डायलिसिस

अपोहन (डायलिसिस) रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है। इस डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के वृक्क यानि गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे होते हैं। गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है। स्वस्थ व्यक्ति में गुर्दे द्वारा जल और खनिज (सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड, फॉस्फोरस सल्फेट) का सामंजस्य रखा जाता है। डायलसिस स्थायी और अस्थाई होती है। यदि अपोहन के रोगी के गुर्दे बदल कर नये गुर्दे लगाने हों, तो अपोहन की प्रक्रिया अस्थाई होती है। यदि रोगी के गुर्दे इस स्थिति में न हों कि उसे प्रत्यारोपित किया जाए, तो अपोहन अस्थायी होती है, जिसे आवधिक किया जाता है। ये आरंभ में एक माह से लेकर बाद में एक दिन और उससे भी कम होती जाती है।

डायलिसिस
रक्तापोहन की एक मशीन

सामान्यतः दो तरह की अपोहन की जाती है,

उदरावरणीय अपोहन घर में रोगी द्वारा अकेले या किसी की मदद से की जा सकती है। इसमें ग्लूकोज आधारित उदर समाधान में तकरीबन दो घंटे तक रहता है, उसके बाद उसे निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया में सर्जन रोगी के एब्डोमेन के अंदर टाइटेनियम प्लग लगा देता है। यह प्रक्रिया उनके लिए असरदार साबित नहीं होती, जिनका इम्यून सिस्टम सिकुड़ चुका है। इस प्रक्रिया में अपोहन प्रतिदिन नहीं करानी पड़ती। यह रक्तापोहन की तुलना में कम प्रभावी होती है। उदरावरणीय अपोहन घर पर ही किया जा सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रणाली दस वर्ष से अधिक समय से उपलब्ध है, किन्तु महंगी होने के कारण इसका प्रयोग नहीं किया जाता।

डायलिसिस
रक्तापोहन प्रक्रिया का आरेख

रक्तापोहन आम प्रक्रिया है, ज्यादातर रोगी इसी का प्रयोग करते हैं। इसमें रोगी के खून को डायलाइजर द्वारा पंप किया जाता है। इसमें खून साफ करने में तीन से चार घंटे लगते है। इसे सप्ताह में दो-तीन बार कराना पड़ता है। इसमें मशीन से रक्त को शुद्ध किया जाता है। उदरावरणीय अपोहन बेहतर सिद्ध हुआ है। यह निरंतर होने वाला अपोहन है, इसलिए इससे गुर्दे बेहतर तरीके से काम करती है। रू बिन ऎट ऑल द्वारा किए गए अघ्ययन से पता लग कि इसका प्रयोग करने वाले मरीजों का उपचार हीमो करने वालों के मुकाबले अधिक अच्छा हो रहा है। चॉइस [चॉइसेस फॉर हेल्दी आउटकम्स इन केरिंग फॉर एंड स्टेज रीनल डिज़ीज़] कहलाने वाली यह अध्ययन चिकित्सा अमेरिकी संघ पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। आठ वर्ष से कम आयु के मरीजों के लिए पीडी की सिफारिश की जाती है।

भारत में लगभग सभी बड़े शहरों में अपोहन की सुविधा पर्याप्त उपलब्ध है। देश का सबसे बड़ा अपोहन केन्द्र चंडीगढ़ में संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में खुलने वाला है। इसमें वृक्कीय निवेश विफलता के प्रतीक्षा के मरीजों के अलावा पुरानी विफलता के मरीजों की भी अपोहन हो सकेगी।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

गुर्दापोटेशियम क्लोराइडफॉस्फोरस सल्फेटमधुमेहरक्तरक्तचापसोडियम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अधिगमहिन्दू धर्मभारत के रेल मंत्रीमयंक अग्रवालयोगी आदित्यनाथसिद्धू मूसे वालाअक्षय खन्नाचयापचयज्योतिष एवं योनिफलद्वारकाबांके बिहारी जी मन्दिरभारत निर्वाचन आयोगआर्य समाजपूर्णागिरीसम्भोगनिबन्धएकादश रुद्रनेहरू–गांधी परिवारपुनर्जागरणऋग्वेदसंजय गांधीसनातन धर्म के संस्कारहिन्दू धर्मग्रन्थविटामिनजगन्नाथ मन्दिर, पुरीहिंदी साहित्यधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीराजपाल यादवजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीभारत के विभिन्न नामहरे कृष्ण (मंत्र)भारत में धर्मकुमार विश्वासप्रेमचंदरावणराम मंदिर, अयोध्यातेरे नामभारतीय क्रिकेट टीमखजुराहो स्मारक समूहद्वितीय विश्वयुद्धभारतीय स्टेट बैंकप्रेम मन्दिरईमेलगेराल्ड कोएत्ज़ीभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीद भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्सकाशी विश्वनाथ मन्दिरजवान (फ़िल्म)अन्नामलाई कुप्पुसामीभारत में कोरोनावायरस से लॉकडाउन 2020भारत का उच्चतम न्यायालयखो-खोकोलकाता नाईट राइडर्सकालीउत्तर प्रदेश के ज़िलेअनुसंधानहनुमानपृथ्वी का वायुमण्डलऔरंगज़ेबप्राचीन भारतबप्पा रावलपर्यावरण संरक्षणकबीरभारतीय संविधान सभाप्रिया रायआत्महत्या के तरीकेबैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडियाऐश्वर्या राय बच्चनभूत-प्रेतसिंधु घाटी सभ्यताश्रीरामरक्षास्तोत्रम्मुहम्मदईशान किशनकहानीशक्ति पीठशम्स मुलानीपॅट कमिंसदशरथ माँझीकुपोषण🡆 More