इण्डिक यूनिकोड

इण्डिक यूनिकोड यूनिकोड के भारतीय लिपियों से सम्बंधित सॅक्शन को कहा जाता है। यूनिकोड के नवीनतम संस्करण ५.२ में विविध भारतीय लिपियों को मानकीकृत किया गया है जिनमें देवनागरी भी शामिल है।

यूनिकोड में शामिल भारतीय भाषायें

यूनिकोड ५.२ में निम्नलिखित भारतीय लिपियों को कूटबद्ध किया गया है:

यूनिकोड कॉन्सोर्टियम द्वारा अब तक निर्धारित यूनिकोड ५.२ में देवनागरी के कुल १०९ वर्णों/चिह्नों का मानकीकरण किया गया है अभी देवनागरी के बहुत से वर्ण जिनमें शुद्ध व्यंजन (हलन्त व्यंजन - आधे अक्षर) तथा कई वैदिक ध्वनि चिह्न एवं अन्य चिह्न यथा स्वस्तिक आदि, यूनिकोड में शामिल नहीं हैं। शुद्द व्यंजनों के यूनिकोडित न होने के कारण वर्तमान में उन्हें सामान्य व्यंजन के साथ अलग से हलन्त लगाकर प्रकट किया जाता है जिससे कि टैक्स्ट का साइज बढ़ने के अतिरिक्त कम्प्यूटिंग सम्बंधी कई समस्याएँ आती हैं।

वैदिक संस्कृत चिह्नों को यूनिकोड में शामिल करने हेतु प्रस्तावना की गई है।

भारतीय यूनिकोड की प्रमुख विशेषताएँ

कम्प्यूटर में इण्डिक यूनिकोड सक्षम करना

यदि कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में काम करने के लिये इण्डिक यूनिकोड सक्षम कर लेना चाहिये। इसके लिए कम्प्यूटर में जो भी विंडोज़ हैं, उसकी सीडी चाहिए (जैसे- विंडोज़ २०००, विंडोज़ ऍक्सपी, विंडोज़ २००३ आदि।

  1. सबसे पहले सीडी को कम्प्यूटर में डाल कर स्टार्ट में जाकर कण्ट्रोल पैनल पर जायें।
  2. फिर रीजनल एंड लैंग्वेज विकल्प पर डबल क्लिक करके खोल लें।
  3. अब एक नई छोटी इन्फॉरमेशन विण्डो खुल जाएगी, जिसमें तीन टैब रीजनल ऑप्शन, लैंग्वेजेज और एडवांस दिए होंगे। लैंग्वेजेज पर क्लिक करें और इसमें नीचे की ओर दो चैक बॉक्स (इंस्टॉल फाइल फॉर कॉम्प्लेक्स स्क्रिप्ट और इंस्टॉल फाइल फॉर ईस्ट एशियन लैंग्वेजेज) दिए गए हैं। दोनों को क्लिक करके अप्लाई कर लें।
  4. अब अपने आप विंडोज़ की सीडी से यूनिकोड की फाइल्स कम्प्यूटर में आ जाएंगी।
  5. ऍक्टिवेट हो जाने के बाद एक बार कम्प्यूटर को दोबारा चालू करना होगा।
  6. एक बार फिर कण्ट्रोल पैनल, रीजनल एंड लैंग्वेजेज ऑप्शन और फिर लैंग्वेजेस में जाएं।
  7. अब लैंग्वेजेज में डिटेल्स बटन पर क्लिक करें, एक और नई इन्फॉरमेशन विण्डो खुल जाएगी।
  8. नई विण्डो में सैटिंग्स में क्लिक करने के बाद एड बटन पर क्लिक करें व एक छोटी-सी विण्डो एड इनपुट लैंग्वेज खुलेगी। इनमें दो ड्रॉप डाउन दिए हैं पहला यानि इनपुट लैंग्वेज में Hindi (या अन्य वाँछित भाषा) चुन लें और दूसरा यानि कीबोर्ड लेआउट में Hindi Traditional/Devanagari - InScript (या अन्य वाँछित कीबोर्ड) चुन कर ओके पर क्लिक करें।
  9. अब इससे पहले वाली विण्डो में देखें तो इंग्लिश के नीचे हिन्दी कीबोर्ड भी लिखा हुआ आएगा। इसी विण्डो में नीचे लैंग्वेज बार पर क्लिक करने पर एक छोटी विण्डो खुलेगी। अब शो द लैंग्वेज बार ऑन डेस्कटॉप पर चैक करके ओके करना है।
  10. अब कम्प्यूटर में यूनिकोड ऍक्टिवेट हो गया है। डेस्कटॉप के टास्कबार पर EN यानि इंग्लिश या डेस्कटॉप पर EN English लिखा हुआ एक छोटा सा बार आ जाएगा। उसे मिनीमाइज करने पर वह टास्कबार पर होगा। अब जब भी हिन्दी में टाइप करना हो तो नोटपैड या वर्ड खोल कर ईएन पर क्लिक करके हिन्दी पर क्लिक कर देना है। अब हिन्दी में टाइप कर सकते हैं।

इण्डिक यूनिकोड की समस्यायें

  • आकार की समस्या - जैसे देवनागरी में आधा अक्षर = पूरा अक्षर + हलन्त के रूप में स्टोर होता है, अतः आधे अक्षर के लिये दो इकाई स्थान लगता है। इस कारण टैक्स्ट साइज बढ़ जाता है।
  • बहुत से सॉफ्टवेयर यूनिकोड के १६ बिट का समर्थन नहीं करते, इनमें यूनिकोड टैक्स्ट यूटीऍफ-८ के रूप में स्टोर एवं प्रोसैस होता है। यूटीऍफ-८ में एक बाइट बदलकर तीन बाइट हो जाते हैं जिससे टैक्स्ट का आकार तीन गुना बढ़ जाता है। इससे कई मामलों में सेवा शुल्क भी बढ़ जाता है उदाहरण के लिये हिन्दी ऍसऍमऍस भेजने में रोमन ऍसऍमऍस की बजाय तीन गुना शुल्क लगता है।

यूनिकोडित ब्राह्मी-व्युत्पन्न लिपियाँ

ब्राह्मी लिपि से व्युत्पन्न बहुत सी लिपियाँ यूनिकोडित हो चुकी हैं। यूनिकोड के 6.0 संस्करण तक निम्नलिखित लिपियाँ इसमें शामिल कर ली गई हैं:

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

इण्डिक यूनिकोड यूनिकोड में शामिल भारतीय भाषायेंइण्डिक यूनिकोड भारतीय यूनिकोड की प्रमुख विशेषताएँइण्डिक यूनिकोड कम्प्यूटर में सक्षम करनाइण्डिक यूनिकोड की समस्यायेंइण्डिक यूनिकोड यूनिकोडित ब्राह्मी-व्युत्पन्न लिपियाँइण्डिक यूनिकोड इन्हें भी देखेंइण्डिक यूनिकोड सन्दर्भइण्डिक यूनिकोड बाहरी कड़ियाँइण्डिक यूनिकोडदेवनागरीयूनिकोड

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अक्षय कुमारजगन्नाथ मन्दिर, पुरीभारत के मुख्य न्यायाधीशस्वस्तिवाचनसुभाष चन्द्र बोसक्रिया (व्याकरण)शाहबाज़ अहमद (क्रिकेटर)प्राचीन भारतकोठारी आयोगसांख्यिकीखतनाभूकम्पभारत की जनगणनालखनऊनेतृत्वपंचायतलालू प्रसाद यादवसंस्कृत व्याकरणइलेक्‍ट्रानिक मतदान मशीनकिशोर अपराधउत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीऋतिक रोशन के फ़िल्मों की सूचीबिरसा मुंडाजय श्री कृष्णाराजनीति विज्ञानसंधि (व्याकरण)बृहस्पति (ग्रह)भारत में लैंगिक असमानताक्रिकबज़क़ुरआनहस्तमैथुनयज्ञोपवीतशिव की आरतीकृषिमुसलमानक्षत्रियतमन्ना भाटियाभारतीय आम चुनाव, 2019बृजभूषण शरण सिंहभारत में जाति व्यवस्थासंगठनकम्प्यूटर नेटवर्कएजाज़ खाननागार्जुनबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)बारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रड्रीम11रॉबर्ट वाड्राबीकानेरअखिलेश यादवकमल हासनपृथ्वी का वायुमण्डलप्रत्ययकुंडली भाग्यराजपूतनीम करौली बाबाझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रप्रबन्धनआईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाप्रथम विश्व युद्धशिव पुराणजर्मनी का एकीकरणकहो ना प्यार हैगुदा मैथुनपानीपत का प्रथम युद्धनवरोहणमेवाड़ की शासक वंशावलीकुलधराराजनीतिक दलराज्यसूरदासपुराणचम्पारण सत्याग्रहअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिसच्चर कमिटीराहुल गांधीमहात्मा गांधी🡆 More