शीत ऋतु

शीत ऋतु अथवा शिशिर ऋतु वर्ष की एक ऋतु है, जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः निम्न रहता है।

शीत ऋतु
शीत ऋतु
शीतकालीन (अल्फोन मुचा, 18 9 6)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

साल की अन्य प्रमुख ऋतु हैं - गृष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, वसन्त ऋतुशीत ऋतु, भारत में यह नवम्बर से फरवरी तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है।

सन्दर्भ

वर्षा ऋतु की समाप्ति के पश्चात् शरद् ऋतु का आगमन होता है । पंचवटी में श्रीराम-लक्ष्मण से शरदागम का वर्णन करते हुए कहते हैं:

वर्षा विगत सरद रितु आई । लछिमन देखहू परम सुहाई ।। फूले कास सकल महि छाई । जनु बरसा कृत प्रगट बुढ़ाई ।।

आश्विन और कार्तिक शरद् ऋतु के दो मास होते हैं । इस ऋतु में सूर्य पिंगल और उष्ण होता है । आकाश निर्मल और कहीं-कहीं श्वेत वर्ण मेघ युक्त होता है । सरोवर कमलों सहित हंसों से शोभायमान होते हैं । सूखी भूमि चीटियों से भर जाती है ।

वर्षा काल में भूमिस्थ जल में अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ मिल जाते हैं । मल, मूत्र, कीट, कृमि उनका मल-मूत्र सब कुछ जल में आकर मिल जाता है । इसे निर्विष करने के लिए सूर्य की जीवाणु नाशक प्रखर किरणें, चन्द्रमा की अमृतमय किरणें और हवा आवश्यक है तथा यह सब शरद् ऋतु में प्राप्त होती है ।

शरद् ऋतु में रातें ठण्डी और सुहावनी हो जाती है । वन कुमुद और मालती के फूलों से सुशोभित होते हैं । अनगिनत तारों की चमक और चन्द्रमा की चांदनी से रात्रि का अन्धकार दूर हो जाता है । संसार ऐसा लगता है । मानों दूध के सागर में स्नान कर रहा हो ।

शरद् ऋतु के सुहावने मौसम में ऐसा कोई सरोवर नहीं है जिस में सुन्दर कमल न हों, ऐसा कोई पंकज नहीं है जिस पर भ्रमर नहीं बैठा हो, ऐसा कोई भौंरा नहीं है जो गूंज न रहा हो । ऐसी कोई भनभनाहट और पक्षियों का कलरव नहीं जो मन न हर रहा हो । कहने का तात्पर्य यह है कि शरद् ऋतु में कमल खिले हुए है, कमलों पर बैठे हुए भौरों की रसीली गूंज मनुष्यों के चित्त को चुरा रही हैं |

Tags:

ऋतु

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारतीय रेलभारतीय आम चुनाव, 2014आईसीसी क्रिकेट विश्व कपभारतीय राष्ट्रवादभीमराव आम्बेडकरभारतीय रुपयाप्रधानमंत्री आवास योजनाख़रबूज़ाआँगनवाडीअंग्रेज़ी भाषासंयुक्त व्यंजनअनुवाददेवों के देव... महादेवलाल क़िलाअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिराष्ट्रभाषामहाजनपदअभिनव मनोहरचुनावभारत के राष्ट्रपतिबुर्ज ख़लीफ़ासमर्थ रामदासपानीपत का तृतीय युद्धकेदारनाथ मन्दिरइन्दिरा गांधीवीर्यजय सिया रामजेक फ्रेजर-मैकगर्कशुक्रइतिहासविक्रमादित्यमिया खलीफ़ायज्ञोपवीतसर्पगन्धारिंकू सिंह (क्रिकेटर)जाटवरमाबाई आम्बेडकरचन्द्रशेखरजाने तू ... या जाने नाविश्व के सभी देशराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघवर-वरण (तिलक)उत्तर प्रदेश के ज़िलेश्रीरामरक्षास्तोत्रम्शब्दरंग दे बसंतीराजपूतयादववाल्मीकिचन्द्रमाभक्ति कालब्राह्मणउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रईरानसंगीतपाकिस्तानअलंकार (साहित्य)एकनाथ शिंदेभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनगंधमादन पर्वतसंस्कृत भाषातुलनात्मक राजनीतिआयुर्वेदपत्रकारितामायावतीउदित नारायणरामायण (टीवी धारावाहिक)आम्रपाली दुबेगूगलसुभद्रा कुमारी चौहानसंदीप वारियरबिहारी (साहित्यकार)हैदराबादहिन्दू विवाहराजधानीअरावलीमध्य प्रदेश के ज़िलेविद्यालय🡆 More