मोतीझरा

मोतीझरा (Enteric fever) तीव्र ज्वर है, जो कुछ सप्ताह तक बना रहता है तथा सालमोनिला टाइफोसा (Salmonella Typhosa) नामक जीवाणु द्वारा उत्पन्न होता है। रोग के प्रमुख लक्षणों में ज्वर, सिर पीड़ा, दुर्बलता, प्लहा की (Spleen megaly) तथा त्वचा पर दोनों का उड़ना है। मोती के झरने से साद्दश्य के कारण यह मोतझरा ज्वर कहलाया है। टाइफस ज्वर से चिकित्सकों ने मोतीझरा की पृथक पहचान और वर्गीकरण किया, क्योंकि दोनों रोगों में लक्षण तथा रोगहेतु पृथक हैं। अब इस वर्ग का सामूहिक नाम मोतझरा हैं, क्योंकि इस समूह में पृथक पृथक जवाणु होते है।

सालमोनिला टाइफोसा मनुष्य के शरीर में परीजीव है तथा रेग के मूत्र तथा मल में बाहर आता है। कभी कभी रोगमुक्त होने पर भी उस व्यक्ति में जीवाणु रहता है तथा उसके मूत्र तथा मुख्यत: मल द्वारा बराबर बाहर निकलता रहता है, जिससे ऐसे व्यक्ति रोग संचारण में बहुत खतरनाक होते हैं तथा ऐसे व्यक्ति रोगवाहक कहे जाते हैं। महामारी (epidemic) के निरोध में इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि भोजन तथा पेय पदार्थ में जीवाणु संक्रमण न हो।

रोगी के मल, मूत्र, जूठे बरतन, ग्वालों के बरतन तथा रसोई में रोगवाहक न होने का परीक्षा, श् तथा नदी, तालाब, कूप और जल सभरन प्रणाली, जल भंडार में संचयन आदि पर नियंत्रण तथा संगदूषण से बचाव, शौचालय में मलमूत्र की समुचित निपटान तथा मलवाहन व्यवस्था, रोगनाशी औषधियों का प्रयोग, मक्खियों का नाश करना, तथा टी.ए.बी. का टीका लगाना आदि, इस रोग से बचने के प्रमुख साधन हैं। इस रोग का उद्धवन काल १०-१२ दिन है। रोगलक्षण भाँति भाँति के होते हैं, पर मुख्यात: सिर पीड़ा, भूख न लगना, सुस्ती, धीरे धीरे ज्वर बढ़ना, संनिपात आदि है। त्वचा पर मोत के समान दाने निकलना भी लक्षणों में है।

रोगलक्षण तथाश् रक्तपरीक्षा, मुख्यत: विडाल टेस्ट (Widal test) विशेष सीरम परीक्षा क्षरा रोग का निदान होता हैं। रोग का पुनरावर्तन भी प्राय: होता है। रोग में कई समस्याएँ भी उत्पन्न हो जात है, जेसे आँतों के ब्रण से रक्तस्राव, आँत के व्रण में छेद हो जाना तथा पेट की झिल्ली में शोथ हो जाना, निमोनया, मस्तिष्क प्रदाह आदि।

आधुनिक चिकित्सा में, उचित परिचर्या उचित मात्रा में तरल पोषक आहार, रोगलक्षणों की चितिकत्सा तथा रोग की विशेष ओषधि क्लोरोमाइसिटिन का प्रयोग है।

इन्हें भी देखें

Tags:

जीवाणुज्वरटाइफस ज्वर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारतीय आम चुनाव, 1957बिहार के जिलेयूट्यूबसोनिया गांधीपृथ्वी की आतंरिक संरचनाशिक्षण विधियाँबांका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसमावेशी शिक्षामहुआअमित शाहभारतीय आम चुनाव, 2014यजुर्वेदभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थाननीम करौली बाबामुखपृष्ठनर्मदा नदीभगत सिंहप्रथम विश्व युद्धमैहरहिसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रराजनीतिक दलहर्षवर्धनशैक्षिक संगठनऔरंगज़ेबशुक्रक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीशारीरिक शिक्षास्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)सुनील नारायणफ़्रान्सीसी क्रान्तिकल्याण, महाराष्ट्रओंकारेश्वर मन्दिरलोकगीतश्रीरामरक्षास्तोत्रम्ओम जय जगदीश हरेलिंग (व्याकरण)जैविक खेतीअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसरिंकू सिंह (क्रिकेटर)सम्प्रभुताशिव ताण्डव स्तोत्ररायबरेली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसीरियमउत्तराखण्डहल्दीघाटी का युद्धपाठ्यक्रमलोक साहित्यआपातकाल (भारत)नवरोहणप्रकाश-संश्लेषणशीतयुद्धसिंधु घाटी सभ्यताजॉनी सिन्सजयशंकर प्रसादवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरपानीपत का प्रथम युद्धराष्ट्रभाषाकार्बोहाइड्रेटगरुड़ पुराणभारत में इस्लामहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालहिमालयनीतीश कुमारपंचायतकिशोरावस्थाद्वंद्वात्मक भौतिकवादभारतीय आम चुनाव, 2024संभववाद (भूगोल)शिव की आरतीकुछ कुछ होता हैवाट्सऐपपरशुरामसुमित्रानन्दन पन्तदहेज प्रथाआदिकालसमाजशास्त्रराजेन्द्र प्रसाद🡆 More