पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान भारत ने डब्‍ल्‍यूएचओ वैश्विक पोलियो उन्‍मूलन प्रयास के परिणाम स्‍वरूप 1995 में पल्‍स पोलियो टीकाकरण (पीपीआई) कार्यक्रम आरंभ किया ' इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्‍चों को पोलियो समाप्‍त होने तक हर वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो टीके (ओपीवी) की दो खुराकें दी जाती हैं' यह अभियान सफल सिद्ध हुआ है और भारत में पोलियो माइलिटिस की दर में काफी कमी आई है' पीपीआई की शुरुआत ओपीवी के तहत शत प्रतिशत कवरेज प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य से की गई थी' इसका लक्ष्‍य उन्‍नत सामाजिक प्रेरण, उन क्षेत्रों में मॉप अप प्रचालनों की योजना बनाकर उन बच्‍चों तक पहुंचना है जहां पोलियो वायरस लगभग गायब हो चुका है और यहां जनता के बीच उच्‍च मनोबल बनाए रखना है' 2009 के दौरान हाल ही में भारत में विश्‍व के पोलियो के मामलों का उच्‍चतम भार (741) था, यहां तीन अन्‍य महामारियों से पीडित देशों की संख्‍या से अधिक मामले थे' यह टीका बच्‍चों तक पहुंचाने के असाधारण उपाय अपनाने से भारत में पश्चिम बंगाल राज्‍य की एक दो वर्षीय बालिका के अलावा कोई अन्‍य मामला नहीं देखा गया जिसे 13जनवरी 2011 को लकवा हो गया था 'आज भारत ने पोलियो के खिलाफ अपने संघर्ष में एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव प्राप्‍त किया है, चूंकि अब पोलियो का अन्‍य कोई केन्‍द्र नहीं है' भारत में 13 जनवरी 2011 के बाद से सीवेज के नमूनों में न तो वन्‍य पोलियो वायरस और न ही अन्‍य पोलियो वायरस का मामला दर्ज किया गया है 'इसकी असाधारण उपलब्धि लाखों टीका लगाने वालों, स्‍वयं सेवकों, सामाजिक प्रेरणादायी व्‍यक्तियों ,अभिनेताओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं के साथ सरकार द्वारा लगाई गई ऊर्जा ,समर्पण और कठोर प्रयास का परिणाम है ' पोलियो उन्‍मूलन के प्रयास देश में सर्वाधिक मान्‍यता प्राप्‍त ब्रांड हैं, जिसमें फिल्‍म उद्योग के चर्चित सितारे जनता को संदेश देते हैं 'ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन का प्रयास एक वरदान सिद्ध हुआ है ' सरकार को तकनीकी और रसद संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए 1997 में राष्‍ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना आरंभ की गई और अब यह राज्‍य सरकारों के साथ नजदीकी से कार्य करती है और देश में पोलियो उन्‍मूलन का लक्ष्‍य पूरा करने के लिए भागीदारी एजेंसियों की एक बड़ी श्रृंखला इसमें संलग्‍न है '

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान
पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 2014

सन्दर्भ

Tags:

1995199720092011अभिनेताऊर्जाग्रामीण क्षेत्रजनताजनवरीटीकाटीकाकरणतकनीकीदिसंबरदेशपश्चिम बंगालपोलियोफ़िल्मब्रांडभारतमहामारीयोजनाराष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशनलकवालड़कीवर्षविश्‍ववैश्विकव्यक्तिसंदेशसमर्पणसरकारसामाजिकसामाजिक कार्यकर्ता

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अनुवादसूचना प्रौद्योगिकीराहुल गांधीअक्षांश रेखाएँमुंबई इंडियंसकुंभ राशिराष्ट्रीय मतदाता दिवसमुद्रास्फीतिरानी की वावयौन संबंधसंयुक्त राज्य अमेरिकाखजुराहोझारखण्ड के जिलेजय श्री कृष्णागोगाजीविद्यालयसमाजशास्त्रगोदान (उपन्यास)प्राचीन भारतीय शिक्षाआवर्त सारणीउधम सिंहट्विटरआँगनवाडीयौन आसनों की सूचीदिल्लीभारतेन्दु हरिश्चंद्रराष्ट्रीय जनता दलऐश्वर्या राय बच्चनमहाद्वीपसिकंदरकाशी विश्वनाथ मन्दिरजोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहिमाचल प्रदेशस्थायी बन्दोबस्तरामदेवरघुराज प्रताप सिंहचमारआतंकवादपत्रकारिताअसदुद्दीन ओवैसीयज्ञोपवीतजम्मू और कश्मीरबंगाली साहित्यकल्याण, महाराष्ट्रशक्ति पीठमीशोहैदराबादकेन्द्र-शासित प्रदेशभारतीय जनता पार्टीदेवी चित्रलेखाजीभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनबिहार जाति आधारित गणना 2023इतिहासमहाजनपदपरशुरामकलाआन्ध्र प्रदेशमेवाबद्रीनाथ मन्दिरहिन्दू धर्मसंचारसाम्राज्यवादसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)विष्णु सहस्रनाममनोविज्ञानरीमा लागूराजस्थान के जिलेझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रराजनीतिहम साथ साथ हैंकश्यप (जाति)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघनामसाईबर अपराधसंघ लोक सेवा आयोगमुहम्मदभारतीय आम चुनाव, 2014भारत के विश्व धरोहर स्थलराजीव गांधी🡆 More