अभिधम्म साहित्य

बुद्ध के निर्वाण के बाद उनके शिष्यों ने उनके उपदिष्ट 'धर्म' और 'विनय' का संग्रह कर लिया। अट्टकथा की एक परम्परा से पता चलता है कि 'धर्म' से दीघनिकाय आदि चार निकायग्रन्थ समझे जाते थे; और धम्मपद सुत्तनिपात आदि छोटे-छोटे ग्रंथों का एक अलग संग्रह बना दिया गया, जिसे 'अभिधर्म' (अतिरिक्त धर्म) कहते थे। जब धम्मसंगणि जैसे विशिष्ट ग्रंथों का भी समावेश इसी संग्रह में हुआ (जो अतिरिक्त छोटे ग्रंथों से अत्यंत भिन्न प्रकार के थे), तब उनका अपना एक स्वतंत्र पिटक- 'अभिधर्मपिटक' बना दिया गया और उन अतिरिक्त छोटे ग्रंथों के संग्रह का 'खुद्दक निकाय' के नाम से पाँचवाँ निकाय बना।

'अभिधम्मपिटक' में सात ग्रंथ हैं-

    धम्मसंगणि, विभंग, जातुकथा, पुग्गलपंंत्ति, कथावत्थु, यमक और पट्ठान

विद्वानों में इनकी रचना के काल के विषय में मतभेद है। प्रारंभिक समय में स्वयं भिक्षुसंघ में इसपर विवाद चलता था कि क्या अभिधम्मपिटक बुद्धवचन है।

पाँचवें ग्रंथ कथावत्थु की रचना अशोक के गुरु मोग्गलिपुत्त तिस्स ने की, जिसमें उन्होंने संघ के अंतर्गत उत्पन्न हो गई मिथ्या धारणाओं का निराकण किया। बाद के आचार्यों ने इसे 'अभिधम्मपिटक' में संगृहीत कर इसे बुद्धवचन का गौरव प्रदान किया।

शेष छह ग्रंथों में प्रतिपादन विषय समान हैं। पहले ग्रंथ धम्मसंगणि में अभिधर्म के सारे मूलभूत सिद्धांतों का संकलन कर दिया गया है। अन्य ग्रंथों में विभिन्न शैलियों से उन्हीं का स्पष्टीकरण किया गया है।

सिद्धान्त

तेल, बत्ती से प्रदीप्त दीपशिखा की भाँति तृष्णा, अहंकार के ऊपर प्राणी का चित्त (=मन =विज्ञान =कांशसनेस) जाराशील प्रवाहित हो रहा है। इसी में उसका व्यक्तित्व निहित है। इसके परे कोई 'एक तत्व' नहीं है।

सारी अनुभूतियाँ उत्पन्न हो संस्काररूप से चित्त के निचले स्तर में काम करने लगती हैं। इस स्तर की धारा को 'भवंग' कहते हैं, जो किसी योनि के एक प्राणी के व्यक्तित्व का रूप होता है। पाश्चात्य मनोविज्ञान के 'सबकांशस' की कल्पना से 'भवंग' का साम्य है। लोभ-द्वेष-मोह की प्रबलता से 'भवंग' की धारा पाशविक और त्याग-प्रेम-ज्ञान के प्राबलय से वह मानवी (और दैवी भी) हो जाती है। इन्हीं की विभिन्नता के आधार पर संसार के प्राणियों की विभिन्न योनियाँ हैं। एक ही योनि के अनेक व्यक्तियों के स्वभाव में जो विभिन्नता देखी जाती है उसका भी कारण इन्हीं के प्राबल्य की विभिन्नता है।

जब तक तृष्णा, अहंकार बना है, चित्त की धारा जन्म जन्मान्तरों में अविच्छिन्न प्रवाहित होती रहती है। जब योगी समाधि में वस्तुसत्ता के अनित्य-अनात्म-दुःखस्वरूप का साक्षात्कार कर लेता है, तब उसकी तृष्णा का अंत हो जाता है। वह अर्हत्‌ हो जाता है। शरीरपात के उपरान्त बुझ गई दीपशिखा की भाँति वह निवृत्त हो जाता है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

अभिधम्म साहित्य 
विकिस्रोत में इस लेख से सम्बंधित, मूल पाठ्य उपलब्ध है:

Tags:

अट्टकथाअभिधम्मपिटकखुद्दकनिकायगौतम बुद्धदीघनिकायनिर्वाण

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारत में धर्मभारत की पंचवर्षीय योजनाएँप्राथमिक चिकित्सा किटकावैश्वीकरणमौलिक कर्तव्यरघुराज प्रताप सिंहराजनीति विज्ञानकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डद्वितीय विश्वयुद्धयदुवंशगायत्री मन्त्रपृथ्वी की आतंरिक संरचनाबृहस्पति (ग्रह)अंजीररामचन्द्र शुक्लPHशास्त्रीय नृत्यभक्ति आन्दोलनभारत की जलवायुराजनीतिक दर्शनआरती सिंहसर्वाधिकारवादहेमा मालिनीधर्मेन्द्रअर्थशास्त्र (ग्रन्थ)मुखपृष्ठमहाराष्ट्रप्रीति ज़िंटाभारत के विभिन्न नामराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीउष्णकटिबंधीय चक्रवातअरिजीत सिंहपरिकल्पनागरुड़ पुराणसमुदायखो-खोऐश्वर्या राय बच्चननीतीश कुमारआयुष शर्माजोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रनक्सलवादजियोबद्रीनाथ मन्दिरसंगीतव्यंजन वर्णउत्तर प्रदेश के ज़िलेयज्ञोपवीतहम साथ साथ हैंकन्नौज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रराजनीतिक दलसमाजजीवन कौशलमहेंद्र सिंह धोनीकृष्णा अभिषेकहम आपके हैं कौनसांख्यिकीराममनोहर लोहियापुस्तकालयआशिकी 2उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरदेवी चित्रलेखाजीसंधि (व्याकरण)भारत के मुख्य न्यायाधीशअश्वत्थामाहस्तमैथुनघनानन्दरामदेवस्त्री जननांगखतनादिल तो पागल हैरीमा लागूबाल वीरनवरोहणकांग्रेस का सूरत विभाजनहिंदी साहित्यलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीसत्य नारायण व्रत कथाप्रथम विश्व युद्ध🡆 More