ऋतुसंहार

ऋतुसंहार कालिदास का एक विख्यात काव्य है। ऋतुसंहार महाकवि कालिदास की प्रथम काव्यरचना मानी जाती है, जिसके छह सर्गो में ग्रीष्म से आरंभ कर वसंत तक की छह ऋतुओं का सुंदर प्रकृतिचित्रण प्रस्तुत किया गया है। ऋतुसंहार का कलाशिल्प महाकवि की अन्य कृतियों की तरह उदात्त न होने के कारण इसके कालिदास की कृति होने के विषय में संदेह किया जाता रहा है। मल्लिनाथ ने इस काव्य की टीका नहीं की है तथा अन्य किसी प्रसिद्ध टीकाकार की भी इसकी टीका नहीं मिलती है। जे.

नोबुल तथा प्रो॰ए.बी. कीथ ने अपने लेखों में ऋतुसंहार को कालिदास की ही प्रामाणिक एवं प्रथम रचना सिद्ध किया है।

ऋतुसंहार

'ऋतुसंहार' का शाब्दिक अर्थ है- ऋतुओं का संघात या समूह। इस खण्डकाव्य में कवि ने अपनी प्रिया को सबोधित कर छह ऋतुओं का छह सर्गों में सांगोपांग वर्णन किया है। प्रकृति के आलंबनपरक तथा उद्दीपनपरक दोनों तरह के रमणीय चित्र काव्य की वास्तविक आत्मा हैं। कवि ने ऋतु-चक्र का वर्णन ग्रीष्म से आरंभ कर प्रावृट् (वर्षा), शरद्, हेमन्तशिशिर ऋतुओं का क्रमशः दिग्दर्शन कराते हुए प्रकृति के सर्वव्यापी सौंदर्य माधुर्य एवं वैभव से सम्पन्न वसंत ऋतु के साथ इस कृति का समापन किया है। प्रत्येक ऋतु के संदर्भ में कवि ने न केवल संबंधित कालखंड के प्राकृतिक वैशिष्ट्य, विविध दृश्यों व छवियों का चित्रण किया गया है बल्कि हर ऋतु में प्रकृति-जगत् में होनेवाले परिवर्तनों व प्रतिक्रियाओं के युवक-युवतियों व प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्रणय-जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का भी रोमानी शैली में निरूपण व आकलन किया है। प्रकृति के प्रांगण में विहार करनेवाले विभिन्न पशु-पक्षियों तथा नानाविध वृक्षों, लताओं व फूलों को भी कवि भूला नहीं है। कवि भारत के प्राकृतिक वैभव तथा जीव-जन्तुओं के वैविध्य के साथ-साथ उनके स्वभाव व प्रवृत्तियों से भी पूर्णतः परिचित है। प्रत्येक सर्ग के अंतिम पद्य में कवि ने संबोधित ऋतु के अपने समस्त वैभव व सौंदर्यपूर्ण उपादानों के साथ सभी के लिए मंगलकारी होने का अभ्यर्थना की है।

ऋतुसंहार का सर्वप्रथम संपादन कलकत्ता से सन्‌ १७९२ में सर विलियम जोन्स ने किया था। सन्‌ १८४० में इसका एक अन्य संस्करण पी.फॉन बोलेन द्वारा लातीनी तथा जर्मन पद्यानुवाद सहित प्रकाशित किय गया था। १९०६ में निर्णयसागर प्रेस से यह रचना मणिराम की संस्कृत टीका के साथ छपी थी, जिसके अब तक अनेक संस्करण हो चुके हैं।

== इन्हें भी

देखें == 

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

उदात्तऋतुकालिदासग्रीष्म ऋतुमल्लिनाथवसंत

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

क़ुरआनउदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरणजातिनई दिल्लीजाटउर्फी जावेदलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीखाद्य प्रसंस्करणसौर मण्डलमृत सागरभारत की जनगणना २०११कार्ल मार्क्सहिमालयन्यूनतम मजदूरी अधिनियम, १९४८राशी खन्नाराजस्थान के जिलेपीयूष ग्रन्थिस्वच्छ भारत अभियानकबीरसीतापोषक तत्वसातवाहनचमारछठ पूजाअयोध्यामीरा बाईराजा राममोहन रायभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनसरस्वती देवीशारीरिक शिक्षापर्यावरणजलपाषाण युगकर्मचारी चयन आयोगअवनींद्र नाथ टैगोरभक्ति आन्दोलनभारतीय संविधान सभागाँजादयानन्द सरस्वती1857 के भारतीय विद्रोह के कारणमुम्बईहनुमानप्राणायामभारत का विभाजनभारत तिब्बत सीमा पुलिसअबुल फजलहोम रूल आन्दोलनलोक सभालोक प्रशासनस्वास्थ्य शिक्षापारिभाषिक शब्दावलीअखिल भारतीय मुस्लिम लीगबैंकशून्यपुराणटाइगर जिंदा हैदेव सूर्य मंदिरतंपनराज्य सभाअंकोरवाट मंदिरलालू प्रसाद यादवमहिला सशक्तीकरणदिल्ली सल्तनतभारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीस्कंदमातादैनिक भास्करकाव्यसूर्य देवताभाग 1 (भारत का संविधान)नारीवादमानव दाँतशाह जहाँनवीकरणीय संसाधनलोकसभा अध्यक्षअफ़ीमलिंक्डइनव्यक्तित्वतेजस्वी यादवमराठा साम्राज्य🡆 More