सफला एकादशी

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है।

सफला एकादशी
आधिकारिक नाम सफला एकादशी व्रत
अनुयायी हिन्दू, भारतीय, भारतीय प्रवासी
प्रकार Hindu
तिथि पौषमास के कृष्णपक्ष की एकादशी

पद्मपुराणमें पौषमास के कृष्णपक्ष की एकादशी के विषय में युधिष्ठिर के पूछने पर भगवान श्रीकृष्ण बोले-बडे-बडे यज्ञों से भी मुझे उतना संतोष नहीं होता, जितना एकादशी व्रत के अनुष्ठान से होता है। इसलिए एकादशी-व्रत अवश्य करना चाहिए। पौषमास के कृष्णपक्ष में सफला नाम की एकादशी होती है। इस दिन भगवान नारायण की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। यह एकादशी कल्याण करने वाली है। एकादशी समस्त व्रतों में श्रेष्ठ है।

विधान

सफलाएकादशी के दिन श्रीहरिके विभिन्न नाम-मंत्रों का उच्चारण करते हुए फलों के द्वारा उनका पूजन करें। धूप-दीप से देवदेवेश्वरश्रीहरिकी अर्चना करें। सफला एकादशी के दिन दीप-दान जरूर करें। रात को वैष्णवों के साथ नाम-संकीर्तन करते हुए जगना चाहिए। एकादशी का रात्रि में जागरण करने से जो फल प्राप्त होता है, वह हजारों वर्ष तक तपस्या करने पर भी नहीं मिलता।

व्रत विधान के विषय में जैसा कि श्री कृष्ण कहते हैं दशमी की तिथि को शुद्ध और सात्विक आहार एक समय लेना चाहिए. इस दिन आचरण भी सात्विक होना चाहिए. व्रत करने वाले को भोग विलास एवं काम की भावना को त्याग कर नारायण की छवि मन में बसाने हेतु प्रयत्न करना चाहिए. एकादशी तिथि के दिन प्रात: स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण कर माथे पर श्रीखंड चंदन अथवा गोपी चंदन लगाकर कमल अथवा वैजयन्ती फूल, फल, गंगा जल, पंचामृत, धूप, दीप, सहित लक्ष्मी नारायण की पूजा एवं आरती करें. संध्या काल में अगर चाहें तो दीप दान के पश्चात फलाहार कर सकते हैं। द्वादशी के दिन भगवान की पूजा के पश्चात कर्मकाण्डी ब्राह्मण को भोजन करवा कर जनेऊ एवं दक्षिणा देकर विदा करने के पश्चात भोजन करें.

जो भक्त इस प्रकार सफला एकादशी का व्रत रखते हैं व रात्रि में जागरण एवं भजन कीर्तन करते हैं उन्हें श्रेष्ठ यज्ञों से जो पुण्य मिलता उससे कहीं बढ़कर फल की प्राप्ति होती है। व्रत में सिर्फ फलाहार, गौ का दूध ले सकता है, साबूदाना नहीं। चावल हर प्रकर का वरजीत है।

कथा

पद्मपुराणके उत्तरखण्डमें सफला एकादशी के व्रत की कथा विस्तार से वर्णित है। इस एकादशी के प्रताप से ही पापाचारी लुम्भकभव-बन्धन से मुक्त हुआ। सफलाएकादशी के दिन भगवान विष्णु को ऋतुफलनिवेदित करें। जो व्यक्ति भक्ति-भाव से एकादशी-व्रत करता है, वह निश्चय ही श्रीहरिका कृपापात्र बन जाता है। एकादशी के माहात्म्य को सुनने से राजसूय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

उद्देश्य

सफला एकादशी का व्रत अपने नामानुसार मनोनुकूल फल प्रदान करने वाला है। भगवान श्री कृष्ण इस व्रत की बड़ी महिमा बताते हैं। इस एकादशी के व्रत से व्यक्तित को जीवन में उत्तम फल की प्राप्ति होती है और वह जीवन का सुख भोगकर मृत्यु पश्चात विष्णु लोक को प्राप्त होता है (ब्रम्हवैवर्त पुराण, पद्म पुराण). यह व्रत अति मंगलकारी और पुण्यदायी है (ब्रम्हवैवर्त पुराण, पद्म पुराण)

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ


Tags:

सफला एकादशी विधानसफला एकादशी कथासफला एकादशी उद्देश्यसफला एकादशी इन्हें भी देखेंसफला एकादशी सन्दर्भसफला एकादशी बाहरी कड़ियाँसफला एकादशीहिंदू धर्म

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

किशोरावस्थाबद्रीनाथ मन्दिरभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीनवदुर्गातमन्ना भाटियाकृषितेजप्रताप सिंह यादवअरिजीत सिंहमहावीरबालकाण्डअन्य पिछड़ा वर्गदक्षिणहजारीप्रसाद द्विवेदीबहुजन समाज पार्टीसमासप्रत्ययप्रयोजनमूलक हिन्दीचुनावपृथ्वीराज चौहानरामधारी सिंह 'दिनकर'राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमभारत का ध्वजपलाशआदिकालसौन्दर्यादिल तो पागल हैजॉनी सिन्सशुक्रबारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकर्णगुकेश डीबिहारराजनीतिनिकाह हलालालालबहादुर शास्त्रीयोद्धा जातियाँराज्य सभामुद्रा (करंसी)काव्यशास्त्रजय श्री रामविवाह संस्कारमहुआलोकतंत्ररामचरितमानसभीलकेन्द्र-शासित प्रदेशभारत सरकारएंगलो-नेपाल युद्धक्रिया (व्याकरण)हिन्दू वर्ण व्यवस्थायश दयालकिसी का भाई किसी की जानएशियालोकगीतगोगाजीसंयुक्त राज्य अमेरिकाविश्व व्यापार संगठनभुवनेश्वर कुमारफिरोज़ गांधीभारतीय रिज़र्व बैंकभारत के मुख्य न्यायाधीशसचर समितिऋग्वेदभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यपॅट कमिंसमहादेवी वर्माभारत के राजनीतिक दलों की सूचीइस्लाम का इतिहासवरुण गांधीदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेसंयुक्त व्यंजनबिहारी (साहित्यकार)इलूमिनातीभारत छोड़ो आन्दोलनजनसंचारताजमहलखेलअखिलेश यादवचैटजीपीटी🡆 More