अत्रि: महर्षि

अत्रि (वैदिक ऋषि) ब्रम्हा जी के मानस पुत्रों में से एक थे। चन्द्रमा, दत्तात्रेय और दुर्वासा ये तीन पुत्र थे। इन्हें अग्नि, इन्द्र और सनातन संस्कृति के अन्य वैदिक देवताओं के लिए बड़ी संख्या में भजन लिखने का श्रेय दिया जाता है। अत्रि सनातन परंम्परा में सप्तर्षि (सात महान वैदिक ऋषियों) में से एक है, और सबसे अधिक ऋग्वेद: में इनका उल्लेख है। अयोध्या नरेश श्रीराम अपने वनवास काल में भार्या सीता तथा बन्धु लक्ष्मण के संग अत्रि ऋषि के चित्रकूट आश्रम में आए थे। अत्रि ऋषि सती अनुसुईया के पति थे। सती अनुसुईया सोलह सतियों में से एक थीं। जिन्होंने अपने तपोबल से ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश को बालक रूप में परिवर्तित कर दिया था।पुराणों में वर्णित है कि इन्हीं तीनों देवों ने माता अनुसुईया से वरदान प्राप्त किया था, कि हम आपके पुत्र रूप में आपके गर्भ से जन्म लेंगे ।

अत्रि
अत्रि: महर्षि
राम अटली के हर्मिटेज का दौरा करते हैं।
जीवनसाथी अनुसूया
बच्चे महर्षि दतात्रेय ( विष्णु के अवतार) , महर्षि दुर्वासा ( शिव के अवतार) और चंद्रदेव ( ब्रह्मा के अवतार )

यही तीनों चन्द्रमा (ब्रम्हा) दत्तात्रेय (विष्णु) और दुर्वासा (शिव) के अवतार हैं। यह भी धारणा है कि ऋषि अत्रि ने अंजुली में जल भरकर सागर को सोख लिया था फिर सागर ने याचना की कि हे! ऋषिवर् मुझमें निवास करने वाले समस्त जीव-जन्तु एवं पशु-पक्षी जल के बिना प्यास से मारे जाएंगे अतः मैं आपसे यह विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे जलाजल कर दें। तब ऋषि अत्रि प्रसन्न हुए और उन्होंने मूत्रमार्ग से सागर को मुक्त कर दिया । माना जाता है तब से ही सागर का जल खारा हो गया ।

सन्दर्भ

सप्तर्षि तारामंडल में भी अत्रि ऋषि का नाम आता है ।जैसे- मरीचि, वशिष्ठ, श्रृंगीरस, अत्रि, रितु, पुलस्त्य, पुल्ह।

Tags:

अग्निइन्द्रऋषिदेवताविकिपीडिया:उद्धरण आवश्यकवैदिक धर्मसप्तर्षिहिन्दू

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

रोनी तालुकदारसारस (पक्षी)लिंक्डइनपत्रकारिताकोठारी आयोगगोपाल कृष्ण गोखलेसामाजीकरणमुख्य न्यायधीश (भारत)महेंद्र सिंह धोनीआदि शंकराचार्यहिन्दीमदारगुड़हलक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीख़रीफ़ की फ़सलकेन्द्र-शासित प्रदेशराज बब्बरतू झूठी मैं मक्कारमानव दाँतसिंधु घाटी सभ्यताखो-खोआधार कार्डपृथ्वी सम्मेलनधर्मआइन-ए-अकबरीमार्क्सवादजातिकाकभुशुण्डिदेव सूर्य मंदिरविधिमारवाड़ीराम मंदिर, अयोध्याप्यार किया तो डरना क्या (1998 फ़िल्म)प्लेटोगोवारमज़ानगुप्त राजवंशभारत के उच्च न्यायालयों की सूचीअजीत डोभालगुर्जरजलविद्युत ऊर्जाविवाहअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूहवेदव्यासपृथ्वी का इतिहासउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरचाणक्यकामायनीभारत के उपराष्ट्रपतिज़ुबिन नौटियालउत्तर प्रदेश के ज़िलेस्वास्थ्य शिक्षाजयपुरबौद्ध दर्शनवायु प्रदूषणमनोविज्ञानस्टैच्यू ऑफ यूनिटीहरे कृष्ण (मंत्र)फूलन देवीदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठननारीवादगोविंदा नाम मेराईस्ट इण्डिया कम्पनीयकृतचाणक्यनीतिवृन्दावनअलाउद्दीन खिलजीशून्यदशरथ माँझीकाव्यहिमाचल प्रदेशसूचना का अधिकार अधिनियम, २००५योनिगूगल इमेज लेबलरलाल सिंह चड्ढाजवाहरलाल नेहरूअंतरराष्ट्रीय संबंध सिद्धांतमध्यकालीन भारत🡆 More