अग्निपथ योजना: अग्निपथ

अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई।

इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा।

मोदी सरकार के तहत भारतीय सेना में भर्ती
Year Soldiers
2015–16 71,804
2016–17 52,447
2017–18 50,026
2018–19 53,431
2019–20 80,572
2020–21 0
2021–22 0
2022–23 0

योग्यता अथवा मापदंड

केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही अग्निपथ योजना के लिए भर्ती शुरू की जाएगी, अग्निपथ योजना के तहत सेना का हिस्सा बनने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार निर्धारित की गयी है:

  • अग्निपथ के लिए 17.5 साल से 23 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। हालांकि असल में अग्निपथ स्कीम के तहत सेना का हिस्सा बनने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित तय आयु सिमा 17.5 साल से 21 वर्ष की है। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से रुकी हुई भर्ती के कारण अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने के लिए के केवल पहले साल की भर्ती में उम्र सीमा में 2 साल की छूट दी गयी है।
  • आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए।
  • भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद 3.5 साल तक सेना में सर्विस देनी होगी।
  • भर्ती के लिए अन्य क्राइटीरिया को जल्द ही सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

अग्निपथ स्कीम की विशेषता

हालांकि अग्निपथ स्कीम को लेकर देश के युवा, पूर्व सेना अधिकारी और नागरिकों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं और मतभेद की स्तिथि बानी हुई है। इसके बावजूद भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ स्कीम को लेकर गिनाये गए विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।

  • मेरिट के आधार पर देश भर से युवा इस योजना में शामिल होकर इसका हिस्सा बन सकेंगे।
  • इसमें जात-पात या धर्म के आधार पर आरक्षण की बातें नहीं की गयी।
  • इस योजना के जरिये भर्ती होने वाले सेना के जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
  • चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जाएगा।
  • स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के पश्चात अग्निवीरों बाकी जवानो की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
  • सेवा समाप्ति के पश्चात अग्निवीरों को उनकी कौशलता के अनुरूप स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते खोलेगा।
  • रक्षा मंत्रालय और विभिन्न राज्यों द्वारा उनकी बहाली प्रक्रिया जैसे केंद्रीय बल, राज्य पुलिस बल इत्यादि में अग्निवीरों को तरजीह दी जाएगी।
  • सेवा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने की अवस्था को मद्देनज़र अग्निवीरों को 48 लाख रूपए का बिमा किया जाएगा।
  • अग्निपथ स्कीम के तहत सेना के जवान अर्थात् अग्निवीरों को भी उत्त्कृष्ट प्रदर्शन के एवज में गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

सैलरी और तैनाती

योजना के तहत शुरुआती वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा जोकि सर्विस के चौथे साल तक बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक हो जाएगा। सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगी। साथ ही इसमें वह भी इतना ही योगदान करेगी। चार साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा टैक्स फ्री होगा। योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।

Year Total Monthly Salary In Hand Agni veer Corpus Fund Contributions(30% of Salary) Gov Corpus Fund Contributions
First Year 30000 21000 9000 9000
Second Year 33000 23100 9900 9900
Third Year 36500 25500 10950 10950
Forth Year 40000 28000 12000 12000
Total Contribution 5.02 Lakhs 5.02 Lakhs

अग्निवीर द्वारा चार वर्षों की सेवा समाप्ति के बाद वैसे 25 प्रतिशत अग्निवीर जो सेना में स्थाई सदस्य बनेंगे, उन्हें सेवा निधि से केवल उनके द्वारा किये गए जमा राशि प्राप्त होंगे। इसके अलावा वैसे जो 4 साल की सेवा समाप्ति के पश्चात सेना से बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि के तहत लगभग 10.04 लाख रूपए ब्याज सहित दी जाएगी। जिसका इस्तेमाल पढाई, व्यवसाय या अन्य कार्यों में अग्निवीर कर सकेंगे।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य

  • अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत जुड़े युवाओं को सशक्त और मज़बूत बनाना।
  • देश की बेरोज़गारी को कम करना।
  • युवाओं को अपने आने वाले भविष्य के लिए तैयार करना।
  • सेना से जुड़े प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना।
  • युवाओं के बीच अनुशाषन के प्रति जागरूकता पैदा करना।

अग्निवीर का पहला बैच (2023)

भारतीय सेना के सबसे पुराने और सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्रों में से एक, नासिक रोड स्थित आर्टिलरी सेंटर सेना द्वारा अग्निवीरों के रूप में भर्ती किए गए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्वीकृत स्थानों में से एक है। 5000 अग्निवीरों का पहला बैच आर्टिलरी सेंटर में 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण से गुजरेगा, जिसमें से पहले 10 सप्ताह बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण के लिए होंगे, जबकि शेष 21 सप्ताह उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए होंगे। अग्निवीरों को उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर चार विषयों में विभाजित किया जाएगा- ड्राइवर, गनर, रेडियो ऑपरेटर और तकनीकी सहायक।

तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) ने जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) रेजिमेंट सेंटर, उधमपुर जिले के धंसल में स्थित 'आर्ट अग्निवीर प्रशिक्षण सुविधा' का दौरा किया। और पहले बैच के लिए व्यवस्था।.

भारतीय सशस्त्र बल 2023 में भारतीय सेना में 40,000 सहित 46,000 अग्निवीरों की भर्ती करेंगे। शेष 3,000 अग्निवीर प्रत्येक को भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा। भारतीय सेना के लगभग 19,000 अग्निवीरों ने जनवरी 2023 से पूरे भारत में लगभग 40 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू किया, जबकि दूसरे बैच के 21,000 अग्निवीर मार्च 2023 में प्रशिक्षण शुरू करेंगे। अग्निवीरों में से 25% अग्निवीरों को चार साल के कार्यकाल के अंत में भारतीय सेना द्वारा बनाए रखा जाएगा, जबकि शेष को राहत दी जाएगी।

हैदराबाद

1 जनवरी 2023 को, हैदराबाद में गोलकुंडा आर्टिलरी सेंटर में 2,264 अग्निवीरों के पहले बैच के लिए 31-सप्ताह का व्यवस्थित प्रशिक्षण शुरू हुआ। लगभग 3,000 के दूसरे बैच का प्रशिक्षण 3 मार्च 2023 से शुरू होगा।

नासिक

जनवरी 2023 में, नासिक रोड स्थित आर्टिलरी सेंटर में 2,640 अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। दूसरे बैच का प्रशिक्षण मार्च 2023 में शुरू होगा। इन अग्निवीरों को भारतीय सेना में गनर (तोपची), तकनीकी सहायक, रेडियो ऑपरेटर और मोटर चालक के रूप में सेवा करने का अवसर मिलेगा।

रानीखेत

जनवरी 2023 में 796 अग्निवीरों का प्रशिक्षण कुमाऊं रेजीमेंट के रेजिमेंटल मुख्यालय रानीखेत के सोमनाथ शर्मा परेड मैदान में शुरू हुआ।

संदर्भ

Tags:

अग्निपथ योजना योग्यता अथवा मापदंडअग्निपथ योजना अग्निपथ स्कीम की विशेषताअग्निपथ योजना सैलरी और तैनातीअग्निपथ योजना का उद्देश्यअग्निपथ योजना अग्निवीर का पहला बैच (2023)अग्निपथ योजना संदर्भअग्निपथ योजनाभारतीय सशस्‍त्र सेनाएँ

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकल्याण, महाराष्ट्रबवासीरभारत के विभिन्न नामवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरगोपाल जी ठाकुरमहामृत्युञ्जय मन्त्रहनुमानविटामिनगोविन्दाकार्तिकेयपानीपत का तृतीय युद्धरीति कालसंयुक्त व्यंजननवजोत सिंह सिद्धूछठ पूजाफ़िलिस्तीनी राज्यक्षेत्रफ़्रान्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौररानी लक्ष्मीबाईइस्लामउमरअरुणाचल प्रदेशइंस्टाग्रामझारखण्डमनमोहन सिंहसाधना सिंहइज़राइलनेटफ्लिक्समंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रशशांक सिंहजनता दल (यूनाइटेड)गोधरा काण्डनैमिषारण्यप्राचीन भारतश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रचन्द्रशेखर आज़ादरासायनिक तत्वों की सूचीभारतीय क्रिकेट टीमगुदा मैथुनजय शाहझारखण्ड के जिलेके॰ एल॰ राहुलअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकर्णधर्मेंद्र प्रधानअजय देवगन द्वारा अभिनीत फ़िल्मेंतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरकुंभ राशिनागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रड्रीम11मुकेश खन्नाये रिश्ता क्या कहलाता हैफ़ज्र की नमाज़शीतला अष्टमीमुग़ल साम्राज्यजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीभारत के चार धामगोदान (उपन्यास)फागवल्लभ भाई पटेलभूल भुलैया 2मुम्बईमल्लिकार्जुनविराट कोहलीचाणक्यचन्द्रगुप्त मौर्यनवरात्रकामाख्या मन्दिरआचरण संहिताहिन्दी भाषा का इतिहाससीमा सुरक्षा बलहम साथ साथ हैंफ़्रान्सीसी क्रान्तिचित्रकूट धाममकर संक्रान्तिकिन्नरखेसारी लाल यादवनौरोज़ त्यौहार🡆 More