ऑक्सीजन संतृप्ति

रक्त में ऑक्सीजन से संतृप्त हीमोग्लोबिन तथा कुल हीमोग्लोबिन (असंतृप्त + संतृप्त) के अनुपात को ऑक्सीजन संतृप्ति (Oxygen saturation) कहते हैं। मानव के रक्त में ऑक्सीजन की संतुलित मात्रा होना जरूरी है और इसलिए शरीर रक्त में आक्सीजन की उचित मात्रा बनाए रखने की कोशिश करता है। मनुष्य की धमनी के रक्त का ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर सामान्यतः 95 से 100 प्रतिशत रहता है। यदि यह मात्रा 90 प्रतिशत से कम हो, तो इसे निम्न माना जाता है और इसे हाइपोक्सिमिया (hypoxemia) कहा जाता है। किन्तु यदि यह मात्रा 80 प्रतिशत से भी नीचे हो तो मस्तिष्क और हृदय जैसे अंगों को काम करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में आक्सीजन संतृप्ति को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। लगातार कम ऑक्सीजन स्तर बना रह गया तो हृदय गति रुक सकती है। ऑक्सीजन संतृप्ति को सही स्तर पर लाने के लिए ऑक्सीजन थेरेपी का उपयोग किया जा सकता है।

ऑक्सीजन संतृप्ति
रक्त परिसंचरण : लाल = ऑक्सीजन युक्त (धमनियां), नीला = ऑक्सीजन रहित (शिराएँ)

जब आक्सीजन फेफड़ों में पहुँचता है और रक्त के हीमोग्लोबीन के सम्पर्क में आता है तो ऑक्सीकरण के अणु हीमोग्लोबीन से संयुक्त हो जाते हैं। यही रक्त शरीर की कोशिकाओं में पहुँचता है, और उसके साथ संयुक्त आक्सीजन भी कोशिकाओं में पहुँच जाती है और वहाँ पहुंचकर ऊर्जा उत्पादन में सहायक होती है। यदि रक्त में आक्सीजन की कमी रहेगी तो यह क्रिया सम्यक रूप से नहीं होती जो दूसरी समस्याओं को जन्म देती है।

परिभाषा

ऑक्सीजन संतृप्ति 
हीमोग्लोबिन संतृप्ति वक्र
ऑक्सीजन संतृप्ति 
पल्स ऑक्सीमीटर

सन्दर्भ

Tags:

en:Hypoxemiaऑक्सीजनरक्तहीमोग्लोबिन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

हर हर महादेव (2022 फिल्म)भारत की पंचवर्षीय योजनाएँचौरी चौरा कांडभागवत पुराणमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)फाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनललोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीतमन्ना भाटियादेवों के देव... महादेवभारतेन्दु युगहृदयगोदान (उपन्यास)हेनरिक क्लासेनगुरुवारसम्भाजीचंद्रयान-3हिन्दी भाषा का इतिहासरासायनिक तत्वों की सूचीछत्तीसगढ़ के जिलेइंडियन प्रीमियर लीगनरेन्द्र मोदीरानी सती मन्दिरधातु (संस्कृत के क्रिया शब्द)विकिपीडियाग्रहशबरीशारीरिक शिक्षाडिम्पल यादवमहावीरत्र्यम्बकेश्वर मन्दिरसमावेशी शिक्षामैं प्रेम की दीवानी हूँनवरात्रओम शांति ओमकोलेस्टेरॉलपरिवारकैलास पर्वतकहो ना प्यार हैखो-खोभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यसत्तानिर्मला सीतारामन्भारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलबंगाल का विभाजन (1905)रामतारक मेहता का उल्टा चश्माभारत छोड़ो आन्दोलनअखण्ड भारतफिरोज़ गांधीभारत रत्‍नसूर्यअक्षांश रेखाएँशाह जहाँभारतीय राष्ट्रवादनाटकलियोनेल मेस्सीपर्यायवाचीविधान सभासती प्रथाशैक्षिक मनोविज्ञानआयतुल कुर्सीतिलक वर्मामुद्रा (करंसी)रानी की वावमहिलाजन गण मनधारा 294फ़तेहपुर सीकरीराज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीश्रीमद् रामायणजियो सिनेमादुबईअलाउद्दीन खिलजीमुलायम सिंह यादवछत्तीसगढ़उत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रमैं अटल हूँइस्लाम के पैग़म्बर🡆 More