इस्तिखारा की नमाज़

इस्तिखारा की नमाज़ (इंग्लिश: Salat al Istikharah, उर्दू: استخارہ) मुसलमानों द्वारा किसी मुद्दे पर अल्लाह से मार्गदर्शन के लिए पढ़ी जाने वाली नमाज़ है। सोने से पहले नमाज़ के बाद दुआ(वंदना) पढ़ी जाती है। सुबह उठने पर जिस बात का दिल करे उसे अल्लाह का मशवरा मान लिया जाता है। हदीस में बताया गया तरीक़ा: जब तुम में से कोई एक शख़्स काम करना चाहे तो वो फ़र्ज़ के इलावा दो रकात अदा कर के ये दुआ पढ़े: अनुवाद: ए अल्लाह में मैं तेरे इलम की मदद से ख़ैर मांगता हूँ और तुझसे ही तेरी क़ुदरत के ज़रीया क़ुदरत तलब करता हूँ और मैं तुझसे तेरा फ़ज़ल अज़ीम मांगता हूँ, यक़ीनन तो हर चीज़ पर क़ादिर है और में किसी चीज़ पर क़ादिर नहीं, तू जानता है और में नहीं जानता और तू तमाम ग़ैबों का इलम रखने वाला है, अल्लाह अगर तू जानता है कि ये काम जिसका मैं इरादा रखता हूँ मेरे लिए मेरे दीन और मेरी ज़िंदगी और मेरे अंजाम-कार के लिहाज़ से बेहतर है तो उसे मेरे मुक़द्दर में कर और आसान कर दे, फिर इस में मेरे लिए बरकत अता फ़र्मा और अगर तेरे इलम में ये काम मेरे लिए और मेरे दीन और मेरी ज़िंदगी और मेरे अंजाम-कार के लिहाज़ से बुरा है तो इस काम को मुझसे और मुझे इस से फेर दे और मेरे लिए भलाई मुहय्या कर जहां भी हो, फिर मुझे उस के साथ राज़ी कर दे।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

अल्लाहनमाज़रकातहदीस

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मदर टेरेसाकलानिधि मारनज्वालामुखीदिनेश लाल यादवहोलीमिथुन चक्रवर्तीहड़प्पाभारत का विभाजनरामेश्वरम तीर्थकुंडली भाग्यसूर्यतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरमहामृत्युञ्जय मन्त्रनक्षत्रप्रधानमंत्री आवास योजनाआदिवासी (भारतीय)वरुण गांधीक्रिया (व्याकरण)खो-खोभारत के राष्ट्रपतितराइन का युद्धआदि शंकराचार्यभारत के चार धामभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनमुलायम सिंह यादवछंदखोसला का घोसलानवीन जिन्दलरघुराज प्रताप सिंहमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)भारत के मुख्य न्यायाधीशबिहार जाति आधारित गणना 2023मुख्तार अंसारीबौद्ध धर्ममहुआअयोध्याराजस्थान दिवसशुक्रशनि (ज्योतिष)प्रयागराजचोल राजवंशनीम करौली बाबाशिव की आरतीमुकेश कुमारईद उल-फ़ित्रराज्य सभासीआईडी (धारावाहिक)क्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीपृथ्वीपर्यावरणप्रेमानंद महाराजवायु प्रदूषणप्रवर्तन निदेशालयसंधि (व्याकरण)यीशुकेन्द्र-शासित प्रदेशराजनीतिगोविन्दाराधारंग दे बसंतीवैष्णो देवीमोहम्मद शहाबुद्दीन (राजनेता)रामविलास पासवानवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरसट्टाभारतेन्दु युगपारिभाषिक शब्दावलीकारीला माता मदिंर अशोकनगरएडोल्फ़ हिटलरए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहम आपके हैं कौनशाहरुख़ ख़ानएल्विश यादवइस्लाम के पैग़म्बरचन्द्रगुप्त मौर्यमध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्रियों की सूचीमुंबई इंडियंससंस्कृति🡆 More