गलसुआ वैक्सीन

गलसुआ वैक्सीन गलसुए (कंठमाला) की सुरक्षित रोकथाम करती है।जब अधिसंख्य लोगों को दी जाती है तो ये जनसंख्या के स्तर पर जटिलताओं में कमी लाती हैं। जनसंख्या के 90% को टीका लगाए जाने पर 85% तक की प्रभावशीलता देखी गयी है। लंबी अवधि की रोकथाम के लिए दो खुराकों की जरूरत होती है। पहली खुराक को 12 से 18 माह की उम्र में दिए जाने की सलाह दी जाती है। इसके बाद दूसरी खुराक आम तौर पर दो से छः साल की उम्र के बीच दी जाती है। पहले से प्रतिरक्षित न हुए लोगों में रोग होने के बाद इसका इस्तेमाल उपयोगी हो सकता है।

यह गलसुआ वैक्सीन बहुत सुरक्षित है तथा इसके पश्च प्रभाव आम तौर पर हल्के हैं। सुई लगने वाली जगह पर दर्द तथा सूजन व हल्का बुखार हो सकता है। अधिक प्रभावशाली पश्च प्रभाव बेहद कम देखे गए हैं। स्नायविक प्रभावों जैसी जटिलताओं को इस वैक्सीन से जोड़ने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस वैक्सीन को गर्भवती या गंभीर प्रतिरक्षादमन से पीड़ित लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान जिन बच्चों की माताओं को वैक्सीन दिया गया उनमें खराब परिणामों का दस्तावेजीकरण नहीं किया गया। हालांकि वैक्सीन का विकास चिकन कोशिकाओं में किया गया है, लेकिन इनको उन लोगों को दिया जा सकता है जिनको अंडे से एलर्जी है।

अधिकांश विकसित दुनिया और विकासशील दुनिया  के अनेक देशों में इसे खसरे के टीके तथा रूबेला टीके के संयोजन वाले एमएमआर के नाम से प्रचलित टीके के रूप में उनके टीकाकरण कार्यक्रमों में शामिल किया गया है।  उपरोक्त तीन तथा छोटी माता (छोटी चेचक) के वैरिसेला वैक्सीन का एमएमआरवी के नाम से प्रचिलित संयोजन भी उपलब्ध है। 2005 तक 110 देशों ने इस वैक्सीन को इस तरह से प्रदान किया है। वे क्षेत्र, जहां पर व्यापक टीकाकरण किया जाता है, इसके कारण रोग की दर में 90% तक कमी आयी है। एक प्रकार की लगभग आधा अरब लोगों को यह टीका दिया जा चुका है।

गलसुए के टीके को सबसे पहले 1948 में लाइसेंस दिया गया था; हालांकि इसका प्रभाव छोटी अवधि तक ही रहता था। संशोधित टीके 1960 में बाज़ार में उपलब्ध हुए। जबकि शुरुआती टीका निष्क्रिय किया हुआ था बाद के मिश्रण में ऐसे वायरस थे जो कि कमजोर थे। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की आवश्यक दवाओं की सूची, मूलभूत स्वास्थ्य प्रणाली में सबसे अधिक महत्वपूर्ण, आवश्यक दवाओं में शामिल है। 2007 तक इसके अनेक प्रकार उपयोग में प्रचिलित हैं।

सन्दर्भ

Tags:

गलसुआप्रतिरक्षण (चिकित्सा)

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

लड़कीचैटजीपीटीजम्मू और कश्मीरतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरबैंककश्यप (जाति)वृष राशिमसूरीराजनाथ सिंहसॉफ्टवेयरगणेशबजरंग पूनियासुब्रह्मण्यम स्वामीअग्निपथ योजनाशारीरिक शिक्षाकुंभ राशिराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005हिन्दीयोद्धा जातियाँमयंक अग्रवालभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसॐ नमः शिवायप्लासी का पहला युद्धवैष्णो देवीडिम्पल यादवशाह जहाँकंप्यूटरभारत के विभिन्न नामराष्ट्रभाषाअफ़ीमअर्थशास्त्र (ग्रन्थ)नेपोलियन बोनापार्टअनुष्का शर्माबिस्मार्कसोनाबिहार के जिलेराजस्थान का इतिहासआदिवासी (भारतीय)इतालवी एकीकरणभारत में जाति व्यवस्थामहेंद्र सिंह धोनीसाक्षात्कारबौद्ध धर्मऔरंगज़ेबट्विटरसमय प्रबंधनमहाजनपदकरीना कपूरहैदराबादमनोज तिवारी (अभिनेता)प्राचीन भारतीय शिक्षाअजंता गुफाएँकेरलउज्जैनपृथ्वीराज चौहानपानीपत का प्रथम युद्धबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाजनता दल (यूनाइटेड)क्लियोपाट्रा ७वाट्सऐपभारत की राजनीतिबृजभूषण शरण सिंहईशान किशनचीन की सभ्यतासुनील नारायणमैं हूँ नाआपातकाल (भारत)अशोकमैथिलीशरण गुप्तवैश्वीकरणअरस्तुसालासर बालाजीकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलप्राकृतिक संसाधनविधान सभाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिजातिअक्षय तृतीयादेसी🡆 More