फ्रांसिस फोर्ड कोपोला

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला संयुक्त राज्य अमरीका के फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता हैं। कोपोला ने हॉलीवुड में फिल्म निर्माण की नई तकनीक के साथ नया दौर को जन्म दिया। इस दौर को न्यू हॉलीवुड कहा जाता है। कोपोला की फिल्म गॉड फादर को न सिर्फ तीन ऑस्कर पुरस्कार मिले बल्कि इस फिल्म ने दुनिया भर में गैंगस्टर शैली की फिल्मों के निर्माण में आमूल चूल परिवर्तन कर दिया।

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला
वर्ष 2011 में फ्रांसिस फोर्ड कोपोला
जन्म 7 अप्रैल 1939 (1939-04-07) (आयु 85)
डेट्रायट, मिशिगन, संयुक्त राज्य
आवास नापा वैली, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य
शिक्षा ग्रेट नेक नॉर्थ हाई स्कूल
शिक्षा की जगह होफ्स्ट्रा विश्वविद्यालय
यूएलसीए स्कूल ऑफ थिएटर, फिल्म एंड टेलिविजन
पेशा फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता
कार्यकाल 1962–आजतक
गृह-नगर वुडसाइड, क्वीन्स, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य
राजनैतिक पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी
जीवनसाथी एलेनोर कोपोला
माता-पिता कारमेन कोपोला
इटालिया कोपोला

जीवन परिचय

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला का जन्म संयुक्त राज्य अमरीका के मिशिगन राज्य के डेट्रायट शहर में इतालवी मूल के एक परिवार में हुआ था। कोपोला का मध्य नाम फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड के नाम पर पड़ा। कोपोला का जन्म हेनरी फोर्ड अस्पताल में हुआ। कोपोला के जन्म के समय उनके पिता फोर्ड मोटर कंपनी के लिए रेडियो पर प्रसारित होने वाले संगीत कार्यक्रम में बांसुरी वादक और ऑरकेस्ट्रा के सहायक निर्देशक थे। जब कोपोला दो साल के थे तब उनके पिता को सुप्रसिद्ध संगीत कंपनी एनबीसी सिम्फनी आरकेस्ट्रा में मुख्य बांसुरी वादक के रूप में कार्य करने का मौका मिल गया और कोपोला अपने माता पिता के साथ न्यूयॉर्क आ गए। न्यूयॉर्क के वुडसाइड, क्वीन्स में कोपोला का बचपन बीता।

पोलियोग्रस्त हो जाने की वजह से कोपोला के बचपन का लंबा हिस्सा बिस्तर पर ही कटा। ये वो दौर था जब कोपोला ने घर पर रहकर कठपुतली नाट्यकला की बीरीकियां सीखीं और पुस्तकों का अध्ययन किया। 15 साल की उम्र में कोपोला ने टेनीज विलियम्स का नाटक अ स्ट्रिक्टर नेम्ड डिजायर पढ़ डाला। यहीं से कोपोला की रंगमंच में रुचि उत्पन्न हो गई। हालांकि कोपोला स्कूली पढ़ाई में औसत थे लेकिन तकनीक और इंजीनियरिंग में उनकी रुचि इस कदर थी कि उनके सहपाठी मित्र उन्हें साइंस उपनाम से बुलाते थे।

संगीतकार पिता की संतान होने की वजह से कोपोला ट्यूबा बजाने में दक्ष हो गए और उन्हें न्यूयॉर्क मिलिटरी एकेडमी से छात्रवृत्ति मिल गई। कोपोला के पिता चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बने लेकिन कोपोला ने होफ्स्ट्रा कॉलेज में रंगकर्म और कला में दाखिला ले लिया। अध्ययन के दौरान ही कोपोला को सेर्गेई आइजेंस्टीन की टेन डेज दैट शूक दी वर्ल्ड फिल्म देखने का मौका मिला। वो इस फिल्म से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने रंगमंच को अपना करियर चुनने का विचार छोड़ दिया और उनका रुझान सिनेमा की ओर हो गया।

कॉलेज में अध्ययन के दौरान कोपोला को रंगमंच में निर्देशन और प्रोडक्शन के लिए डी.एच लॉरेंस पुरस्कार मिला। साथ ही उन्हें कॉलेज के रंगमंच और कला विभाग में उल्लेखनीय उपलब्धि और योगदान के लिए बेकरमान सम्मान भी मिला।

फिल्म निर्माण

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोपोला ने यूएलसीए फिल्म स्कूल में फिल्म निर्माण सीखने के लिए दाखिला लिया। यहां उन्होंने छात्र के रूप में एडेगर एलेन पो की कहानी विलियम विल्सन पर आधारित टू क्रिस्टोफर नाम की फिल्म बनाई। यूएलसीए फिल्म स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोपोला की मुलाकात प्रसिद्ध रॉक स्टार जिम मॉरीसन के हुई जिसके लोकप्रिय और विवादास्पद गाने द इंड का इस्तेमाल कोपोला ने अपनी फिल्म एपोकैलिप्स नॉव में किया। फिल्म निर्माण में प्रशिक्षित होने के बावजूद कोपोला को शुरुआत में सफलता हाथ नहीं लगी। छोटी-मोटी फिल्मोें के अलावा कोई बड़ा निर्माता उनकी फिल्मों को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। लेकिन 1970 में कोपोला को फिल्म पैटन में सह-पटकथा लेखक काम मिल गया और इस फिल्म में उनके कार्य को सम्मान मिला सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन के लिए ऑस्कर पुरस्कार का। इसके दो साल बाद 1972 में कोपोला की फिल्म गॉडफादर ने तो फिल्म निर्माण का नया इतिहास ही लिख दिया। इस फिल्म को दुनिया भर में जबरदस्त व्यावसायिक सफलता मिली साथ ही सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए ऑस्कर सम्मान भी मिला।

हॉलीवुड में फिल्म निर्माण की पारंपरिक शैली को चुनौती देते हुए कोपोला ने न्यू हॉलीवुड जॉनर को जन्म दिया। कोपोला के साथ इस शैली को अपनाने वाले फिल्मकारों में शामिल थे - स्टीवेन स्पिलबर्ग, मार्टिन स्कोर्सिज, वुडी एलेन और जॉर्ज लुकाच जैसे दिग्गज।

कोपोला ने आज तक 25 से ऊपर फिल्मों का निर्माण किया है जिनमें प्रमुख हैं:

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला 
कान्स फिल्म समारोह में कोपोला-1996
  • द गॉडफादर
  • द कन्वरसेशन
  • द ग्रेट गैट्सबी
  • द गॉडफादर-II
  • एपोकैलिप्सो नॉव
  • वन फ्राम द हार्ट
  • द आउटसाइडर
  • रंबल फिश
  • द कॉटन क्लब
  • कैप्टेन ईओ
  • घारडन ऑफ स्टोन
  • न्यूयॉर्क स्टोरीज
  • द गॉडफादर-III
  • द रेनमेकर

सम्मान

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला 
सन् 1976 में कोपोला
  • बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में बर्लिनाले कैमरा सम्मान - 1991
  • वेनिस फिल्म समारोह में गोल्डन लॉयन सम्मान -1992
  • डॉयरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - 1998
  • डेनवर फिल्म समारोह द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - 2003
  • कई फिल्मों के लिए ऑस्कर सम्मान

सन्दर्भ

Tags:

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला जीवन परिचयफ्रांसिस फोर्ड कोपोला फिल्म निर्माणफ्रांसिस फोर्ड कोपोला सम्मानफ्रांसिस फोर्ड कोपोला सन्दर्भफ्रांसिस फोर्ड कोपोला

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

विधान सभाशहीद दिवस (भारत)इंसास राइफलविश्व व्यापार संगठनसंघ लोक सेवा आयोगचंगेज़ ख़ानजैन धर्मजेम्स मिलअन्य पिछड़ा वर्गभागवत पुराणप्रकाश-संश्लेषण2023 की हिंदी फिल्मों की सूचीनाटकशिक्षाइंस्टाग्राममुद्रास्फीतिराजीव दीक्षितबीबी का मक़बराउज्जैनहरे कृष्ण (मंत्र)छत्तीसगढ़ के जिलेसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)परिसंचरण तंत्रकपासरोहित शर्मापानीपत का तृतीय युद्धसंगठनसंज्ञा और उसके भेदमहावीर प्रसाद द्विवेदीतेजस्वी यादवपीयूष ग्रन्थिमग़रिब की नमाज़सम्पूर्ण क्रांतिनई शिक्षा नीति 2020नालन्दा महाविहारकिशोरावस्थामुख्य न्यायधीश (भारत)परिवारराजनीतिक दलआदि शंकराचार्यशिरडी साईं बाबामानव मस्तिष्कहिन्दी व्याकरणपार्वतीआन्ध्र प्रदेशमहान्यायवादी (भारत)राज्य सभाखेसारी लाल यादवपारिभाषिक शब्दावलीआपातकाल (भारत)वेदव्यासमिथुन चक्रवर्तीअंतःस्रावी ग्रंथिपरीक्षितशाकम्भरीजगन्नाथ मन्दिर, पुरीहिन्दू धर्म का इतिहासफूलन देवीसमय प्रबंधनपर्यावरणभारत की संस्कृतिधन-निष्कासन सिद्धान्तमुअनजो-दड़ोभोजपुरी भाषाखो-खोसरस्वती देवीमनुस्मृतिमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)कर्णदयानन्द सरस्वतीसलमान ख़ानविद्यापतिगौतम बुद्धमानवाधिकारशेयर बाज़ारराम नवमीबाबरवैद्यनाथ मन्दिर, देवघर🡆 More