ऑपेरा मिनी

ऑपेरा मिनी ऑपेरा सॉफ्टवेयर का मोबाइल फोन के लिए जावा आधारित मुफ्त वेब ब्राउजर है। यह काफी हल्का-फुल्का एवं छोटे आकार का बेहतरीन ब्राउजर है। मोबाइल फोन पर हिन्दी साइटें एवं चिट्ठे पढ़ने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ ब्राउजर है। इसका नवीनतम संस्करण ५ है।

ऑपेरा मिनी की विशेषताएँ

  • यह छोटे आकार का है एवं तेज चलता है।
  • यह यूनिकोड हिन्दी का पूर्ण समर्थन प्रदान करता है।
  • यह जावा में होने के कारण लगभग सभी मोबाइल फोन प्लेटफार्म पर चल जाता है।
  • नए संस्करण ५ (बीटा) में टैब फीचर हेतु भी समर्थन है।

ऑपेरा मिनी इंस्टाल करना

दो तरीके हैं:-

  • अपने फोन के अन्तर्निमित ब्राउजर में ऑपेरा मिनी की साइट खोलें। इससे आपके फोन के लिए सही संस्करण स्वतः इंस्टाल हो जाएगा।
  • या तो ऑपेरा मिनी की साइट से अपने फोन मॉडल हेतु सैटअप डाउनलोड कर उसे फोन में ट्रान्सफर करें।

पहला तरीका अधिक सुविधाजनक रहता है।

आंशिक हिन्दी समर्थन वाले फोन में ऑपेरा मिनी द्वारा हिन्दी साइटें सही रूप से देखने हेतु ट्रिक:

  1. ऑपेरा मिनी चलायें।
  2. ऍड्रैसबार में opera:config लिखकर Go बटन दबायें।
  3. अब अन्तिम विकल्प Use bitmap fonts for complex scripts को Yes कर दें तथा अन्त में Save बटन दबायें।

अब ऑपेरा मिनी में हिन्दी भाषी साइटों को देखा जा सकता है। इस विकल्प का प्रयोग करने पर ऑपेरा मिनी वैबपेज को सर्वर साइड पर प्रोसैस करके हिन्दी (तथा अन्य इण्डिक) टैक्स्ट को इमेज रूप में फोन के ब्राउजर में भेजता है जिससे हिन्दी सही दिखती है। लेकिन एक तो इसमें थोड़ा समय लगता है दूसरा टैक्स्ट को कॉपी-पेस्ट नहीं किया जा सकता। इसलिये यदि आपके स्मार्टफोन में हिन्दी आंशिक रूप से दिखती है (बिखरी हुयी) तो ऑपेरा मोबाइल प्रयोग करें वह हिन्दी सही रूप से दिखाता है। परन्तु यदि फोन में हिन्दी बिलकुल न दिखती हो या फोन केवल जावा सॉफ्टवेयर ही इंस्टाल करता हो तो यही एकमात्र उपाय है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ऑपेरा मिनी की विशेषताएँऑपेरा मिनी इंस्टाल करनाऑपेरा मिनी सन्दर्भऑपेरा मिनी इन्हें भी देखेंऑपेरा मिनी बाहरी कड़ियाँऑपेरा मिनीचिट्ठाजावामोबाइल फ़ोनवेब ब्राउज़रहिन्दी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

रामायणहरित क्रांति (भारत)बाजीराव प्रथमअंकोरवाट मंदिरमुद्रा (करंसी)महाकाव्यदिल्ली सल्तनतअजीत डोभालबौद्ध दर्शननाट्य शास्त्रराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत)भारत निर्वाचन आयोगपर्यावरण संरक्षणप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिभारत की पंचवर्षीय योजनाएँडिम्पल यादवसीताछोटी माताविश्व के सभी देशन्यायिक पुनरावलोकनख़ालिस्तान आंदोलनजाटख़रीफ़ की फ़सलचित्रकूट धामलालबहादुर शास्त्रीजल प्रदूषणप्राकृतिक आपदाहृदयन्यूनतम मजदूरी अधिनियम, १९४८यकृतजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रराज्य सभाहिन्दी दिवसग्रीनहाउस गैसअंग्रेज़ी भाषाएशियाटिक सोसायटीस्त्री जननांगसाम्यवादमनोविज्ञानतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरभारत में यूरोपीय आगमननेपालकुम्भलगढ़ दुर्गराष्ट्रकूट राजवंशब्रिटिश राजअज्ञेयवाक्य और वाक्य के भेदवैष्णो देवीजापानफ़तेहपुर सीकरीफ्लिपकार्टगुजरातजय श्री राममहिला सशक्तीकरणभारतीय थलसेनासांख्य दर्शनभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनहोलीशहतूतहजारीप्रसाद द्विवेदीशास्त्रीय नृत्यभक्ति आन्दोलनअफ़ीमसंजय गांधीमहाराणा प्रतापप्रथम विश्व युद्धचंगेज़ ख़ानमहाभारत (टीवी धारावाहिक)चाणक्यनीतिबर्बरीकब्लू (2009 फ़िल्म)नरेन्द्र मोदी स्टेडियमछायावादचिपको आन्दोलनछंदअकबरभारत सरकारहनुमान🡆 More