत : CricketArchive, 18 सितम्बर 2009

क्रिकेट करियर

एंड्रयू का जन्म 6 जुलाई 1890 में लंदन में हुआ था। उन्होनें अपना पहला मैच सरे के लिए 1911 में खेला था। आगे के वर्षों में वह सरे के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बन गए और जैक हाब्स के साथ उनकी शानदार सलामी जोड़ी बन गई। इन दोनों ने मिलकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज़्यादा 66 बार जोड़े, जिसमें से सबसे ज़्यादा 428 थे। उन्होंने आठ सत्रों में 2,000 रन या उससे ज़्यादा बनाए और अपने कैरियर के मध्य भाग के दौरान 1924 और 1931 के बीच में उनकी औसत सभी में 50 से ऊपर थी सिर्फ़ दो साल को छोड़कर।

एंड्रयू ने इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1921 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था जिसमें उन्होनें 21 रन बनाए थे। हरबर्ट सटक्लिफ की जैक हाब्स के साथ इंग्लैंड टीम में सलामी जोड़ी काफ़ी सफल रह रही थी, इस कारण एंड्रयू को ज़्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें कभी-कभार किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही टीम में जगह मिलती थी। इंग्लैंड का 1930 का वेस्ट इंडीज़ दौरे का चौथा टेस्ट उनका आखिरी साबित हुआ। पर यही टेस्ट से उन्हें ज़्यादातर जाना जाता हैं जब उन्होनें इंग्लैंड के 849 स्कोर में से 325 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होनें दूसरी पारी में भी 50 रन बनाए थे, उनके द्वारा मैच में बनाए गए 375 रन किसी भी एक टेस्ट में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन थे, ये रिकॉर्ड ग्रेग चैपल ने 44 साल और 543 टेस्ट बाद तोड़ा। ये उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ।

इसके बाद वो अपनी काउंटी टीम सरे के लिए 1937 तक खेलते रहे। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वो 1950 के दशक में सरे के कोच बनकर लौटे और उनकी कोचिंग में सरे ने लगातार 7 काउंटी चैम्पियनशिप जीती। 1982 में 91 साल की उम्र में उनका लंदन में निधन हो गया।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

अंग्रेज़ी भाषाक्रिकेटटेस्ट क्रिकेटटेस्ट क्रिकेट के तिहरे शतकों की सूचीप्रथम श्रेणी क्रिकेट

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वैश्वीकरणलाल क़िलासंयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्थाराजपूतचैटजीपीटीप्लेटोयोनिसैम पित्रोडाकामसूत्रभारत निर्वाचन आयोगकटिहार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभोजपुरी भाषारासायनिक तत्वों की सूचीभारत की जलवायुसर्वनामपर्यायवाचीकरीना कपूररजनीकान्तप्रयोजनमूलक हिन्दीकाराममनोहर लोहियामुकेश तिवारीएंगलो-नेपाल युद्धमहाभारत की संक्षिप्त कथागुरु गोबिन्द सिंहभारत के घोटालों की सूची (वर्ष के अनुसार)हिन्दी साहित्य का इतिहाससुहाग रातप्राथमिक चिकित्सा किटशाहरुख़ ख़ाननर्मदा नदीराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीछत्तीसगढ़सांख्यिकीभारत के राजनीतिक दलों की सूचीवाराणसीविद्यापतिकुंभ राशिगरुड़ पुराणआदिकालअरस्तु का विरेचन सिद्धांतकहो ना प्यार हैआईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाअश्वत्थामाव्यंजन वर्णजॉनी सिन्सराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत)मूल अधिकार (भारत)कृष्णा अभिषेकनेतृत्वआदर्श चुनाव आचार संहिताविधान सभासर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशबहुजन समाज पार्टीहिन्दी के संचार माध्यमबाल विकासमुंबई इंडियंसवर्णमालाभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनन्यूटन के गति नियमराजस्थानऋतिक रोशन के फ़िल्मों की सूचीसमाज१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामरघुराज प्रताप सिंहशिवमहासागरभारत में कृषिमहावीरसामंतवादनिर्वाचन आयोगभारतीय राजनीतिक दर्शनगायत्री मन्त्रइस्लाम का इतिहासचाणक्यसमुदायपुराण🡆 More