मनोज कुमार पांडेय: भारतीय सेना अधिकारी

कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (अंग्रेज़ी: Manoj Kumar Pandey) (25 जून 1975, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -- 3 जुलाई 1999, कश्मीर), भारतीय सेना के अधिकारी थे जिन्हें सन १९९९ के कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

कैप्टन
मनोज कुमार पांडेय
परमवीर चक्र
मनोज कुमार पांडेय: प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा, करियर, ऑपरेशन विजय और वीरगति
Lieutenant M K Pandey statue at Param Yodha Sthal Delhi
जन्म 25 जून 1975
सीतापुर, उत्तर प्रदेश.
देहांत 3 जुलाई 1999(1999-07-03) (उम्र 24)
कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक सेक्टर, कारगिल, जम्मू और कश्मीर
निष्ठा भारत भारत
सेवा/शाखा मनोज कुमार पांडेय: प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा, करियर, ऑपरेशन विजय और वीरगति भारतीय सेना
उपाधि मनोज कुमार पांडेय: प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा, करियर, ऑपरेशन विजय और वीरगति कैप्टन, भारतीय सेना
दस्ता 1/11 गोरखा राइफल्स
युद्ध/झड़पें कारगिल युद्ध
ऑपरेशन विजय
सम्मान मनोज कुमार पांडेय: प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा, करियर, ऑपरेशन विजय और वीरगति परमवीर चक्र

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

पांडेय का जन्म 25 जून 1975 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले के रूढ़ा गाँव में हुआ था। मनोज नेपाली क्षेत्री परिवार में पिता गोपीचन्द्र पांडेय तथा माँ मोहिनी के पुत्र के रूप में पैदा हुए थे। मनोज की शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई और वहीं से उनमें अनुशासन भाव तथा देश प्रेम की भावना संचारित हुई जो उन्हें सम्मान के उत्कर्ष तक ले गई। इन्हें बचपन से ही वीरता तथा सद्चरित्र की कहानियाँ उनकी माँ सुनाया करती थीं और मनोज का हौसला बढ़ाती थीं कि वह हमेशा जीवन के किसी भी मोड़ पर चुनौतियों से घबराये नहीं और हमेशा सम्मान तथा यश की परवाह करे। इंटरमेडियेट की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनोज ने प्रतियोगिता में सफल होने के पश्चात पुणे के पास खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दाखिला लिया। प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात वे 11 गोरखा रायफल्स रेजिमेंट की पहली वाहनी के अधिकारी बने।

करियर

“जिस समय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के च्वाइस वाले कालम जहाँ यह लिखना होता हैं कि वह जीवन में क्या बनना चाहते हैं क्या पाना चाहते हैं वहां सब लिख रहे थे कि, किसी को चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ बनना चाहता हैं तो कोई लिख रहा था कि उसे विदेशों में पोस्टिंग चाहिए आदि आदि, उस फार्म में देश के बहादुर बेटे ने लिखा था कि उसे केवल और केवल परमवीर चक्र चाहिए”

- अखण्ड भारत न्यूज

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षण के पश्चात वे बतौर एक कमीशंड ऑफिसर ग्यारहवां गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन में तैनात हुये। उनकी तैनाती कश्मीर घाटी में हुई। एक बार मनोज को एक टुकड़ी लेकर गश्त के लिए भेजा गया। उनके लौटने में बहुत देर हो गई। इससे सबको बहुत चिंता हुई। जब वह अपने कार्यक्रम से दो दिन देर कर के वापस आए तो उनके कमांडिंग ऑफिसर ने उनसे इस देर का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हमें अपनी गश्त में उग्रवादी मिले ही नहीं तो हम आगे चलते ही चले गए, जब तक हमने उनका सामना नहीं कर लिया।' इसी तरह, जब इनकी बटालियन को सियाचिन में तैनात होना था, तब मनोज युवा अफसरों की एक ट्रेनिंग पर थे। वह इस बात से परेशान हो गये कि इस ट्रेनिंग की वजह से वह सियाचिन नहीं जा पाएँगे। जब इस टुकड़ी को कठिनाई भरे काम को अंजाम देने का मौका आया, तो मनोज ने अपने कमांडिंग अफसर को लिखा कि अगर उनकी टुकड़ी उत्तरी ग्लेशियर की ओर जा रही हो तो उन्हें 'बाना चौकी' दी जाए और अगर कूच सेंट्रल ग्लोशियर की ओर हो, तो उन्हें 'पहलवान चौकी' मिले। यह दोनों चौकियाँ दरअसल बहुत कठिन प्रकार की हिम्मत की माँग करतीं हैं और यही मनोज चाहते थे। आखिरकार मनोज कुमार पांडेय को लम्बे समय तक 19700 फीट ऊँची 'पहलवान चौकी' पर डटे रहने का मौका मिला, जहाँ इन्होंने पूरी हिम्मत और जोश के साथ काम किया।

ऑपरेशन विजय और वीरगति

पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था जिसको फ़तह करने के लिए कमर कस कर उन्होने अपनी 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई करते हुए दुश्मन से जूझ गए और जीत कर ही माने। हालांकि, इन कोशिशों में उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। वे 24 वर्ष की उम्र जी देश को अपनी वीरता और हिम्मत का उदाहरण दे गए।

फिल्म

वर्ष 2003 में एक फिल्म एल ओ सी कारगिल बनी, जिसमें उनके किरदार को अजय देवगन ने अभिनीत किया।

सम्मान

कारगिल युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया। सारा देश उनकी बहादुरी को प्रणाम करता है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

मनोज कुमार पांडेय प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षामनोज कुमार पांडेय करियरमनोज कुमार पांडेय ऑपरेशन विजय और वीरगतिमनोज कुमार पांडेय फिल्ममनोज कुमार पांडेय सम्मानमनोज कुमार पांडेय सन्दर्भमनोज कुमार पांडेय बाहरी कड़ियाँमनोज कुमार पांडेयअंग्रेज़ी भाषापरमवीर चक्रभारतीय सशस्‍त्र सेनाएँ१९९९२५ जून

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

समासकुमार सानुभाषाविज्ञानराजनीति विज्ञानसर्वनामशिवम दुबेचंद्रयान-3दिल्ली सल्तनतक्रिकेटजयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभक्ति कालभारत तिब्बत सीमा पुलिसमदारअनुसंधानराजनाथ सिंहसांगली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्ररामायण (टीवी धारावाहिक)रामदेवमिया मालकोवाकंप्यूटरअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धमानव का विकासएमाज़ॉन.कॉमशिरडी साईं बाबानीति आयोगहिन्दी व्याकरणजलगुरु नानकसंस्कृत भाषाभारतीय संविधान सभाकभी खुशी कभी ग़मसूरदासराहुल गांधीसीतानमस्ते सदा वत्सलेकामायनीभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीविश्व जल दिवसलिंग (व्याकरण)भाभीविद्युतसीमा सुरक्षा बलवरुण गांधीसिंधु घाटी सभ्यताजम्बूद्वीपरिंगटोनजलियाँवाला बाग हत्याकांडउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022ॐ नमः शिवायनेपालविजयनगर साम्राज्यएकादश रुद्रकारकसंस्कृतिअब्दुल समद (भारतीय क्रिकेटर)मुखपृष्ठभारतीय क्रिकेट टीमरानी की वावफिलिस्तीन राज्यगुरु गोबिन्द सिंहविशेषणअंग्रेज़ी भाषामहेंद्र सिंह धोनीकेदारनाथ मन्दिरक़ुतुब मीनारहर्षवर्धनमुरादाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रज़ुहर की नमाजमोर्स कोडराज्यभारत का प्रधानमन्त्रीमुम्बईहिरण्यकशिपुदिल्ली कैपिटल्सबालचरकालभैरवाष्टकमुग़ल शासकों की सूचीसुभाष चन्द्र बोस🡆 More