मिताली मधुमिता: भारतीय सैन्य अधिकारी

मिताली मधुमिता, भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें बहादुरी पुरस्कार दिया गया हैं। 26 फरवरी, 2010 को अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादियों द्वारा भारतीय दूतावास पर हुए हमले के दौरान दिखाए गए अनुकरणीय साहस के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल मिताली मधुमिता ने 2011 में सेना पदक प्राप्त किया। इसके अलावा वे जम्मू-कश्मीर और भारत के पूर्वोत्तर राज्य में भी अपनी सेवा दे चुकी थी। लेफ्टिनेंट कर्नल मधुमिता भारतीय दूतावास के अन्दर जाकर, जहाँ हमला हुआ था, कई घायल नागरिकों और सेन्य कर्मियों को मलबे से बचाया था। 2010 के काबुल दूतावास हमले में सात भारतीयों सहित लगभग उन्नीस लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

लेफ्टिनेंट कर्नल
मिताली मधुमिता
निष्ठा मिताली मधुमिता: भारतीय सैन्य अधिकारी भारत
सेवा/शाखा भारत भारतीय सेना
उपाधि लेफ्टिनेंट कर्नल
नेतृत्व सेन्य शिक्षा कोर, काबुल, अफ़ग़ानिस्तान 2010–2011
सम्मान सेना मेडल
साँचा:Ribbon devices/alt

सेन्य करियर और सेना में रहने के लिए कानूनी लड़ाई

मधुमिता वर्ष 2000 में एक लघु सेवा कमीशन के तहत सेना में शामिल हुई। वह सैन्य शिक्षा कोर का हिस्सा थीं और सेना के अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान के काबुल में सेवारत थीं। मधुमिता को जम्मू-कश्मीर और भारतीय राज्य के पूर्वोत्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात किया गया था। मधुमिता के लघु सेवा कमीशन के अधिकारी से स्थायी कमीशन के लिए सेना से अनुरोध किया, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, मधुमिता ने रक्षा मंत्रालय के फैसले के विरुद्ध मार्च 2014 में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण से अपील की। न्यायाधिकरण ने पाया कि उनके पास अनुरोध की योग्यता थी और फरवरी 2015 में रक्षा मंत्रालय को उसे बहाल करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने भारत के सुप्रीम कोर्ट में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें कहा गया था कि मधुमिता ने एक लघु सेवा कमीशन पर सेना में शामिल हुई थी। 2016 में भारत की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन देने के खिलाफ रक्षा मंत्रालय की याचिका को खारिज कर दिया।

सैन्य पदक

मिताली मधुमिता: भारतीय सैन्य अधिकारी 


सन्दर्भ

Tags:

अफ़ग़ानिस्तानकाबुलभारतीय सशस्‍त्र सेनाएँसेना मेडल

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

राष्ट्रभाषारामचन्द्र शुक्लबौद्ध धर्मकुछ कुछ होता हैकबीरयोनिभारतीय शिक्षा का इतिहासस्वच्छ भारत अभियानअपवाह तन्त्रऔरंगज़ेबमहामन्दीलोक सभाउद्यमितागर्भाशयभारतीय आम चुनाव, 2024भारतीय स्टेट बैंकभारतीय मसालों की सूचीहर हर महादेव (2022 फिल्म)फिरोज़ गांधीदिल चाहता हैभीलबड़े मियाँ छोटे मियाँकिन्नरशैक्षिक मनोविज्ञानभारत की जनगणनाशुक्रआल्हानवदुर्गाव्यंजन वर्णयशस्वी जायसवालदिव्या भारतीकमल हासनआधुनिक हिंदी पद्य का इतिहासतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरओम नमो भगवते वासुदेवायनीम करौली बाबादमन और दीवकारकवैज्ञानिक विधिभारत की पंचवर्षीय योजनाएँसमाजवादकाशी विश्वनाथ मन्दिरचंद्रशेखर आज़ाद रावणसूरदासहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005मानसूनक्रिकबज़संविधानधूमावतीशिवअरविंद केजरीवालआतंकवादतेरी बातों में ऐसा उलझा जियागणितकुंडली भाग्यआत्महत्या के तरीकेराज्य सभाबुद्धिप्रकृतिवाद (दर्शन)रामदेवग्रहसमासकभी खुशी कभी ग़मब्रह्माण्डभारत के राजवंशों और सम्राटों की सूचीभारत की संस्कृतिअमित शाहराज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीआदि शंकराचार्यवस्तु एवं सेवा कर (भारत)प्रयोजनमूलक हिन्दीयोगी आदित्यनाथमनमोहन सिंहभारत का संविधानदयानन्द सरस्वतीसूर्यगौतम बुद्धराजनीति विज्ञान🡆 More