डेविड फ़्रॉस्ट

सर डेविड पराडिन फ़्रॉस्ट, OBE (7 अप्रैल 1939 – 31 अगस्त 2013) एक अंग्रेज़ दूरदर्शन प्रस्तोता, पत्रकार, कॉमेडी लेखक, लेखक थे।

डेविड फ़्रॉस्ट
David Frost
डेविड फ़्रॉस्ट
2005में डोनाल्ड रम्सफ़ील्ड द्वारा किये गये एक साक्षात्कार में डेविड फ़्रॉस्ट
जन्म डेविड पराडिन फ़्रॉस्ट
7 अप्रैल 1939
टेन्टरडेन, केण्ट, इंग्लैण्ड
मौत 31 अगस्त 2013(2013-08-31) (उम्र 74)
(एमएस क्वीन एलिजाबेथ)
राष्ट्रीयता अंग्रेज़
शिक्षा की जगह गोंविल्ले एंड किउस कॉलेज, कैम्ब्रिज
पेशा
  • टेलीविजन प्रस्तोता
  • पत्रकार
  • कॉमेडी लेखक
  • लेखक
प्रसिद्धि का कारण
  • दैट वॉज द वीक दैट वॉज
  • थ्रो द कीहोल
  • ब्रेकफास्ट विद फ्रॉस्ट
  • फ्रॉस्ट ओन सण्डे
  • टीवी-एएम
धर्म मेथोडिस्ट
जीवनसाथी
  • लीनी फ्रेडरिक
    (वि॰ 1981–1982; तलाक)
  • लेडी कैरीना फित्ज़लन-हावार्ड
    (वि॰ 1983–2013; उसका निधन)
बच्चे 3

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक करने के पश्चात १९६२ में उन्हें यूके के एक टेलीविजन में कार्यक्रम 'दैट वॉज द वीक दैट वॉज' की मेजबानी का मौका मिला जिसमें उन्हें बहुत ख्याति भी प्राप्त हुई।

पूर्व जीवन

फ़्रॉस्ट का जन्म ७ अप्रैल १९३९ को केण्ट में एक फ्रांसीसी प्रोटेस्टेन्ट मूल के मेथोडिज़्म मंत्री के पुत्र के रूप में हुआ। डेविड फ्रॉस्ट ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। वहाँ वे फुटलाइट्स क्लब के सेक्रेटरी बने और इस दौरान उनकी मुलाक़ात कॉमेडी जगत के भविष्य के सितारों पीटर कुक, ग्राहम चैपमैन और जॉन बर्ड से हुई। विश्वविद्यालय के बाद उन्होंने आईटीवी के लिए काम किया और फिर बीबीसी के बहुचर्चित कार्यक्रम दैट वॉज द वीक दैट वॉज से जुड़े, जो 1962 से 1963 तक चला। सप्ताह भर के समाचारों पर व्यंग्यपूर्ण अंदाज़ से नज़र रखने वाला ये कार्यक्रम काफ़ी लोकप्रिय हुआ। इस शो ने जॉन चीज़, जॉन बेट्जेमैन और डेनिस पॉटर जैसे प्रतिष्ठिक पटकथा लेखकों को जन्म दिया। इसके बाद वो बीबीसी के बार्ने जोन्स ने ब्रेकफ़ास्ट विद फ्रॉस्ट कार्यक्रम का संपादन करने लगे जिसे उन्होंने अनवरत 10 वर्षों से ज़्यादा समय तक किया। उन्होंने 50 वर्षों से ज़्यादा समय तक इसे बेहतरीन तरीक़े से निभाया।

महत्वपूर्ण

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी चर्चा उस ख़ास इंटरव्यू के लिए होती है, जो उन्होंने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ किया था।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

डेविड फ़्रॉस्ट से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है।

Tags:

डेविड फ़्रॉस्ट पूर्व जीवनडेविड फ़्रॉस्ट महत्वपूर्णडेविड फ़्रॉस्ट सन्दर्भडेविड फ़्रॉस्ट बाहरी कड़ियाँडेविड फ़्रॉस्टOBE

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गुम है किसी के प्यार मेंपवन सिंहनई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रभारतीय जनता पार्टीभारत का उच्चतम न्यायालयजनजातिपंचायतपत्रकारितादिल्लीहस्तमैथुनमधुक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीशीतयुद्धपुष्यमित्र शुंगभारतीय दण्ड संहिताभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनआदिकालबारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनसिंधु घाटी सभ्यतातुलसीदासगणितशास्त्रीय नृत्यकुँवर सिंहमहाभारत की संक्षिप्त कथारानी लक्ष्मीबाईसिकंदरदुर्गाओम जय जगदीश हरेतमन्ना भाटियाहिंदी साहित्य का इतिहास (पुस्तक)धन-निष्कासन सिद्धान्तआवर्त सारणीचैटजीपीटीओजोन परतमौलिक कर्तव्यफ्लिपकार्टगेहूँसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रअशोकऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनवेदव्यासभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनप्लेटोबंगाल का विभाजन (1905)कुंभ राशिभारत की पंचवर्षीय योजनाएँबर्बरीकभारत के घोटालों की सूची (वर्ष के अनुसार)हल्दीघाटी का युद्धबड़े मियाँ छोटे मियाँयोद्धा जातियाँवृष राशितारक मेहता का उल्टा चश्मासमान नागरिक संहिताभारतीय संविधान की उद्देशिकासपना चौधरीचुप चुप केसुनील नारायणनीतीश कुमारअक्षांश रेखाएँसमाजआंबेडकर जयंतीदूधभारतीय वायुसेनातुलनात्मक राजनीतिअसदुद्दीन ओवैसीआशिकीहिन्दी पत्रिकाओं की सूचीपंजाब किंग्सलोकगीतवन्दे मातरम्सूरदासमानव संसाधन प्रबंधनअंग्रेज़ी भाषानिबन्ध🡆 More