टीन का पुरा

टीन का पुरा गाँव मध्य प्रदेश के मुरैना जिले मे स्थित एक गाँव है। इस गाँव का दूसरा नाम चक् किशनपुर भी है। इस गाँव का नाम संपन्न और विकसित गाँवों की सूची मे आता है। यह गाँव जिला मुख्यालय से 30 KM की दूरी पर पूर्व में स्थित है। इस गाँव की स्थापना ठा.

भगवान सिंह डोयला द्वारा सन् 1935 मे की गई थी। इस गाँव की बर्तमान जनसंख्या 600-900 है। यह गाँव चारों ओर से पेड़ो से घिरा हुआ है।यहाँ के लोगों का पेसा ज्यादातर खेती ही है। मुरैना का प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर इसी गाँव में बना हैI इस गाँव में अन्य गाँव की तुलना में ज्यादातर बबूल के पेड़ है। इस गाँव को अगर दूर से देखें तो , यह केवल एक खूबसूरत जंगल - सा दिखाई देता है। यह चारों ओर से पेड़ों से घिरा हुआ गाँव है। इस गाँव के उत्तर दिशा मे देवालय मंदिर और परीक्षा गाँव स्थित है । तो वहीं दक्षिण दिशा की ओर भैंसोरा , उदियापुरा और अरदौनी जैसे गाँव । पश्चिम दिशा में सांगोली और हुराई पुरा गाँव हैं । और पूर्व मे बाराहेट गाँव स्थित है। यहाँ सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल है । इस गाँव के बगल से होकर एक नहर बहती है , इसी नहर का पानी सिंचाई के लिए प्रयोग होता है ।यह एक कृषि प्रधान गाँव है । रवि फसलों के अलावा यहाँ धान का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। इस गाँव में पानी के लिए जगह - जगह हैंडपंप एवं कई दशकों पुराने कुएं है । www.morena.nic.in

टीन का पुरा
{{{type}}}

इतिहास

इस गाँव का इतिहास बडा ही रोचक है। इस गाँव को सन् 1935 मे ठा. भगवान सिंह डोयला ने बसाया था। इस गाँव मे लगभग 80 से 90 साल पुरानी एक टीन है। जो आज भी सुरक्षित है। इसी कारण इस गाँव का नाम टीन का पुरा पड गया ।

आबादी

यहाँ लगभग 90 प्रतिशत गर्जर जाति के लोग रहते हैं। एवं गुर्जरों मे सर्वाधिक डोयला , सैमों और ढीगल निवास करते हैं। शेष मे से 03 प्रतिशत के लगभग मुसलमान और 05 प्रतिशत जाटव और 02 प्रतिशत अन्य जाति के लोग रहते हैं।

पर्यटन

यहाँ का प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर अपने आप मे पौराणिक और धार्मिक संपदा का धनी है।यहाँ और भी कई मंदिर हैं जैसे हनुमान मंदिर और शिवलिंग है। यहाँ प्रतिदिन सुन्दर कान्ड का पाठ होता है। इस मंदिर के संस्थापक एवं प्रमुख पुजारी श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज थे। ऐसे संत हर जगह मिलना सम्भव नहीं है।

कैसे पहुँचे

यह गाँव मुरैना जिले से 30 KM पूर्व की ओर स्थित है। इस गाँव में पहुँचने के लिए पक्के मार्ग है। (1) मुरैना AB Road से टीकरी से होते हुए एक Highway मालनपुर को गया है । आप इस मार्ग से होते हुए आ सकते है । (2) एक मार्ग मुरैना स्टेशन से होते हुए खेडा - दतहरा और परीक्षा से होते हुए आया है । (3) एक शॉर्टकट मार्ग बिचोली - नगरा - कुतवार से होते हुए आया है।

इन्हे भी देखें

मुरैना

राम जानकी मंदिर

सन्दर्भ

साँचा:टिप्पणीसूचक

Tags:

टीन का पुरा इतिहासटीन का पुरा आबादीटीन का पुरा पर्यटनटीन का पुरा कैसे पहुँचेटीन का पुरा इन्हे भी देखेंटीन का पुरा [2]सन्दर्भटीन का पुरा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अटल बिहारी वाजपेयीअंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवसभारतीय संविधान के तीन भागमानव कंकालमुअनजो-दड़ोकार्ल्स पुइज्देमोंतश्वसन तंत्रयहूदी धर्मप्राथमिक चिकित्सारामकिंकर बैजमुग़ल साम्राज्यकोई मिल गयादूधमायावतीनवरात्रिबैडमिंटनभारतीय संविधान का इतिहासब्रिटिश राज का इतिहासलिपियज्ञोपवीतविक्रम संवतचाणक्यनीतिकामायनीजॉनी सिन्सगुदा मैथुनदिल्लीभारत का भूगोलख़रीफ़ की फ़सलपश्चिम बंगालस्टैच्यू ऑफ यूनिटीसिख धर्मभारतीय अर्थव्यवस्थासमासहनुमानचन्द्रशेखर आज़ादसांख्यिकीतेरे नामलता मंगेशकरविज्ञापनक्षत्रियमनुस्मृतिकलाशिव पुराणतारक मेहता का उल्टा चश्माभारत के मुख्य न्यायाधीशदिव्या भारतीवीर्यरोगों की सूचीमुख्तार अंसारीभारत के चार धाममहागौरीडिम्पल यादवभैरवमोहम्मद ग़ोरीमहाभारतभूगोलभाग 1 (भारत का संविधान)द्वारकाशेयर बाज़ारप्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्धएशियाबिहारचंद्रशेखर आज़ाद रावणभीमराव आम्बेडकरमानचित्रहरियाणासविता आंबेडकरशहीद दिवस (भारत)जया किशोरीगोविंदा नाम मेरापानीपत का प्रथम युद्धभारत का इतिहासअलंकार (साहित्य)इमाम अहमद रज़ाचमारमानव कामुक क्रियामुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)न्यायिक पुनरावलोकन🡆 More